राष्ट्रपति के आगमन से पहले अयोध्या में पकड़े गए केरल के संदिग्ध, रेड जोन के पास वाहन से पहुंचे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand972859

राष्ट्रपति के आगमन से पहले अयोध्या में पकड़े गए केरल के संदिग्ध, रेड जोन के पास वाहन से पहुंचे

मिली जानकारी के मुताबिक अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर के पास से पकड़े गए संदिग्धों में डॉक्टर समीर, राशिद खान, असलम खान, सिद्धि कोय, अजस्व, और डॉक्टर सबीर है.

राष्ट्रपति के आगमन से पहले अयोध्या में पकड़े गए केरल के संदिग्ध, रेड जोन के पास वाहन से पहुंचे

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में 29 अगस्त को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन की तैयारी की जा रही है. लेकिन, इस बीच राम जन्मभूमि परिसर से पास संदिग्ध पकड़े जाने से अयोध्या की सुरक्षा को और सख्त कर दिया गया है.  सभी संदिग्ध केरला के रहने वाले बताए जा रहे है जो दिल्ली व अलीगढ़ के रास्ते अयोध्या पहुंचे थे. जहां राम जन्मभूमि परिसर के घूमते हुए देखे जाने के बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया. जिससे खुफिया एजेंसियां ने पूछताछ किया, हालांकि सब ठीक पाए जाने पर उनको छोड़ दिया गया.

मिली जानकारी के मुताबिक अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर के पास से पकड़े गए संदिग्धों में डॉक्टर समीर, राशिद खान, असलम खान, सिद्धि कोय, अजस्व, और डॉक्टर सबीर है. ये प्रोफेसर वकील स्टूडेंट है. सभी विभिन्न स्थानों पर सेमिनार आयोजित किए जाने को लेकर केरला से दिल्ली पहुंचे थे. दिल्ली में सेमिनार आयोजित करने के बाद अलीगढ़ विश्वविद्यालय में भी सेमिनार का आयोजन किया. जिसके बाद यह सभी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में सेमिनार के आयोजन में शामिल होने जाना था. लेकिन, लखनऊ पहुंचने के बाद अयोध्या घूमने की इच्छा जताई, जिसके बाद यह सभी दिल्ली से हायर किए गए निजी वाहन इनोवा क्रिस्टा से अयोध्या पहुंचे थे.

काफी देर से खड़ी थी कार 
सूत्रों की माने तो एक व्यक्ति के माध्यम से सभी संदिग्ध राम जन्मभमि परिसर के प्रतिबंधित क्षेत्र तक पहुंच गए जहां खाली स्थान देख कर अपने वाहन को खड़ा कर परिसर की ओर गए. लेकिन, दर्शन अवधि ना होने के कारण मंदिर बंद था. वहीं, दूसरी तरफ काफी देर तक गाड़ी खड़े होने के कारण पुलिस हरकत में आई और सीसीटीवी फुटेज को ले जाने के बाद पुलिस ने सभी संदिग्धों को पकड़ लिया. जहां सभी खुफिया एजेंसियां पूछताछ किया.

रेड जोन के पास वाहन लेकर पहुंच गए 
अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय की माने तो अयोध्या क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक इनोवा गाड़ी जिस पर 7 लोग सवार मिले थे. पूछताछ में ऐसी कोई भी जानकारी नहीं मिली. जिसके बाद उनको अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना कर दिया गया. लेकिन अयोध्या की सबसे संवेदनशील क्षेत्र राम जन्मभूमि के रेड जोन के पास तक वाहन को लेकर कैसे पहुंच गए. यह अभी भी जांच का विषय बना हुआ है.

WATCH LIVE TV

Trending news