"प्रियंका वाड्रा को अगर किसानों से इतनी हमदर्दी है, तो अपने पति से कहें, किसानों की जमीन वापस करें"-केशव प्रसाद मौर्य
Advertisement

"प्रियंका वाड्रा को अगर किसानों से इतनी हमदर्दी है, तो अपने पति से कहें, किसानों की जमीन वापस करें"-केशव प्रसाद मौर्य

कांग्रेस की पदयात्रा पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस का सत्ता से बेदखल होने के बाद संतुलन खराब हो गया है

 "प्रियंका वाड्रा को अगर किसानों से इतनी हमदर्दी है, तो अपने पति से कहें, किसानों की जमीन वापस करें"-केशव प्रसाद मौर्य

मोहम्मद गुफरान/प्रयागराज:  उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस की पदयात्रा को लेकर प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशाना साधा. उन्होंने एएनआई से बातचीत में तंज कसते हुए कहा, 'प्रियंका वाड्रा जी से मैं कहूंगा कि अगर वे किसानों की इतनी हमदर्द हैं, तो सबसे पहले उनको अपने पति से कहना चाहिए कि किसानों की जो जमीन उन्होंने ली है उसे वापस कर दें.' इसके अलावा उन्होंने संदेश पदयात्रा को कांग्रेस की बौखलाहट करार दिया.

Pan Card Link With Aadhar: घर बैठे आसानी से आधार से लिंक कर सकते हैं पैन कार्ड, बस करना हो ये काम

"कांग्रेस का खराब हो गया है संतुलन"
कांग्रेस की पदयात्रा पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस का सत्ता से बेदखल होने के बाद संतुलन खराब हो गया है. कांग्रेस बौखलाहट में संदेश पदयात्रा निकाल रही है. जिस रास्ते पर कांग्रेस चल रही है एक दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगी.

कांग्रेस से पूछे सवाल
उन्होंने कांग्रेस से सवाल पूछते हुए कहा कि देश के करीब आठ करोड़ गरीब परिवारों को उज्जवला गैस कनेक्शन किसने दिया?  60 करोड़ लोगों को पीएम आयुष्मान योजना के तहत निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई. मोदी सरकार ने गरीबों को घर और शौचालय दिए.  60 साल में कांग्रेस ने गरीबों के घर में बिजली कनेक्शन नहीं पहुंचाया. वहीं, मोदी सरकार ने सौभाग्य योजना के तहत गरीबों के घरों को रोशन किया.

दिलचस्प होगा यूपी पंचायत चुनाव, BJP से टक्कर लेने दिल्ली से AAP तो मुंबई से आ रही शिवसेना

"कोई चुनाव लड़े भाजपा को नहीं पड़ेगा कोई फर्क"
शिवसेना के पंचायत चुनाव में ताल ठोकने को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि कोई चुनाव लड़े भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. 100 में 60 हमारा है बाकी में बंटवारा है. इसके अलावा उन्होंने 2022 में चुनाव को लेकर कहा कि एक बार भी फिर भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.

WATCH LIVE TV

Trending news