Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2761165
photoDetails0hindi

लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे पर क्या चला सकेंगे बाइक? 120 की रफ्तार से 3 घंटे का सफर 45 मिनट में होगा पूरा

 जून 2025 में शुरू हो रहा लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस वे खूब सुर्खियों में है. बताया जा रहा कि इस एक्सप्रेसवे पर वाहन 120 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से फर्राटा भर सकेंगे. इसी वजह से इस एक्सप्रेस पर तीन घंटे का सफर मात्र 45 मिनट में पूरा हो जाएगा.

अगले महीने शुरू हो रहा लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे

1/10
अगले महीने शुरू हो रहा लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे

लगभग 4700 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे (Kanpur Lucknow Expressway) अगले महीने यानी जून 2025 में शुरू हो रहा है. 

120 की स्पीड करिये हवा से बातें

2/10
120 की स्पीड करिये हवा से बातें

बताया जा रहा है कि लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे को खास तौर से इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि इसपर वाहन 120 किलोमीटर की रफ्तार से फर्राटा भर सकेंगे.

3 घंटे का सफर मात्र 45 मिनट में!

3/10
3 घंटे का सफर मात्र 45 मिनट में!

कानपुर से लखनऊ तक पहुंचने में फिलहाल करीब तीन घंटे लगते हैं लेकिन दावा किया जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे पर 120 कि.मी. की रफ्तार से फर्राटा भरते हुए यह सफर मात्र 45 मिनट में पूरा किया जा सकेगा. 

एक्सप्रेस का बड़ा हिस्सा एलिवेटेड

4/10
एक्सप्रेस का बड़ा हिस्सा एलिवेटेड

मात्र 63 किलोमीटर लंबे लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे का 18 किमी हिस्सा एलिवेटेड है और 45 किलोमीटर ग्रीन फील्ड रूट तैयार किया गया है.ऐसे में सवाल यह भी उठता है कि क्या ऑटो, लोडर और दोपहिया जैसे हल्के वाहनों को इस पर चलने की इजाजत होगी. 

क्या दोपहिया और हल्के वाहनों को अनुमति होगी

5/10
क्या दोपहिया और हल्के वाहनों को अनुमति होगी

कार्यदायी एजेंसी पीएनसी के प्रशासनिक अधिकारी उदित जैन ने बताया कि निर्माणाधीन कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बाइक सवारों, ऑटो आदि के चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी.यह देश के कुछ ऐसे चुनिंदा एक्सप्रेसवे में से होगा जिन पर बाइक नहीं चलने दी जाएगी.  

सुरक्षा और नियमों के लिए 5 टोल प्लाजा

6/10
सुरक्षा और नियमों के लिए 5 टोल प्लाजा

सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए और नियमों की अवहेलना ना हो इसके लिए इस एक्सप्रेसवे पर पांच टोल प्लाजा बने हैं. एक्सप्रेसवे पर लगे अत्याधुनिक तकनीकी व लांग डिस्टेंस पर नजर रखने वाले कैमरे भी इस बात की जानकारी टोल प्रबंधन को विजुअल के माध्यम से देंगे. 

AIMGC तकनीक पर बना है एक्सप्रेसवे

7/10
AIMGC तकनीक पर बना है एक्सप्रेसवे

यह देश में AIMGC (आटोमेटेड इंटेलिजेंस मशीन गाइडेड कंस्ट्रक्शन) तकनीक से बनने वाली एक्सप्रेस वे होग, जिस पर ऑटो, लोडर आदि छोटे सवारी व माल वाहन भी नहीं चल सकेंगे

भारी वाहनों की स्पीड लिमिट

8/10
भारी वाहनों की स्पीड लिमिट

इस एक्सप्रेसवे पर हल्के वाहनों के लिए स्पीड लिमिट तय की गई है. भारी वाहन 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगे. जहां रैंप हैं वहीं टोल प्लाजा होने से बीच में अथवा शुरुआत में चढ़ने वाले वाहनों पर नजर रहेगी. 

कहां-कहां टोल प्लाजा

9/10
कहां-कहां टोल प्लाजा

पहला टोल प्लाजा मीरनपुर पिनवट के पास मिलेगा. दूसरा टोल खंडेदेव पर, तीसरा टोल बनी के पास और चौथा टोल उन्नाव-लालगंज के पास पड़ने वाले अमरसास गांव के पास और आखिरी यानी पांचवां टोल आजाद नगर के पास बनाया गया है. 

Disclaimer

10/10
Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

 

;