Kanpur News: कानपुर में बरसों से अटके रिंग रोड का रास्ता साफ, मंधना में फ्लाईओवर से खत्म होगा महाजाम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1950816

Kanpur News: कानपुर में बरसों से अटके रिंग रोड का रास्ता साफ, मंधना में फ्लाईओवर से खत्म होगा महाजाम

बरसों से अटके कानपुर रिंग रोड की राह में फंस रहा रोड़ा अब हट गया है. आपको बता दें कि कानपुर में चार पैकेज में बनने वाले रिंग रोड के तीन पैकेज का टेंडर फाइनल हो गया है, और दिवाली के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा.

Kanpur News: कानपुर में बरसों से अटके रिंग रोड का रास्ता साफ, मंधना में फ्लाईओवर से खत्म होगा महाजाम

Kanpur Flyover : बरसों से अटके कानपुर रिंग रोड की राह में फंस रहा रोड़ा अब हट गया है. आपको बता दें कि कानपुर में चार पैकेज में बनने वाले रिंग रोड के तीन पैकेज का टेंडर फाइनल हो गया है, और दिवाली के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तीनों पैकेज के निर्माण पर 1807 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. पहले चरण में मंधना-सचेंडी के बीच 23.250 किलोमीटर का कार्य शुरू होगा. इस योजना में लगभग 757 रुपये खर्च होंगे. इसके आलावा जीटी रोड के एलीवेटेड फ्लाईओवर और रेलवे ट्रैक के ऊपर से होते हुए मंधना में करीब 50 फुट ऊंचा फ्लाईओवर बनेगा. 

कानपुर में यातायात का दबाव कम करने के लिए प्राधिकरण ने खाका तैयार कर लिया है. दिवाली के बाद दो पैकेज पर काम शुरू कर दिया जाएगा. रिंग रोड बनने से कानपुर में लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिल जाएगी, तो दूसरी तरह यातायात का दबाव बहुत ही कम हो जाएगा. मंधना में करीब 50 फुट ऊंचा फ्लाईओवर बनने से उन्नाव, रायबरेली, कानपुर देहात, औरैया से लेकर झांसी तक कनेक्टिविटी पहले से भी ज्यादा सुगम हो जाएगी. रिंग रोड के जरिये कानपुर-प्रयागराज हाईवे और लखनऊ एक्सप्रेसवे को एयरपोर्ट से सीधे कनेक्टिविटी भी दी जाएगी.

इनको मिला टेंडर 
कानपुर रिंग रोड का निर्माण चार पैकेजों में होगा. इनमें से तीन पैकेज के निर्माण का टेंडर हिलवेज कंस्ट्रक्शन को मिला है. पहला पैकेज सचेंडी से मंधना 23.3 किलोमीटर का है, जिसपर 647 करोड़ रुपये खर्च होंगे. तीसरा पैकेज रमईपुर से आटा गांव का 19.2 किलोमीटर का है, जिसपर 613 करोड़ खर्च होंगे. चौथा पैकेज 24.5 किलोमीटर का सचेंडी से मधगांव का होगा, जिसपर 547 करोड़ का खर्च आएगा. 

Trending news