Kanpur Collectorganj Galla Mandi Fire News: कानपुर के सबसे बड़े बाजारों में शामिल कलक्टरगंज गल्ला मंडी में भयंकर आग लग गई. जिसकी चपेट में सैकड़ों दुकानें आ गईं. पढ़िए पूरी डिटेल...
Trending Photos
Kanpur Collectorganj Galla Mandi Fire News: कानपुर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब शहर की सबसे पुरानी कलक्टरगंज गल्ला मंडी में भयंकर आग लग गई. देखते ही देखते आग की चपेट में सैकड़ों दुकानें आ गई. बताया जा रहा है कि इस अग्निकांड में 110 दुकानें जलकर राख हो गईं. बेबस व्यापारी जलती हुई दुकानों को देखकर अपने आंसू नहीं रोक सके. आग बुझाने की कोशिश में 14 लोग झुलस गए, जिसमें से पांच की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
केमिकल से भरे ड्रम फटने से धमाका
जानकारी के मुताबिक, यह आग इतनी भयंकर थी कि 70 से ज्यादा ई-रिक्शा, स्कूटी, बाइक और कारें जल गईं. धुएं का गुबार ऐसा था कि 20 किलोमीटर दूर से देखा जा सकता था. अतिक्रमण ने फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का रास्ता रोक दिया. सिलेंडर, बैटरियों, केमिकल से भरे ड्रामों के फटने के 100 से ज्यादा धमाके हुए. सिलेंडर का एक टुकड़ा उछलकर सड़क पर जाकर गिरा.
घंटों सुलगती रही चिंगारी
जहां आग लगी थी, वहां से कुछ दूरी पर सीपीसी गोदाम और ऑयल डिपो था. कलक्टरगंज थाने के पास चौराहे के दाहिने तरफ सड़क पर गल्ला मंडी में एक हजार छोटी बड़ी टट्टर और टीनशेड की बनी दुकानें हैं. इनमे रुई, बरदाना, अनाज, किराना और ट्रांसपोर्ट कंपनी के माल गोदाम हैं. आग ने पूरे मैदान को अपनी चपेट में ले लिया. जलती दुकानों से कई मीटर ऊंची आग की लपटें उठने लगीं. एहतियातन 1500 से ज्यादा दुकानों और मकानों को खाली कराया गया. चार घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका.
आग बुझाने के लिए लगभग 200 गाड़ी पानी डाला गया. इस अग्निकांड में व्यापारियों का लगभग 60 करोड़ का नुकसान हो गया है.