Kanpur News: मुझे मेरी बीवी से बचाओ... दबंग बीवी से परेशान दरोगा की पुलिस कमिश्नर से गुहार.. पत्नी ने पहले ही तीन शादियां कीं
Kanpur Hindi News: कानपुर में तैनात दरोगा और उनकी पत्नी के बीच विवाद का मामला तूल पकड़ चुका है. पत्नी ने पति पर मानसिक प्रताड़ना और धन हड़पने के गंभीर आरोप लगाए हैं, जबकि दरोगा ने पत्नी को ब्लैकमेलर बताते हुए कई सबूत पेश किए हैं. मामले में पुलिस कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए हैं. आइए आपको बताते हैं पूरा मामला विस्तार से
Kanpur News/प्रवीन पांडेय: कानपुर में पुलिस विभाग के एक दरोगा और उसकी पत्नी के बीच विवाद ने सनसनी फैला दी है. दरोगा आदित्य कुमार लोचव ने अपनी पत्नी दिव्यांशी चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं, पत्नी दिव्यांशी ने पति पर प्रताड़ना और रुपये हड़पने के आरोप लगाकर पुलिस कमिश्नर कार्यालय में हाई-वोल्टेज ड्रामा किया.
दिव्यांशी का आरोप
दिव्यांशी ने 25 नवंबर को पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचकर अपने पति दरोगा आदित्य पर मानसिक प्रताड़ना और 14.5 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया. उसने यह भी कहा कि आदित्य सोशल मीडिया के जरिए लड़कियों को फंसाकर उनका शोषण करता है और फिर उन्हें ब्लैकमेल करता है.
आदित्य का पक्ष
दरोगा आदित्य ने अपनी पत्नी को ही लुटेरी बताते हुए कहा कि दिव्यांशी के कई बैंक खातों में करोड़ों रुपये का लेनदेन हुआ है. उसने दावा किया कि दिव्यांशी ने पहले भी तीन शादियां की हैं और अपने पहले पतियों और कुछ बैंक मैनेजरों के खिलाफ झूठे केस दर्ज कराए हैं.
आदित्य के अनुसार, शादी के बाद दिव्यांशी बीएड और सीटेट की तैयारी का बहाना बनाकर ससुराल में रुकने से बचती थी. जब भी वह घर आती, अपने फोन से सभी यूपीआई ऐप्स डिलीट कर देती. चार महीने बाद आदित्य ने दिव्यांशी का फोन जांचा, तो उसमें 10 से ज्यादा खातों में करोड़ों का ट्रांजेक्शन देखकर वह दंग रह गए.
दिव्यांशी की शादी का इतिहास
दरोगा आदित्य ने बताया कि ई-कोर्ट एप के जरिए पता चला कि दिव्यांशी ने पहले मेरठ के थाना पल्लवपुर में दरोगा प्रेमराज पुष्कर और उसके भाई पर रेप और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था. लेकिन, कोर्ट में बयान देते समय उसने कहा कि प्रेमराज से उसने 2019 में प्रेम विवाह किया था.
जांच के आदेश
दिव्यांशी की शिकायत और आदित्य द्वारा पेश किए गए सबूतों के बाद, पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. यह जांच एडीसीपी अमिता सिंह कर रही हैं. शुरुआती जांच में आदित्य के पक्ष में कई साक्ष्य मिले हैं, जबकि दिव्यांशी पर ब्लैकमेलिंग के आरोप की पुष्टि होती दिख रही है.
आदित्य की पारिवारिक पृष्ठभूमि
बुलंदशहर के बीबीनगर के रहने वाले आदित्य कुमार लोचव 2019 बैच के सब-इंस्पेक्टर हैं. उनके पिता किसान थे और मां गृहिणी हैं. दोनों का कैंसर से निधन हो चुका है. आदित्य का एक भाई है.
शादी और विवाद
मेरठ में मवाना थाने के पास रहने वाली दिव्यांशी से फरवरी 2024 में आदित्य की शादी हुई थी. रिश्ते में ताऊ लगने वाले व्यक्ति ने यह रिश्ता सुझाया था. शादी में स्कॉर्पियो कार और लाखों के जेवर दहेज में दिए गए थे. लेकिन शादी के कुछ ही महीनों बाद, यह रिश्ता विवादों में घिर गया.
इसे भी पढे़: ED Raid in Kanpur: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के केस में मुंबई से कानपुर तक पड़े छापे, सिंगापुर कनेक्शन निकला