Trending Photos
Jalaun News: जालौन जिले के माधौगढ़ ब्लॉक में गोपालपुरा से कुरतला गांव तक पक्की सड़क निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. इस सड़क की लंबे समय से मांग कर रहे ग्रामीणों के लिए यह एक बड़ी राहत की खबर है. करीब तीन किलोमीटर लंबी इस सड़क के लिए सरकार ने 2.27 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए हैं और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा.
ग्रामीणों की दशकों पुरानी मांग पूरी
कुरतला गांव के लिए अब तक कोई पक्की सड़क नहीं थी, जिससे गांव तक पहुंचने के लिए ग्रामीणों को जंगलों और कच्चे रास्तों से गुजरना पड़ता था. खासकर बरसात के दिनों में यह रास्ता पूरी तरह से खराब हो जाता था. भदइया नाले और पहुज नदी में पानी भर जाने से लोगों का गांव से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता था. एंबुलेंस भी गांव तक नहीं पहुंच पाती थी, जिससे बीमार व्यक्तियों को चारपाई पर लिटाकर कस्बे तक ले जाना पड़ता था.
विधायक के प्रयास से मिली मंजूरी
विधायक मूलचंद निरंजन ने इस सड़क की मांग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. इसके बाद सरकार ने लोक निर्माण विभाग को 2.27 करोड़ रुपये जारी कर दिए. इस सड़क की चौड़ाई तीन मीटर होगी और निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा.
10 गांवों को मिलेगा फायदा
इस सड़क के बनने से कुरतला, गोपालपुरा, माधौगढ़, बिजौली, महुआ, टहरौली, सिसोरा, बड़ागांव, गुरेरा और कठोरा सहित करीब 10 गांवों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा. ग्रामीणों को अब बाजार, स्कूल, अस्पताल और अन्य जरूरी स्थानों तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी.
यह सड़क सिर्फ गांव के लोगों के लिए राहत नहीं बल्कि क्षेत्र के विकास में भी एक अहम कदम साबित होगी.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !