आराम ही नहीं सेहत का ख्याल भी रखेगी ये हाई स्पीड ट्रेन, 'तेजस' के मेन्यू पर डालें नजर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को देश की पहली प्राइवेट (कॉरपोरेट) ट्रेन तेजस एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर लखनऊ जंक्शन से रवाना किया.
Trending Photos
)
लखनऊ: लखनऊ से दिल्ली अब दूर नहीं है. देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन आईआरसीटीसी (IRCTC) की तेजस ट्रेन (Tejas Express) आज लखनऊ से नई दिल्ली (Lucknow to Delhi) के लिए रवाना हो गई है. अत्याधुनिक सुविधा से लैंस ये ट्रेन 6 घंटे 15 मिनट में यात्रियों को को लखनऊ से दिल्ली पहुंचाएंगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को देश की पहली प्राइवेट (कॉरपोरेट) ट्रेन तेजस एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर लखनऊ जंक्शन से रवाना किया.
लखनऊ (Lucknow) से नई दिल्ली के बीच चलने वाली इस ट्रेन का संचालन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) के द्वारा किया जा रहा है. इस ट्रेन में आपको वो सारी सुविधाएं मिलेगी, जो आपको प्लेन में मिलती है. यात्रियों की सेहत का भी ख्याल रखते हुए मेन्यू बनाया गया है.
दो कैटेगरी में बांटा मेन्यू
तेजस एक्सप्रेस में मुसाफिरों के शानदार खाने का बंदोबस्त किया गया है, सिटिंग स्टाइल की तरह ही मेन्यू को भी दो कैटेगरी में बांटा गया है. पहला एक्सिक्यूटिव क्लास और दूसरा चेयर कार क्लास.
जानें क्या है MENU में
चाय के साथ ही चार किस्म का नाश्ता आपका इंतज़ार करेगा, जिसे आप अपनी सुविधा के हिसाब से चुन सकते हैं. वेज कटलेट, पोहा, उत्तपम, वर्मिसिल्ली, मेंदू बड़ा, सूजी उपमा, ब्रेड ऑमलेट के साथ ब्राउन ब्रेड, मिष्टी और मैंगो दही, फ्रूट जूस, कॉर्न फ्लैक्स, और दूध के साथ कई अन्य चीज़े नाश्ते में शामिल की गई है.
शाम को मिलेगी स्पेशल चाय
दोपहर में भी चाय-कॉफी के साथ प्रीमियम कुकीज का लुत्फ लिया जा सकता है. इसी तरह, शाम के वक्त स्पेशल चाय, समोसा, भुने हुए काजू, बादाम, और मफिन्स का लुत्फ उठा सकते हैं.
डिनर भी होगा खास
डिनर में भी आपकी पसंदीदा डिशिश का ख्याल रखा है. वेज सूप, पनीर टिक्का मसाला, दाल तड़का, आलू भाजी, तवा रोटी, लच्छा पराठा, फ्लेवर्ड दही और आइसक्रीम के आलवा नॉन वेज पसंद करने वालों के लिए चिकन टिक्का मसाला उपलब्ध रहेगा.
इतना देना होगा किराया
लखनऊ से नई दिल्ली की टिकट की कीमत एसी चेयर कार के लिए 1,125 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2,310 रुपये होगी. वहीं, दिल्ली से लखनऊ की यात्रा के लिए एसी चेयर कार का टिकट 1280 रुपये का होगा जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2450 रुपये खर्च करने होंगे.