कानपुर: असलहों के दम पर GST टीम से ट्रक छुड़ा कर ले गया सुपारी माफिया, जमकर काटा बवाल
Advertisement

कानपुर: असलहों के दम पर GST टीम से ट्रक छुड़ा कर ले गया सुपारी माफिया, जमकर काटा बवाल

टीम ने कल्याणपुर थाने में सुपारी माफिया लाल जी सहित छह लोगों पर मामला दर्ज कराया है.

कानपुर: असलहों के दम पर GST टीम से ट्रक छुड़ा कर ले गया सुपारी माफिया, जमकर काटा बवाल

श्याम तिवारी/कानपुर: GST टीम ने कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर सुपारी लदे ट्रक को पकड़ा. टैक्स चोरी की पुष्टि होने पर टीम ट्रक को कानपुर मुख्यालय ला रही थी. तभी सुपारी माफिया ने अपने साथियों के साथ असलहों के दमकर ट्रक छुड़ा लिया और फरार हो गए. आरोप है कि इस दौरान सुपाड़ी माफिया लाल जी शुक्ला ने टीम के साथ गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी. 

क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि कॉमर्स टैक्स डिपार्टमेंट कानपुर में तैनात असिस्टेंट कमिश्नर प्रदीप सिंह भुनेश्वर को सूचना मिली थी कि नागपुर से एक ट्रक सुपारी लेकर कानपुर आ रही है. इसी ट्रक को पकड़ने के लिए वह कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर तैनात थे. ट्रक चालक ने कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पास एक ढाबे में ट्रक लाकर खड़ा कर दिया. GST टीम ने कागज नही दिखाने पर दो सिपाहियों को ट्रक पर बैठा चालक को कानपुर चलने को कहा. ट्रक चालक ने अचानक ट्रक को बिंदकी की ओर मोड़ दिया. 

Viral Video: ताई को मनाने लिए ताऊ ने किया ऐसा डांस, जिसने देखा फैन हो गया!

6 लोगों पर दर्ज हुआ मामला
जहां दो कारों में सवार आधा दर्जन लोगों ने ओवरटेक कर अपनी कार को ट्रक के सामने लगाकर रोक लिया. जिसके बाद उन्होंने जमकर बवाल किया. उन्होंने सबसे पहले ट्रक में मौजूद दोनों सिपाहियों को नीचे उतारा. असलहे दिखा कर गाली-गलौज की और ट्रक साथ लेकर फरार हो गए. जिसके बाद टीम ने कल्याणपुर थाने में सुपारी माफिया लाल जी सहित छह लोगों पर मामला दर्ज कराया है.

WATCH LIVE TV

Trending news