नोएडा, ग्रेटर नोएडा के किस अस्पताल में हैं कितने कोविड बेड, यहां देखें लिस्ट
Advertisement

नोएडा, ग्रेटर नोएडा के किस अस्पताल में हैं कितने कोविड बेड, यहां देखें लिस्ट

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में कोरोना के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं. नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी स्थिति काफी भयावह हो चुकी है.

सांकेतिक तस्वीर

गौतम बुद्ध नगर: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में कोरोना के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं. नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी स्थिति काफी भयावह हो चुकी है. ऐसे मे प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए, ग्रेटर नोएडा स्थित नोएडा इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (NIIMS) अस्पताल को भी कोविड अस्पताल घोषित कर दिया है. 

NIIMS में कोविड मरीजों का इलाज शुरू 
 उत्तर प्रदेश सरकार ने NIIMS अस्पताल को एकमात्र कोविड अस्पताल घोषित किया है, जिसमें कोरोना मरीजों को 15 अप्रैल से भर्ती करना भी शुरू कर दिया गया है. इस अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए 300 बेड उपलब्ध हैं. साथ ही नोएडा और ग्रेटर नोएडा के निजी अस्पतालों में भी बेड्स की संख्या को प्रशासन ने बढ़ाने का निर्देश दिया है.

VIDEO: अपने कुत्ते के प्रति इस खानाबदोश शख्स का प्यार आपको कर देगा भावुक

आइए जानते हैं कौन से अस्पताल में कितने कोविड बेड हैं.... 

  1. निम्स ग्रेनो-300 
  2. शारदा ग्रेटर नोएडा -720
  3. यथार्थ ग्रेनो-500
  4. सेक्टर-39 कोविड अस्पताल -300
  5. जेपी अस्पताल नोएडा -200
  6. ईएसआईसी नोएडा -200
  7. फोर्टिस-100
  8. प्रकाश अस्पताल नोएडा -100
  9. जेआर अस्पताल ग्रेनो -60
  10. इंडो गल्फ अस्पताल नोएडा -40
  11. जेएस अस्पताल नोएडा -50
  12. एसआरएस नोएडा -100

नोएडा और ग्रेटर नोएडा के रहवासी  उपचार व अस्पताल में भर्ती होने के लिए कंट्रोल रूम के नंबर 18004192211 पर कॉल कर सकते हैं.

राजस्थानी ताऊ इंजेक्शन लगवाने से पहले बच्चों की तरह लगे 'रोने', देखें मजेदार VIDEO

 

WATCH LIVE TV

 

Trending news