लग गई खेत में आग और फसल हो गई खाक; मिलेगा मुआवजा, जानिए कैसे
Advertisement

लग गई खेत में आग और फसल हो गई खाक; मिलेगा मुआवजा, जानिए कैसे

किसानों को एक बात जानना जरूरी है, ऐसे मौके पर उन्हें मुआवजा मिलता है. 

फाइल फोटो

लखनऊ:  गर्मियों के मौसम की शुरुआत के साथ आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं. खास कर गांवों में अब फसल कट रही है. ऐसे में कई स्थान पर अन्य-अन्य कारणों से आग लगने की खबरें सामने आ रही है. एक तरफ कोरोना वायरस ने व्यापार को नुकसान पहुंचा रहा है. वहीं, दूसरी ओर फसलों में आग लगने से साल भर की मेहनत खराब हो जाती है. ऐसे में किसानों को एक बात जानना जरूरी है, ऐसे मौके पर उन्हें मुआवजा मिलता है. 

क्या है नियम? 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर आग किसी सामान्य कारण से लगता है, तो उसकी शिकायत दर्ज की जाती है. लेकिन अगर  बिजली के तार से आग लगती है, तो वहां जली फसल का मुआवजा विद्युत विभाग देता है. इसके लिए . जिला प्रशासन की ओर से रिपोर्ट भेजी जाती है. जिसके बाद क्षति का आकलन करके किसानों को मुआवजा दिया जाता है. 

आपको क्या करना होगा? 
खेत में आग लगती है, तो ग्राम प्रधान या फिर सचिव के माध्‍य से ब्‍लॉक में अपनी शिकायत दर्ज करानी पड़ती है. इसके अलावा किसान इस बात की भी जानकारी ले सकते हैं कि उनका फसल बीमा ऐसी घटानाओं को कवर करता है या नहीं. 

WATCH LIVE TV

Trending news