Kanpur News: कानपुर की निर्दयी मां, प्रेमी के साथ रहने के लिए बेटे का किया कत्‍ल, ताबीज के धागे से गला दबाया, चेहरे पर दांतों से काटा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2764528

Kanpur News: कानपुर की निर्दयी मां, प्रेमी के साथ रहने के लिए बेटे का किया कत्‍ल, ताबीज के धागे से गला दबाया, चेहरे पर दांतों से काटा

Kanpur News: कानपुर में प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी एक महिला ने अपने चार साल के मासूम बेटे को मौत के घाट उतार दिया. मां ने ताबीज के धागे से बेटे का गला घोंट दिया. किसी को शक न हो इसलिए हत्‍या के बाद बेटे को ससुर के पास लिटा दिया. 

Kanpur Murder Case
Kanpur Murder Case

Kanpur News: यूपी के कानपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां नरवल थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव के रहने वाली एक कलयुगी मां ने अपने चार साल के बेटे की गला घोंटकर हत्‍या कर दी. महिला कुछ दिन पहले ही प्रेमी के पास से लौटी थी. किसी को शक न हो, इसलिए हत्‍या के बाद मासूम बच्‍चे को अपने ससुर के पास लिटा दी. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. 

यह है पूरी घटना 
दरअसल, नरवल थाना क्षेत्र के प्रतापुर के रहने वाले सुशील सिंह यादव खेती करते हैं. उनके साथ घर में पिता फूल सिंह, पत्‍नी मनीषा यादव और चार साल का बेटा अनिरुद्ध के साथ रहते थे. सुशील की शादी 7 साल पहले फतेहपुर की रहने वाली मनीषा यादव के साथ हुई थी. मनीषा का गांव के ही एक युवक से अवैध संबंध है. 16 अप्रैल को मनीषा बिना बताए अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी. 

22 अप्रैल को प्रेमी के घर से लौटी थी 
काफी खोजबीन के बाद मनीषा का पता चला. इसके बाद 22 अप्रैल को थाने में समझौता के बाद मनीषा अपने पति के घर आ गई. रविवार को मनीषा अपने चार साल के बेटे अनिरुद्ध के साथ घर में लेटी थी. आरोप है क‍ि मनीषा ने अनिरुद्ध का गला दबाकर हत्‍या कर दी. अनिरुद्ध गले में काले रंग के धागे के साथ ताबीज पहना था. इसी से मनीषा ने बेटे का गला घोंट दी. चेहरे पर भी दांतों के निशान मिले हैं. इसके बाद बेटे को ससुर के पास लिटा दी. 

महिला ने कबूल की हत्‍या की वारदात 
इसके बाद पिता बेटे को खाने के लिए जगाने गया तो देखा बेटा मृत पड़ा मिला. सुशील ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की तो हत्‍या का खुलासा हुआ. मनीषा ने कबूल किया कि उसने ही बेटे की गला दबाकर हत्‍या कर दी है. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर ली है. पूछताछ में पता चला कि मनीषा अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी थी. 

यह भी पढ़ें : मेहंदी रची हथेलियों से सजी थी दुल्हन, डोली की जगह उठी अर्थी, सन्न रह गए नाचते-गाते बाराती

यह भी पढ़ें :  Kanpur: पति की मौत पर मातम मनाया आंसू बहाए, सच्चाई सामने आई तो सबकी फटी रह गईं आंखें

Trending news

;