न्यू कानपुर सिटी में बनेंगी नोएडा जैसी ऊंची इमारतें, 80 गांवों की जमीन उगलेगी सोना
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2553749

न्यू कानपुर सिटी में बनेंगी नोएडा जैसी ऊंची इमारतें, 80 गांवों की जमीन उगलेगी सोना

KDA: कानपुर विकास प्राधिकरण में 80 और गांव शामिल होने जा रहे हैं. प्राधिकरण में शामिल होने के बाद इन गांवों की सूरत बदल जाएगी. कैबिनेट से भी इन गांवों के शाम‍िल होने को लेकर मंजूरी मिल गई है.  

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

Kanpur Development Authority: कानपुर शहर के आसपास गांव में रहने वालों के लिए खुशखबरी है. कानपुर विकास प्राधिकरण (KDA) जमीन विस्‍तार करने जा रहा है. ऐसे में कानपुर विकास प्राधिकरण में करीब 80 और गांव जुड़ेंगे. केडीए में इन गांवों के शामिल होने के बाद इन्‍हें अत्‍याधुनिक सुविधाएं मिलने लगेंगी. 

80 गांवों की 20588 हेक्‍टेयर जमीन शामिल 
दरअसल, कानपुर विकास प्राधिकारण जमीन विस्‍तार करने की तैयारी में है. केडीए में हाईवे, डिफेंस कॉरिडोर और रिंग रोड के आसपास के करीब 80 गांव की 20588 हेक्‍टेयर जमीन शामिल हो गई है. यहां पर नोएडा की तरह ऊंची-ऊंची इमारतों का निर्माण हो सकेगा. यहां रहने वाले लोगों को अत्‍याधुनिक सुविधाएं भी मिलने लगेंगी. 

केडीए तैयार करेगा नक्‍शा 
केडीए में 80 गांवों को शामिल करने के लिए कैबिनेट से प्रस्‍ताव पास हो गया है. नोटिफ‍िकेशन जारी होने के बाद जिला पंचायत और केडीए के बीच नक्‍शा पास कराने को लेकर चल रही तनातनी भी खत्‍म हो जाएगी. इसके बाद केडीए इन गांवों का नक्‍शा भी पास कर देगा. 

केडीए विकसित करेगा भूखंड 
केडीए के अधिकारियों ने बताया कि खुले इलाकों को ऊंचाई में बसाने की तैयारी चल रही है. नोटिफ‍िकेशन के बाद केडीए यहां पर नक्शे पास करेगा. अभी जिला पंचायत पास करता है. शहर के विकास के हिसाब से नक्शे पास किए जाएंगे. इन गांवों में ऊंची ऊंची इमारतें बनाने का लक्ष्‍य है. केडीए भूखंड विकस‍ित करेगा. इसके बाद बिल्‍डर इन भूखंडों पर फ्लैट निर्माण करेगा.  

 

यह भी पढ़ें : Unnao News: कानपुर-उन्नाव पुल को गिराने में स्वाहा होंगे 30 करोड़, लागत से 175 गुना ज्यादा चुकानी पड़ेगी कीमत

यह भी पढ़ें : New RBI Governor: कौन हैं IIT कानपुर के पूर्व छात्र संजय मल्होत्रा, अब संभालेंगे RBI की कमान

TAGS

Trending news