युवती को सांप से कटवाया, पैरों में चुभोई सुई, जालिम सिपाही ने युवती के साथ कीं बर्बरता की सारी हदें पार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2693275

युवती को सांप से कटवाया, पैरों में चुभोई सुई, जालिम सिपाही ने युवती के साथ कीं बर्बरता की सारी हदें पार

Kanpur News: सपेरे बुलवाकर सांप से कटवाना, रेप, गर्भपात और जान से मारने की धमकी.. सिपाही के जुल्म से पीड़ित युवती ने बर्बरता की ऐसी कहानी सुनाई कि हर कोई हैरान रह गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI

Kanpur News (प्रवीण पांडेय): कानपुर में एक युवती को प्रताड़ित करने की सारी सीमायें पुलिस सिपाही ने पार कर दी. आरोपी युवक ने उसके साथ रेप किया, फिर शादी करने का झांसा दिया, गर्भपात तक कराया. इतना ही नहीं पीड़िता को सांप से कटवाया और पैरों में सुई चुभो दी. अपने साथ हुई इस बर्बरता की शिकायत पीड़िता ने पुलिस से की है. तहरीर पर आरोपी सिपाही के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

क्या है पूरा मामला?
रेउना थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती के मुताबिक सितम्बर 2020 में वो शौच के लिए निकली थी. वापस लौटते समय गांव का अनुज कुमार उसे जबरन अपने घर ले गया. वहां पर उसने युवती से रेप किया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अनुज ने पीड़िता को शादी का झांसा दिया और किसी से घटना के बारे में न बताने को कहा. आरोपी ने धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो पीड़िता और उसके पिता को जान से मार देगा. आरोपी अनुज कुमार सिपाही है और वर्तमान में अयोध्या में पोस्टेड है.

पीड़िता का कराया गर्भपात
लोकलाज के डर से पीड़िता ने किसी को घटना की जानकारी नहीं दी इसी दौरान पीड़िता गर्भवती हो गई. उसके मुताबिक तब आरोपी अनुज ने 6 नवम्बर 2023 को अपने दोस्त सूरज निवासी शीतलपुर गांव में छोड़ दिया. वहां पर 8 नवम्बर 2023 को गर्भपात कराने के बाद दोनों पीड़िता को उसके घर छोड़ गए. गर्भपात के दौरान खून की कमी होने के कारण पीड़िता ने मां को पूरी घटना की जानकारी दी.

शादी का झांसा देकर करता रहा रेप
पीड़िता के मुताबिक अनुज की पुलिस में नौकरी लगने के बाद उसने शादी करने से इंकार कर दिया. मगर सामाजिक दबाव के चलते जंगलेश्वर मंदिर नगेलिनपुर में लिखित समझौता कर शादी की गई. साथ ही आश्वासन दिया कि जल्द ही वो सामाजिक शादी भी करेगा. पीड़िता के मुताबिक इसके बाद आरोपी ने अपनी बहन के घर पर उसे छोड़ दिया. इसके बाद 9 जनवरी 2023 से 23 मई 2023 तक पीड़िता से रेप करता रहा.

सपेरे बुलवाकर पैरों में कटवाया, सुई चुभोई
पीड़िता के मुताबिक जब उसने सामाजिक शादी का दबाव बनाया तो अनुज ने 19 फरवरी 2025 को अपने घर में उसका रेप किया. इसके बाद दो सपेरे बुलवाए और सांप से पीड़िता के पैरों पर कटवा दिया. इसके साथ सुई चुभा दी. पीड़िता के मुताबिक उसके पैरों में इससे इनफेक्शन हो गया. हालत बिगड़ी और वो चार दिन आईसीयू में रही.

क्या बोले एडीसीपी साउथ?
एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि मामले में पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. सिपाही की रिपोर्ट बनाकर आयोध्या भेजी जाएगी. उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Saurabh Murder Case: ड्रग्स, सेक्स और सट्टेबाजी... सौरभ लंदन से भेजता था मोटी सैलरी, मुस्कान-साहिल की अय्याशी के खुले राज

Meerut Murder Case: जेल में नशे के बिना तड़प रहे साहिल और मुस्कान, पति की हत्यारिन ने मांगा सरकारी वकील

 

Trending news

;