Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2762818
photoDetails0hindi

सिंगापुर रिसॉर्ट से चमकेगा हमीरपुर, कानपुर-भोपाल के बीच सेंटर पॉइंट से निखरेगा टूरिज्म

Hamirpur Singapore Resort News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने और अवसंरचना को मजबूत करने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर कार्य शुरू कर दिया गया ह. आने वाले समय में यहां का नजारा बदला हुआ होगा.

 

 

कानपुर और भोपाल के बीच सेंटर पॉइंट

1/7
कानपुर और भोपाल के बीच सेंटर पॉइंट

कानपुर-कबरई ग्रीनफीड फोरलेन हाइवे के निर्माण के साथ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योजना पर काम शुरू हो गया है. आने वाले चार सालों में कानपुर-कबरई फोरलेन हाइवे बनने पर हमीरपुर, कानपुर और भोपाल के बीच सेंटर पॉइंट बनेगा.

 

सिंगापुर रिसोर्ट

2/7
सिंगापुर रिसोर्ट

इसके लिए हमीरपुर शहर में हाइवे किनारे 25 करोड़ रुपये की लागत से सिंगापुर रिसोर्ट बनाने की हरी झंडी दी गई है.  इसके अलावा सदियों पुरानी बदहाल हवेली, ठाकुर जी महाराज विराज मंदिर और मैत्री बुद्ध विहार को चमकाने के लिए सरकार ने कई करोड़ रुपये की धनराशि की मंजूरी दी है.

 

निकलेगा ग्रीनफीड फोरलेन हाइवे

3/7
निकलेगा  ग्रीनफीड फोरलेन हाइवे

कानपुर के रमईपुर से हमीरपुर होते हुए महोबा के कबरई तक 118 किमी लंबे नेशनल हाइवे को अब ग्रीनफीड फोरलेन बनाने के लिए NHAI ने तैयारी कर ली है. यह ग्रीनफीड फोरलेन हाइवे हमीरपुर शहर के पश्चिम दिशा से होते हुए निकलेगा.

 

औद्योगिक गलियारा का प्लान

4/7
औद्योगिक गलियारा का प्लान

करीब 3700 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ग्रीनफीड फोरलेन हाइवे हमीरपुर नगर के यमुना और बेतवा नदियों में निर्माणाधीन फोरलेन हाइवे पुलों से जोड़ा जाएगा. ग्रीनफीड फोरलेन हाइवे के किनारे industrial corridor plan भी बनाने का प्लान है.

 

होटल, रिसोर्ट और वाटर पार्क

5/7
होटल, रिसोर्ट और वाटर पार्क

पर्यटन विभाग ने पर्यटन नीति के तहत होटल, रिसोर्ट, वाटर पार्क आदि खोलने पर सब्सिडी देने का प्रावधान रखा है.  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक  इसके निर्माण में 25 करोड़ रुपये की खर्च  किए जाएंगे. इसके लिए पर्यटन नीति के तहत अपनी पूंजी लगाने वाले निवेशकों को 10 लाख से 10 करोड़ रुपये तक निवेश करने पर 25 फीसदी सब्सिडी मिलेगी.

 

इनकी बदलेगी तस्वीर

6/7
इनकी बदलेगी तस्वीर

हमीरपुर में पर्यटन की आपार संभावनाएं हैं.  मौदहा क्षेत्र के सिसोलर गांव में श्रीठाकुर जी महाराज विराज मंदिर को चमकाने के लिए सरकार ने 97.50 लाख रुपये की मंजूरी दी है. सरीला में स्थित मैत्री बुद्ध विहार और हवेली की तस्वीर बदलेगी.

डिस्क्लेमर

7/7
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

 

;