Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2756350
photoDetails0hindi

गले मिलने को तैयार मैनचेस्टर-राजधानी, लखनऊ-कानपुर एक्‍सप्रेसवे उद्घाटन की तारीख सामने आई

लखनऊ-कानपुर एक्‍सप्रेसवे का काम तेजी से चल रहा है. एनएचएआई लखनऊ-कानपुर एक्‍सप्रेसवे शुरू करने में लगा हुआ है. माना जा रहा है कि लखनऊ से कानपुर तक सफर डेढ़ महीने में शुरू हो सकता है. एनएचएआई के मुताबिक, बचा हुआ 10 फीसदी काम अगले महीने तक पूरा कर लिया जाएगा.

लखनऊ-कानपुर एक्‍सप्रेसवे कब होगा शुरू?

1/12
लखनऊ-कानपुर एक्‍सप्रेसवे कब होगा शुरू?

एनएचएआई अधिकारियों के मुताबिक, लखनऊ-कानपुर एक्‍सप्रेसवे का सिविल का काम 31 जुलाई तक पूरा कर लिया गया है. 90 फीसदी काम खत्‍म कर लिया गया है. 10 फीसदी काम जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा. 

18 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड पुल

2/12
18 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड पुल

एनएचएआई के मुताबिक, वर्तमान में 18 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड लंबे पुल का निर्माण पूरा कर लिया गाय है. 45 किलोमीटर लंबा ग्रीनफील्‍ड एक्‍सप्रेसवे का भी काम लगभग पूरा कर लिया गया है. 

40 मिनट में पूरा होगा सफर

3/12
40 मिनट में पूरा होगा सफर

लखनऊ-कानपुर एक्‍सप्रेसवे करीब 63 किलोमीटर लंबा होगा. इसके बनने के बाद लखनऊ से कानपुर की दूरी 40 मिनट में पूरा कर हो जाएगा. लखनऊ-कानपुर के आसपास के जिलों को भी फायदा होगा.  

इन जिलों को सीधा फायदा

4/12
इन जिलों को सीधा फायदा

इस एक्‍सप्रेसवे के बनने से लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, सुल्‍तानपुर, रायबरेली, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी सहित एक दर्जन अधिक जिलों को फायदा होगा. 

स्लिप रोड का निर्माण पूरा

5/12
स्लिप रोड का निर्माण पूरा

लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे को दारोगा खेड़ा के पास आउटर रिंग रोड से जोड़ा जा रहा है. यहां स्लिप रोड बना दी गई हैं.  यात्री आउटर रिंग रोड से यहां सीधे उतर सकेगा. 

सीधे आउटर रिंग रोड से जुड़ेगा

6/12
सीधे आउटर रिंग रोड से जुड़ेगा

इसके बाद यहीं से लखनऊ से सटे हुए जिलों में जाने के लिए यहीं से सीधे आउटर रिंग रोड के जरिए अपने गंतव्य को जा सकेगा. लोगों को समय की बचत होगी.  

शहर में जाने की जरूरत नहीं

7/12
शहर में जाने की जरूरत नहीं

इसकी वजह से हल्के और भारी वाहनों को शहर में जाने की आवश्‍यकता नहीं पड़ेगी. वह सीधे आउटर रिंग रोड के जरिए बाहर ही बाहर निकल जाएंगे. 

पांच स्थानों पर लगेगा टोल

8/12
पांच स्थानों पर लगेगा टोल

एनएचएआई के अधिकारियों के मुताबिक, जहां रैंप होंगे, वहीं टोल प्लाजा होगा. लखनऊ से कानपुर तक कुल पांच टोल प्‍लाजा बनाए जाएंगे. लखनऊ से एक्सप्रेसवे पर प्रवेश करते ही पहला टोल प्लाजा मीरनपुर पिनवट के पास होगा. 

दूसरा टोल प्‍लाजा

9/12
दूसरा टोल प्‍लाजा

वहीं, दूसरा टोल खंडेदेव पर बनेगा. इसके बाद तीसर टोल बनी के पास और चौथा टोल उन्नाव-लालगंज के पास पड़ने वाले अमरसास गांव के पास और अंतिम यानी पांचवां टोल आजाद नगर के पास बनेगा. 

पीएम मोदी कर सकते हैं उद्घाटन

10/12
पीएम मोदी कर सकते हैं उद्घाटन

लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे अगस्‍त महीने में शुरू हो सकता है. पीएम मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और परिवहन मंत्री नितिन गड़करी हरी झंडी दिखा सकते हैं. 

43 गांवों की जमीन का अधिग्रहण

11/12
43 गांवों की जमीन का अधिग्रहण

63 किलोमीटर लंबे लखनऊ-कानपुर एक्‍सप्रेसवे के लिए 43 गांवों की जमीन अधिग्रहण किया गया है. इन किसानों को मुआवजा दिया गया है.  

डिस्क्लेमर

12/12
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

 

;