Kanpur News: कानपुर के फजलगंज में एक युवती अपने दोस्त के साथ होटल में रुकी थी. दोस्त देर रात युवती को छोड़कर फरार हो जाता है. सुबह होटल के कमरे में युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया.
Trending Photos
Kanpur News: कानपुर के फजलगंज में नामी होटल में एक युवती का शव नग्न अवस्था में मिलने से हड़कंप मच गया. युवती अपने दोस्त के साथ होटल पर रुकी थी. दोस्त देर रात कमरे से निकल गया. वहीं, दोपहर तक कमरा चेक आउट न करने पर होटल कर्मचारियों को शक हुआ. कमरे न खुलने पर होटल कर्मचारियों ने पुलिस को बुलाया. कमरे में शराब की बीतलें और सिगरेट भी मिले हैं.
दोस्त के साथ होटल में रुकी थी युवती
दरअसल, विजय नगर कॉलोनी की रहने वाली 24 साल की प्रगति सिंह का शव फजलगंज के एक होटल में मिला है. रविवार रात को ओमपुरवा चकेरी के रहने वाले उत्कर्ष जायसवाल के साथ प्रगति रात 8 बजे होटल के कमरे में गई थी. देर रात 3:15 बजे युवक उत्कर्ष कमरे से निकल गया. सुबह चेकआउट का टाइम होने के बाद भी प्रगति कमरे से बाहर नहीं आई. इसके बाद होटल के कर्मचारी कमरे में गए. बेल बजाने और कॉल करने के बाद भी कोई रिस्पांस नहीं मिला.
किसी तीसरे ने बुक कराया था कमरा
जांच करने पर पता चला कि होटल का कमरा किसी दीपक नाम के युवक ने ऑनलाइन बुक कराया था. उसको कॉल की गई तो फोन बंद जा रहा था. इसके बाद होटल मैनेजर ने फजलगंज थाने पर मामले की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी. जांच में पता चला कि होटल कपल के अलावा कोई तीसरे व्यक्ति ने बुक किया था. पुलिस ने होटलकर्मियों से दूसरी चाबी लेकर दरवाजा खुलवाया तो युवती का शव औंधे मुंह बेड पर पड़ा मिला.
होटल के कमरे में गांजा, सिगरेट और शराब की बोतलें मिलीं
कमरे की तलाशी लेने के दौरान युवती के पास मिले दस्तावेज के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई. फॉरेंसिक टीम के साथ कमरे में छानबीन के दौरान शराब की बोतल, गांजा और सिगरेट बरामद हुए. पुलिस का कहना है कि युवती का शव नग्न अवस्था में मिला है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. युवती के पिता व भाई भी मौके पर बुला लिए गए हैं. होटल मालिक से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने उत्कर्ष को हिरासत में ले लिया है.
यह भी पढ़ें : Kanpur: पति की मौत पर मातम मनाया आंसू बहाए, सच्चाई सामने आई तो सबकी फटी रह गईं आंखें
यह भी पढ़ें : Kanpur News: कानपुर की निर्दयी मां, प्रेमी के साथ रहने के लिए बेटे का किया कत्ल, ताबीज के धागे से गला दबाया, चेहरे पर दांतों से काटा