दूल्हा शिवकुमार व दुल्हन अंजली प्रतापगढ़ के गांव गहरौली मजरे शुकुलपुर के रहने वाले हैं. दोनों का विवाह समाज के लिए मिसाल है.
Trending Photos
अयोध्या: कहते हैं इश्क जब परवान चढ़ता है तो वह जाति-बंधन, ऊंच-नीच की परवाह नहीं करता है. ऐसा ही कुछ प्यार का अनोखा बंधन अयोध्या के सिद्ध स्थान नंदीग्राम भरतकुंड में देखने को मिला. जहां शिव कुमार वर्मा ने अंजली सिंह के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्राचीन मंदिर में सात फेरे लिए. इस शादी में सबसे खास बात यह है कि दूल्हा शिव कुमार सामान्य युवक है जबकि दुल्हन अंजली एक किन्नर है.
लालची भाभी: पहले करवाई हत्या, फिर लिखाई FIR, जब पुलिस ने दिखाई सख्ती तो उगला सच
डेढ़ साल पहले हुई थी दोनों की मुलाकात
दूल्हा शिवकुमार व दुल्हन अंजली प्रतापगढ़ के गांव गहरौली मजरे शुकुलपुर के रहने वाले हैं. दोनों का विवाह समाज के लिए मिसाल है. दूल्हा बने शिव कुमार का कहना है कि आज से डेढ़ साल पहले अंजली से मुलाकात हुई थी. यह मुलाकात धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. दोनों ने एक दूसरे के बारे में जाना और फिर शादी करने का फैसला लिया. लेकिन इस बेमेल शादी के लिए परिवार के लोग राजी नहीं थे. इसके बाद अंजली ने अपने परिवार के लोगों को समझाया. वहीं, शिव ने भी अपने परिवार के लोगों को राजी किया. नतीजा ये है कि बुधवार को दोनों शादी के बंधन में बंध गए.
अब बरेली वाले कुछ ही घंटों में पहुंच जाएंगे दिल्ली, मिलने वाली है ये सौगात
कन्यादान की रस्म निभाई गई
अंजली और शिव अयोध्या में भगवान राम के भाई भरत की तपोस्थली नंदीग्राम में शादी करने के लिए पहुंचे. जिससे भगवान राम का आशीर्वाद इन दोनों दंपति को मिल सके. नंदीग्राम के प्राचीन मंदिर में पंडित अरुण कुमार तिवारी ने इस शादी में भगवान को साक्षी मान कर संपन्न कराया. शादी में अंजली के परिवार से बहन और बहनोई ने कन्यादान किया. इस दौरान मौजूद ग्रामीण भी खुश नजर आये. इस खुशी में खुद गांव के लोगों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया. इतना ही नहीं गांव वालों ने दोनों को सुखद वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद भी दिया.
UPPSC PCS 2019 Result: यूपीपीसीएस-2019 का जारी हुआ रिजल्ट, ऐसे करें चेक, यहां देखें Toppers List
बेसहारा बच्चे को गोद लेकर परिवार को बढ़ाएंगे आगे
शिव कुमार का कहना है कि आज अंजली दांपत्य जीवन में आ गई है. अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए हैं. जिसको वह जीवन भर निभाएंगे. उन्होंने कहा कि भविष्य में किसी बेसहारा बच्चे को गोद लेकर हम अपने परिवार को आगे बढ़ाएंगे. वहीं, दुल्हन बनी अंजली ने कहा कि हमारे किन्नर समाज को दुनिया अच्छी नजरों से नहीं देखती है. इसलिए अभी हम दोनों के इस फैसले को स्वीकार करने में दोनों परिवार को थोड़ी समस्या जरूर आएगी. हमारे परिवार के सदस्य हमारे इस फैसले से खुश हैं. धीरे-धीरे सब सामान्य हो जाएगा.
Viral Video: बिल्ली को पीठ पर बैठाकर कछुए ने चली ऐसी चाल, इंटरनेट पर मच गया धमाल
Viral Video: झूले में बैठकर डॉगी की नहीं रुक रही Smile, देखकर आपका भी बन जाएगा दिन
WATCH LIVE TV