कानपुर: एसएनके पान मसाला ग्रुप के मालिक और निदेशक गिरफ्तार, बड़े पैमाने पर GST चोरी का आरोप
मेरठ कमिश्नरेट की डीजीजीएसटीआई की टीम (DGGSTI of Meerut Commissionerate) ने बड़े कारोबारी और एसएनके पान मसाला (SNK Pan Masala Group) के मालिक नवीन कुरेले और निदेशक अविनाश मोदी को गिरफ्तार कर लिया. यह मामला करीब 50 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी से जुड़ा बताया जा रहा है.
श्याम तिवारी/कानपुर: मेरठ कमिश्नरेट की डीजीजीएसटीआई की टीम (DGGSTI of Meerut Commissionerate) ने बड़े कारोबारी और एसएनके पान मसाला (SNK Pan Masala Group) के मालिक नवीन कुरेले और निदेशक अविनाश मोदी को गिरफ्तार कर लिया. यह मामला करीब 50 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी से जुड़ा बताया जा रहा है. इन दोनों को जीएसटी की धारा 132 के तहत गिरफ्तार किया गया है.
जीएसटी (GST) लागू होने के बाद किसी बड़े कारोबारी की शहर में पहली गिरफ्तारी बताई जा रही है. सोमवार को कानपुर समेत प्रदेश के 15 शहरों में डीजी जीएसटीआई की टीम ने छापे मारे थे.
शोध: गंगाजल हो सकता है कोरोना का सबसे सस्ता इलाज, 'बैक्टिरियोफेज' बैक्टीरिया पर रिसर्च जारी
बड़े पैमाने पर जीएसटी चोरी
यह अभियान पिछले दिनों दिल्ली की कंपनी फ्लैक्स में हुई छापेमारी के बाद चलाया गया. वहां से टीम को बिना बिल के पैकेजिंग मैटेरियल की सप्लाई के सबूत मिले थे, जिसके बाद एसएनके सहित कई पान मसाला फैक्टरियों में धावा बोला गया.
देशभर में बिक रहे पान मसाला कंपनी को कच्चे माल की अधिकांश आपूर्ति यू फ्लेक्स कंपनी करती है. जीएसटी की खुफिया विंग ने यू फ्लेक्स द्वारा सप्लाई किए गए प्लास्टिक पैकिंग मैटेरियल का मिलान जब पान मसाला कंपनियों के बही खातों से किया तो खुलासा हुआ कि इनपुट और आउटपुट में भारी अंतर है. जिसके बाद टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
रामपुर: सीतापुर से हरियाणा जा रही निजी बस खाई में पलटी, कई लोग घायल, अस्पताल में भर्ती
गिरफ्तारी से बचने के लिए बनाया बहाना
गिरफ्तारी के बाद दोनों ने पुलिस को चकमा देने की कोशिश की थी. उन्होंने अपनी बीमारी का बहाना बनाया लेकिन अस्पताल में यह साफ हो गया कि दोनों ही बीमार नहीं है. जिसके बाद उन्हें काकादेव थाने में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है. जीएसटी की टीम दोनों को अपने साथ मेरठ ले जाएगी. इससे पहले उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.
आयकर विभाग ने मारा था छापा
एसएनके पान मसाला समूह (SNK Pan Masala Group) पर पिछले दिनों ही आयकर विभाग ने छापेमारी की थी. इस छापे में रीयल एस्टेट कारोबार भी आ गया था. इस छापे में भी करीब 400 करोड़ रुपये की ऐसी अघोषित धनराशि का पता चला था जो मुखौटा कंपनियों के जरिए कारोबार में लाई गई थीं.
नोएडा में LAVA के बाहर सैकड़ों कर्मचारियों का प्रदर्शन, कंपनी पर लगाया शोषण का आरोप
स्टेज पर दूल्हे के दोस्त ने दिया दुल्हन को तोहफा, गिफ्ट देख भाभी का चेहरा हो गया शर्म से लाल
WATCH LIVE TV