Lucknow-Kanpur Expressway: लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद लखनऊ से कानपुर का सफर काफी आसान हो जाएगा. जहां पहले इस दूरी को तय करने में घंटों लगते थे, वहीं अब यह सफर मिनटों में पूरा किया जा सकेगा. आइए जानते हैं कि इस एक्सप्रेसवे का काम कितना पूरा हो चुका है और यह कब से शुरू होगा.
यह एक्सप्रेसवे लखनऊ और कानपुर के बीच सफर को आसान और कम समय वाला बनाएगा. अभी जहां इस रूट में घंटों लगते हैं, वहीं एक्सप्रेसवे शुरू होने के बाद यात्री मात्र 45–50 मिनट में यह दूरी तय कर सकेंगे.
एक्सप्रेसवे पर प्रवेश करते ही टोल टैक्स देना होगा. कुल पांच टोल प्लाजा बनाए जा रहे हैं, पहला मीरनपुर पिनवट, दूसरा खंडेदेव, तीसरा बनी, चौथा अमरसास गांव (उन्नाव-लालगंज), और पांचवां आजाद नगर के पास होगा.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सप्रेसवे के उद्घाटन की तैयारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कराने की जा रही है. उद्घाटन के अगले दिन से ही एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू हो जाएगी. इस संबंध में अप्रैल 2025 में ही टोल को लेकर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को पत्र भेजा जा चुका है, जिससे टोल प्लाजा के संचालन में कोई विलंब न हो.
लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे पर यात्रियों की सुविधा के लिए छह स्थानों पर रैंप यानी स्लिप रोड की व्यवस्था होगी, जिससे वाहन आसानी से चढ़ और उतर सकें. इन स्थानों को इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि यातायात की गति में कोई बाधा न आए. हर रैंप वाले स्थान पर टोल प्लाजा भी होगा, ताकि व्यवस्था सुसंगत बनी रहे.
लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है. 15 जून तक इस परियोजना का करीब 90% कार्य पूरा किया जा चुका है. एनएचएआइ ने 31 जुलाई तक सभी निर्माण और फिनिशिंग कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा है.
अधिकारियों की कोशिश है कि 31 अगस्त 2025 से पहले लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे को शुरू कर दिया जाए. यदि किसी कारणवश देरी होती है तो तीन महीने का ग्रेस पीरियड दिया गया है, जो 31 अक्टूबर को पूरा होगा.लेकिन फिलहाल निर्माण कार्य तय समय पर चल रहा है और समय से पहले ही पूरा हो जाने की संभावना है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.