Kanpur News: कानपुर शहर से जाम खत्म करने के लिए 18 क्रॉसिंग को बंद कर नया एलिवेटेड रेलवे ट्रैक बनाया जाएगा. साथ ही कानपुर में दो स्टेशन को बंद कर एक नया हाईटेक स्टेशन का निर्माण किया जाएगा.
Trending Photos
Kanpur News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर का दौरा कर सकते हैं. माना जा रहा है कि 30 मई को पीएम मोदी कानपुर आ सकते हैं. यहां पीएम मोदी चुन्नीगंज से लेकर कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो को हरी झंडी दिखा सकते हैं. साथ ही कानपुर में 11 रेलवे क्रॉसिंग पर जाम की समस्या को खत्म कर एलिवेटेड ट्रैक बनाया जाएगा. इसके अलावा दो स्टेशन कल्याणपुर और रावतपुर को हटाकर एक नया स्टेशन अटल स्टेशन बनाया जाएगा, इसका लोकार्पण भी पीएम मोदी कर सकते हैं. कानपुर के बीजेपी सांसद ने इसकी पुष्टि की है.
पीएम मोदी 30 मई को आएंगे कानपुर
कानपुर से बीजेपी सांसद रमेश अवस्थी ने बताया कि पीएम मोदी 30 मई को कानपुर आ सकते हैं. बीजेपी सांसद ने बताया कि पीएम मोदी मेट्रो के नए रूटों को हरी झंडी दिखाएंगे. साथ ही 18 रेलवे क्रॉसिंग को खत्म करने की योजना है. दलहन क्रॉसिंग के पास अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर एक आधुनिक रेलवे स्टेशन और भवन का निर्माण होगा. कल्याणपुर और रावतपुर रेलवे स्टेशनों को समाप्त किया जाएगा, जबकि इस रूट की 18 रेलवे क्रॉसिंग हटने से यातायात सुगम होगा. इस परियोजना से कानपुर की लगभग 50 लाख आबादी को ट्रैफिक जाम से राहत मिलने की उम्मीद है.
11 परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण
बीजेपी सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि यह परियोजना कानपुर के भविष्य को नई दिशा देगी. यह न केवल ट्रैफिक समस्याओं का समाधान करेगी, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को भी गति प्रदान करेगी. स्थानीय निवासियों में इस परियोजना को लेकर उत्साह है. यह एलिवेटेड ट्रैक न केवल यातायात को सुचारू बनाएगा, बल्कि शहरी विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा. निर्माण कार्य शुरू होने से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. यह परियोजना कानपुर को आधुनिक और विकसित शहर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.
यह भी पढ़ें : फ्लैट की बालकनी में टंगा मिला गमला तो होगी FIR, राजधानी के अपार्टमेंट में रह रहे लोगों के लिए एलडीए का फरमान
यह भी पढ़ें : 90 मिनट में लखनऊ से कानपुर! एक्सप्रेसवे को लेकर आई गुडन्यूज, बनेंगे 5 टोल प्लाजा