Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2691080
photoDetails0hindi

कानपुर मेट्रो नवरात्रि में देगी तोहफा, सेंट्रल समेत पांच और अंडरग्राउंड स्टेशन तैयार, सस्ता किराया और IIT तक फुल स्पीड

Kanpur Metro: कानपुर मेट्रो का काम बहुत तेजी से हो रहा है. मोतीझील से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो चलाने की तैयारी लगभग पूरी हो गई है. यात्री मेट्रो से कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक आसानी से पहुंच सकेंगे.

आईआईटी कानपुर से रेलवे स्टेशन तक का सफर

1/11
आईआईटी कानपुर से रेलवे स्टेशन तक का सफर

कानपुर के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है कि जल्द ही आईआईटी कानपुर से लेकर कानपुर रेलवे स्टेशन तक का सफर मेट्रो से करेंगे. 

 

5 अंडरग्राउंड स्टेशन बनकर तैयार

2/11
5 अंडरग्राउंड स्टेशन बनकर तैयार

कानपुर मेट्रो के लिए 5 अंडरग्राउंड स्टेशन (चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज व कानपुर सेंट्रल) बनकर तैयार हो गये हैं. इस रूट पर जल्द ही मेट्रो दौड़नी शुरू हो जायेगी. इसके लिए अप और डाउन दोनों लाइनें तैयार हो गई हैं. 

 

कानपुर मेट्रो

3/11
कानपुर मेट्रो

कानपुर में मेट्रो का यह विस्तार ना केवल यातायात सुविधा को बढ़ाएगा, बल्कि शहर की कनेक्टिविटी को भी बेहतर बनाएगा, जिससे नागरिकों के लिए सफर करना आसान और समय की बचत करने वाला हो जाएगा.

 

अभी यहां तक चल रही मेट्रो

4/11
अभी यहां तक चल रही मेट्रो

मौजूदा समय में मेट्रो का संचालन आईआईटी से मोतीझील तक हो रहा है, जिसमें नौ स्टेशन शामिल हैं. अब पांच नए भूमिगत मेट्रो स्टेशन भी लगभग बनकर तैयार हैं, जिन पर साल के अंत तक मेट्रो चलने की संभावना है. 

 

सुरंग से होते हुए कानपुर सेंट्रल तक का सफर

5/11
सुरंग से होते हुए कानपुर सेंट्रल तक का सफर

मेट्रो प्रशासन का कहना है कि अप्रैल से शहर के लाखों लोग सुरंग से होते हुए कानपुर सेंट्रल तक का सफर कर सकेंगे. कल्याणपुर से लेकर स्वरुपनगर, आर्यनगर, गुमटी नं. 5, रावतपुर, बेनाझाबर, सिविल लाइंस समेत अन्य स्थानों पर रहने वाले लोगों को जाम से मुक्ति मिल सकेगी.

 

ट्रैक में मास स्प्रिंग सिस्टम

6/11
 ट्रैक में मास स्प्रिंग सिस्टम

दोनों लाइनों पर मेट्रो ट्रैक का विस्तार आईआईटी कानपुर से कानपुर सेंट्रल तक पूरा हो गया. इस ट्रैक निर्माण के लिए बैलास्ट लेस तकनीक का प्रयोग किया गया है, जिसमें ट्रैक को पूरी तरह से गिट्टी रहित रखा गया. वहीं, कंपन और शोर को कम करने के लिए ट्रैक में मास स्प्रिंग सिस्टम का प्रयोग किया गया है.

 

सेंट्रल स्टेशन से आईआईटी

7/11
सेंट्रल स्टेशन से आईआईटी

इन स्टेशनों का किराया भी निर्धारित कर दिया गया है. अप्रैल के पहले सप्ताह से सेंट्रल स्टेशन से आईआईटी के बीच मेट्रो दौड़ने लगेगी. एनओसी मिलने के बाद सेंट्रल से आईआईटी के बीच मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा. मोतीझील से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो करीब सात किमी के दायरे में चलेगी. 

 

जानिये कितना होगा किराया

8/11
जानिये कितना होगा किराया

एक स्टेशन तक- 10 रुपये दो स्टेशन तक- 15 रुपये तीन से छह स्टेशन तक- 20 रुपये सात से 10 स्टेशन तक- 30 रुपये 11 से 14 स्टेशन तक- 40 रुपये

 

कुल कितने स्टेशन

9/11
कुल कितने स्टेशन

इस यात्रा में मेट्रो को लगभग 25 मिनट का समय लगेगा, और कुल मिलाकर इस मार्ग में 14 स्टेशन (एलिवेटेड और अंडरग्राउंड) शामिल होंगे.

 

सेंट्रल स्टेशन से हर 12 मिनट में मेट्रो

10/11
सेंट्रल स्टेशन से हर 12 मिनट में  मेट्रो

सेंट्रल स्टेशन भूमिगत मेट्रो स्टेशन से हर 12 मिनट में मेट्रो ट्रेन मिलेगी.  सेंट्रल से स्टेशन तक किराया 40 रुपये होगा.  मेट्रो 25 मिनट में सेंट्रल से आईआईटी स्टेशन तक पहुंचेगी.  

 

डिस्क्लेमर

11/11
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

 

;