Trains Diverted List: अगर आप हाल-फिलहाल में ट्रेन से सफर करने वाले हैं और उत्तर प्रदेश के कानपुर से लेकर लखनऊ के बीच कहीं आना-जाना है, तो आपके लिए जरूरी खबर है. रेल से कानपुर जाने वालों के लिए आज से अगले महीने तक थोड़ी मुश्किल हो सकती है. कानपुर-गंगापुल पर होने वाले मरम्मत कार्य के चलते तमाम गाड़ियां दूसरे रूटों से चलाई जाएंगी.
Trending Photos
Trains Diverted List: कानपुर से गोरखपुर आने जाने वाले लोगों को आने वाले समय में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इस लाइन पर मरम्मत के चलते कई गाड़ियां दूसरे रूटों से चलाई जाएंगी. रेलवे प्रशासन ने ट्रैफिक और पावर ब्लॉक दिए जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग बदला है. इसके चलते दो दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. आइए जानते हैं कौन-कौन सी ट्रेन किस रूट से चलाई जाएगी.
इन गाड़ियों का बदला रूट (Route of these trains changed)
ट्रेन संख्या 22922-गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस अंत्योदय साप्ताहिक एक्सप्रेस 25 मार्च से 29 अप्रैल, 2025 तक परिवर्तित मार्ग वाया बुढ़वाल-सीतापुर सिटी-शाहजहांपुर-कासगंज के रास्ते चलेगी.
ट्रेन संख्या 22921-बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर अंत्योदय साप्ताहिक एक्सप्रेस 23 मार्च से 27 अप्रैल, 2025 तक परिवर्तित मार्ग वाया कासगंज-शाहजहांपुर-सीतापुर सिटी-बुढ़वाल के रास्ते चलेगी.
ट्रेन संख्या 20921 -बांद्रा टर्मिनस- लखनऊ साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 22 मार्च से 26 अप्रैल, 2025 तक परिवर्तित मार्ग वाया कासगंज-शाहजहाँपुर–आलमनगर के रास्ते से चलेगी.
ट्रेन संख्या 20922- लखनऊ-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 23 मार्च से 27 अप्रैल, 2025 तक परिवर्तित मार्ग वाया लखनऊ जं.-आलमनगर-शाहजहाँपुर- कासगंज के रास्ते चलेगी.
ट्रेन संख्या 15269- मुजफ्फरपुर-साबरमती जनसाधारण साप्ताहिक एक्सप्रेस 20 मार्च से 24 अप्रैल, 2025 तक परिवर्तित मार्ग वाया छपरा-वाराणसी सिटी-वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-कानपुर सेंट्रल के रास्ते होकर चलेगी.
ट्रेन संख्या 19410- गोरखपुर-साबरमती द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 22 मार्च से 28 अप्रैल, 2025 तक परिवर्तित मार्ग वाया बुढ़वाल-सीतापुर सिटी-शाहजहांपुर-कासगंज के रास्ते चलेगी.
ट्रेन संख्या 15067-गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस 26 मार्च से 30 अप्रैल, 2025 तक परिवर्तित मार्ग वाया अयोध्या-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-प्रयागराज जं.-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी.
ट्रेन संख्या 19306 कामाख्या-डॉ. अंबेडकर नगर साप्ताहिक एक्सप्रेस 23 मार्च से 27 अप्रैल, 2025 तक परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.- कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी.
रेगुलेट होने वाली ट्रेन (train to be regulated)
ट्रेन संख्या 15045-गोरखपुर-ओखा साप्ताहिक एक्सप्रेस 20 मार्च से 24 अप्रैल, 2025 तक परिवर्तित मार्ग वाया औंड़िहार-जौनपुर-जंघई-फाफामऊ-प्रयागराज जं.-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी.
ट्रेन संख्या 05053-गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल 21 मार्च से 25 अप्रैल, 2025 तक 2 घंटे रेगुलेट होगी.
ट्रेन संख्या 19054-मुजफ्फरपुर-सूरत साप्ताहिक एक्सप्रेस 23 मार्च से 27 अप्रैल, 2025 तक परिवर्तित मार्ग वाया शाहगंज-जौनपुर-जंघई-फाफामऊ-प्रयागराज जं.-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी.
बदले रूट से चलेंगी ये ट्रेनें- कई ट्रेनें लखनऊ के बजाय अन्य मार्गों से संचालित होंगी.
लखनऊ-मुरादाबाद रूट से चलने वाली ट्रेनें
12571 गोरखपुर-आनंद विहार
12595 गोरखपुर-आनंद विहार
22539 मऊ-आनंद विहार
12003 शताब्दी एक्सप्रेस
15025 मऊ-आनंद विहार
15705 कटिहार-दिल्ली
बता दें कि ये ट्रेनें कानपुर, टुंडला व अलीगढ़ स्टेशन पर नहीं रुकेंगी, इन शहरों के लिए आपको दूसरे विकल्प की ओर देखना होगा.
अयोध्या-प्रयागराज होकर चलेंगी ये ट्रेनें
गोरखपुर से 20, 21, 23, 27, 28 और 30 मार्च और 03, 04, 06, 10, 11, 13, 17, 18, 20, 24, 25 और 27 अप्रैल को चलने वाली 12511 गोरखपुर-तिरुवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) एक्सप्रेस, बरौनी से 24 एवं 31 मार्च और 07, 14, 21 एवं 28 अप्रैल तक चलने वाली 12521 बरौनी-एर्णाकुलम एक्सप्रेस
26 मार्च और 02, 09, 16, 23 एवं 30 अप्रैल को चलने वाली 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 22 और 29 मार्च तथा 05, 12, 19 एवं 26 अप्रैल को चलने वाली 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस
25 मार्च तथा 01, 08, 15, 22 एवं 29 अप्रैल को चलने वाली 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, 20, 21, 23, 24, 25, 27, 28, 30 एवं 31 मार्च और 01, 03, 04, 06, 07, 08, 10, 11, 13, 14, 15, 17, 18, 20, 21, 22, 24, 25, 27, 28 एवं 29 अप्रैल को चलने वाली 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस
26 मार्च और 02, 09, 16, 23 एवं 23 अप्रैल को चलने वाली 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, 29 अप्रैल तक चलने वाली 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
24 एवं 31 मार्च और 07, 14, 21 एवं 28 अप्रैल तक, 22533 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, 22 और 29 मार्च तथा 05, 12, 19 एवं 26 अप्रैल को चलने वाली 11080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
25 मार्च तथा 01, 08, 15, 22 एवं 29 अप्रैल को चलने वाली 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस और 20 और 27 मार्च तथा 03, 10, 17 एवं 24 अप्रैल को चलने वाली 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-ऐशबाग-कानपुर सेंट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-अयोध्या धाम, प्रतापगढ़ जं.-प्रयागराज जं.-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी.
ये 32 ट्रेनें रहेंगी रद्द (These 32 trains will remain canceled)
इस मेगा ट्रैफिक ब्लॉक के दौरान रूट की 32 ट्रेनें पूरी तरह से निरस्त रहेंगी.
11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-लखनऊ इंटरसिटी (19 मार्च - 30 अप्रैल)
11110 लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी इंटरसिटी (20 मार्च - 1 मई)
51813 झांसी-लखनऊ पैसेंजर
51814 लखनऊ-झांसी पैसेंजर
55345 लखनऊ-कासगंज पैसेंजर
55346 कासगंज-लखनऊ पैसेंजर
64203 लखनऊ-कानपुर सेंट्रल मेमू
64204 कानपुर सेंट्रल-लखनऊ मेमू
इसके अलावा 09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल, 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल, 05305 छपरा-आनंद विहार, 05306 आनंद विहार-छपरा स्पेशल भी 30 अप्रैल तक अलग-अलग तारीखों पर कैंसिल रहेंगी, अगर आप अपनी यात्रा का प्लान कर रहे है तो इस रूट की जानकारी से खुद को अपडेट रखें.