उन्नाव में आज पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी पहुंचे. गंगा पुल पर लगने वाले जाम को उन्होंने गंभीरता से लिया और बोले नया पुल बनाया जाए.
Trending Photos
ज्ञानेंद्र सिंह/उन्नाव : उत्तर प्रदेश के उन्नाव पहुंचे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि गंगा घाट थाना को हटाकर यहां पर बड़ा चौराहा बनाया जाए. जिससे कानपुर आने जाने वालों को कोई परेशानी ना हो. उन्नाव और कानपुर के बीच एक नया पुल बनाने का प्रस्ताव शासन को दिया गया है. जिसे इस बार के बजट में शामिल किया जाएगा. बृजेश पाठक हाईटेक सिटी ट्रांस गंगा में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने पौधारोपण में नया रिकॉर्ड बनाया है. कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह, जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार, बांगरमऊ और मोहान विधायक भी मौजूद थे.
शुक्लागंज कानपुर के बीच एक और पुल
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि मैं उन्नाव के लोगों का कर्जदार हूं. आज मैं जहां भी खड़ा हूं, उसके पीछे आप लोगों का प्यार हैं. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी से उनकी चर्चा हुई है कि उन्नाव में शुक्लागंज कानपुर के बीच एक ही पुल बचा है. जिससे आवागमन में काफी दिक्कतें होती हैं. हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है.
आवागमन में लोगों को आसानी
उप मुख्यमंत्री ने पुल पर लगने वाले जाम की भी चर्चा कर बोले कि यहां पर आए दिन जाम लगा रहता है. थाना के पास बड़ा चौराहा बनाने का प्रस्ताव लाने को कहा है. यहां पर एक चौराहा बन जाए और थाना को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया जाए. जिससे आवागमन में सुविधा हो सके. वह हमेशा से कहते रहे कि उन्नाव का कैसे विकास हो? लखनऊ-कानपुर आगे बढ़ रहा है. उन्हें विश्वास है कि उनके सुझाव पर जिले के नौजवान जिलाधिकारी काम करेंगे. जिससे कानपुर जाने वालों को जाम से न जूझना पड़े और एक नया पुल बन जाए.
रग-रग में उन्नाव
हम सभी अपनी मां के नाम से पेड़ लगाये, जिनकी मां जीवित हैं उनके लिये चार पेड़ लगाये, यदि हमारी मां स्वर्ग में हैं तो उनकी याद में फोटो के साथ पेड़ लगाये और उसे संरक्षित करने का काम करें. वन विभाग से कहा कि वृक्ष लगाना आवश्यक हैं, लेकिन सर्वाधिक आवश्यकता है कि पौधों को बचाना भी है, वृक्ष बचेंगे तो हमारी धरा का भी श्रंगार होता है. उन्होंने कहा कि मैं कहीं भी रहूं, उन्नाव के लिये लगातार काम करता रहूंगा, उन्नाव मेरे रग रग में बसा हुआ हैं.
ये भी पढ़े- अकबरनगर के बाद आजमनगर में चलेगा बुलडोजर, लोग खुद समेटने लगे सामान