ED Raid in Kanpur: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के केस में मुंबई से कानपुर तक पड़े छापे, सिंगापुर कनेक्शन निकला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2536332

ED Raid in Kanpur: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के केस में मुंबई से कानपुर तक पड़े छापे, सिंगापुर कनेक्शन निकला

Kanpur News: कानपुर में प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में श्याम नगर इलाके में छापेमारी की. यह छापेमारी अरविंद श्रीवास्तव के घर पर की गई, जो राज कुंद्रा प्रोडक्शन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. आइए जानते हैं पूरा मामला  

 

ED Raid in Kanpur, Shilpa Shetty husband Raj Kundra

Kanpur News: प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर, गोरखपुर और कुशीनगर में बड़े पैमाने पर छापेमारी की. यह कार्रवाई बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और व्यवसायी राज कुंद्रा के खिलाफ पोर्नोग्राफी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच के तहत की गई.

कानपुर में छापेमारी
कानपुर में ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में श्याम नगर इलाके में छापेमारी की. यह छापेमारी अरविंद श्रीवास्तव के घर पर की गई, जो राज कुंद्रा प्रोडक्शन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. अरविंद श्रीवास्तव, जो IIT कानपुर से इंजीनियरिंग के बाद विदेश में नौकरी कर रहा था, अपनी पत्नी हर्षिता श्रीवास्तव के साथ सिंगापुर में रहकर राज कुंद्रा प्रोडक्शन का काम संभालता था.यह मामला 2021 में मुंबई पुलिस द्वारा दर्ज किया गया था, जिसकी जांच अब ED कर रही है. ED को शक है कि इस प्रोडक्शन के जरिए बड़ी मनी लॉन्ड्रिंग की गई है. इस केस में ED ने कई सबूत जुटाए हैं और जांच जारी है. 

गोरखपुर और कुशीनगर में कार्रवाई
गोरखपुर और कुशीनगर में भी ईडी ने छापेमारी की. कुशीनगर के पडरौना में एक सॉफ्टवेयर कंपनी से जुड़े श्रीवास्तव परिवार के घर छापा मारा गया। यहां से एक युवक को हिरासत में लिया गया है.

पोर्नोग्राफी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच
ईडी का यह कदम 2021 में मुंबई पुलिस द्वारा दर्ज पोर्नोग्राफी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले से जुड़ा है. इस मामले में आरोप है कि मोबाइल ऐप्स के जरिए अश्लील सामग्री बनाई और प्रसारित की जाती थी.

गोरखपुर से गिरफ्तारी
गोरखपुर में ईडी की टीम ने एक युवक को गिरफ्तार कर जांच तेज कर दी है. बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई राज कुंद्रा के नेटवर्क को तोड़ने और उनसे जुड़े लेनदेन का खुलासा करने के उद्देश्य से की गई है.

कंगना रनौत पर राष्ट्रद्रोह का वाद,12 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई
फिल्म अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत के खिलाफ राष्ट्रद्रोह के मामले में गुरुवार को स्पेशल कोर्ट एमपी-एमएलए, लखनऊ में सुनवाई हुई. कोर्ट ने नोटिस डिलीवर होने की पुष्टि की, लेकिन कंगना रनौत न तो स्वयं हाजिर हुईं और न ही उनकी ओर से कोई प्रतिनिधि उपस्थित हुआ. स्पेशल कोर्ट के जज अनुज कुमार सिंह ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 12 दिसंबर की तारीख तय की है. यह वाद राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा द्वारा दायर किया गया है.

क्या है मामला?
कंगना रनौत पर आरोप है कि उन्होंने 26 अगस्त को टीवी चैनलों पर दिए साक्षात्कार में किसानों पर अपमानजनक टिप्पणी की। इसके अतिरिक्त, 16 नवंबर 2021 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अहिंसात्मक सिद्धांतों का मजाक उड़ाया था। यह वाद इन्हीं बयानों के आधार पर दर्ज किया गया है.

कोर्ट ने क्या कहा?
कोर्ट ने बताया कि नोटिस कंगना रनौत के दोनों पते पर डिलीवर हो चुके हैं। अब 12 दिसंबर को सुनवाई में कंगना को उपस्थित होना होगा. यह मामला कंगना रनौत के विवादित बयानों और उनके प्रभाव को लेकर एक महत्वपूर्ण कानूनी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है.

इसे भी पढे़: GST Raid: यूपी में नामी स्टील कंपनियों के ठिकानों पर रात में छापेमारी, कानपुर के बड़े कारोबारी के हैं कारखाने

IIT Kanpur News: लड़ाकू विमान-ड्रोन छोड़ो... जवानों को भी न पकड़ पाएगा दुश्मन का रडार, IIT कानपुर ने बनाया अनोखा सिस्टम

 

 

Trending news