जयमाला पहनाते समय स्‍टेज पर गिरा, सुबह दुल्‍हन की सहेलियों से की बतमीजी, फतेहपुर में दूल्‍हे ने किया कांड
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2763587

जयमाला पहनाते समय स्‍टेज पर गिरा, सुबह दुल्‍हन की सहेलियों से की बतमीजी, फतेहपुर में दूल्‍हे ने किया कांड

Fatehpur News: फतेहपुर के जहानाबाद क्षेत्र में बीते दिनों एक बारात आई थी. द्वार पूजा के दौरान दूल्‍हे की हरकते देख लड़की के घर वाले दंग रह गए. दुल्‍हन को जयमाला डालते समय दूल्‍हा स्‍टेज पर गिर गया. 

सांकेतिक तस्‍वीर
सांकेतिक तस्‍वीर

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में वरमाला डालते समय दूल्‍हा जमीन पर गिर गया. इसके बाद दुल्‍हन ने शादी से इनकार कर दिया. बाराती और घराती दुल्‍हन को मनाते रहे लेकिन दुल्‍हन शादी को तैयार नहीं हुई. इसके बाद शराबी दूल्‍हे को बिना दुल्‍हन लिए वापस लौटना पड़ा. शराबी दूल्‍हे को दुल्‍हन का हड़काने का वीडियो भी वायरल हो रहा है. 

यह है पूरा मामला 
दरअसल, जहानाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में बारात आई थी. दूल्हा मोहित कुमार गाजे बाजे के साथ बारात लेकर बड़े धूमधाम से लड़की के घर पहुंचा. लड़की वालों ने बारातियों का नाश्ता पानी देकर स्वागत किया. इसी बीच दूल्हे ने अपने दोस्तों के साथ जमकर शराब पार्टी की. दूल्‍हा लड़खड़ाते हुए डीजे में डांस करते जयमाला कार्यक्रम स्‍थल तक पहुंचा. 

जयमाला डालने से पहले स्‍टेज पर गिरा दूल्‍हा 
इस दौरान स्‍टेज पर दुल्‍हन को जयमाला पहनाने से पहले शराब के नशे में टुन्‍न दूल्‍हा जमीन पर गिर गया. जैसे-तैसे रिश्तेदारों ने बात बनाई और गर्मी में बेहोसी का बहाना बनाया. जयमाल कार्यक्रम किसी तरह संपन्‍न हो गया, लेकिन सुबह पांव पूजन के दौरान दोबारा दूल्हा शराब के नशे में पहुंचा और दुल्हन सहित उसकी सहेलियों से बत्तमीजी करने लगा. इससे दुल्हन चिल्लाकर बोली नहीं करनी मुझे शराबी दूल्हे से शादी, भाग जाओ नहीं चप्पलों से करूंगी स्वागत.

दुल्‍हन ने बारात वापस ले जाने को कहा
लड़की के पिता सहित रिश्तेदारों ने शराबी दूल्हे की हरकतों को देखकर वर पक्ष के पिता को बारात वापस ले जाने को कहा. तब दूल्हे पक्ष के रिश्तेदारों ने बात को खत्म कर आगे की रश्म करने के लिए कहा, लेकिन फिर दोनों पक्षों में पंचायत हुई. कई घंटे पंचायत चली लेकिन बात नहीं बन सकी. इसके बाद लड़की के पिता और लड़की ने बारात का खर्चा और दहेज वापस करने की बात कहकर दूल्‍हे को घर भेज दिया. 

यह भी पढ़ें : मेहंदी रची हथेलियों से सजी थी दुल्हन, डोली की जगह उठी अर्थी, सन्न रह गए नाचते-गाते बाराती

यह भी पढ़ें :  जल्लाद बनी जेठानी ने देवरानी की काटी जीभ, खौफनाक कांड में बेटी ने भी दिया साथ, वजह जानकर दंग रह गए लोग

Trending news

;