कुंभ 2019: अखाड़ों में भी गलती करने पर म‍िलती है सजा, अनोखें हैं न‍ियम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand492811

कुंभ 2019: अखाड़ों में भी गलती करने पर म‍िलती है सजा, अनोखें हैं न‍ियम

नियम कानून तोड़ने वाले साधुओं की सजाएं भी अनोखी होती हैं. छोटे-मोटे नियम तोड़ने वाले साधुओं को कोतवाल अपने स्तर पर ही सजा दे देते हैं.

photo : PTI

राहुल मिश्रा, प्रयागराज : गलती कोई भी करे कानून उसे नहीं छोड़ता चाहे वह संत महात्मा ही क्यों ना हों. लेकिन अखाड़ों में सजा का अलग प्रावधान है. अखाड़ा में सजा देने के लिए कोतवाल होते हैं. धर्म ध्वजा लगने के साथ ही अखाड़ों में प्रधान की नियुक्ति होती है, जो दंड का प्रावधान रखते हैं. कोतवाल अखाड़ों की रखवाली, धर्म ध्वजा की रखवाली के अलावा सभी महंतों की देखभाल के लिए रखे जाते हैं.

नियम कानून तोड़ने वाले साधुओं की सजाएं भी अनोखी होती हैं. छोटे-मोटे नियम तोड़ने वाले साधुओं को कोतवाल अपने स्तर पर ही सजा दे देते हैं. इनमें गंगा में 108 डुबकियां लगवाना, गुरु कुटिया अथवा रसोईघर में काम करना जैसी सजाएं दी जाती हैं. लेकिन अगर किसी साधु की गंभीर शिकायत मिलती है तो उसकी सजा का निर्णय बकायदा पंचायती व्यवस्था के तहत होता है. इसके सजा का फैसला करने के लिए बकायदा पंच बनाए जाते हैं

अन्य अखाड़ों में दो कोतवाल होते हैं. शाही स्नान के समय कई बार अतिरिक्त कोतवाल भी बना दिए जाते हैं. हर अखाड़े की कोशिश रहती है कि प्रत्येक मढ़ी को इसमें प्रतिनिधित्व मिले. इसलिए प्रत्येक अखाड़े में इनके कार्यकाल अलग-अलग होते हैं. श्रीनिरंजनी अखाड़े में कोतवाल का कार्यकाल 11-21 दिन का होता है, जबकि महानिर्वाणी अखाड़े में एक सप्ताह के लिए ही बनाए जाते हैं. जूना अखाड़े में इनका कार्यकाल सर्वाधिक होता है.

कोतवालों की जिम्मेदारी तब सबसे अधिक बढ़ जाती हैं, जब अखाड़े छावनी से बाहर निकलते हैं. पेशवाई जुलूस और खास तौर से शाही स्नान के समय इन कोतवालों पर ही पूरे जुलूस को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी रहती है. उग्र से उग्र नागा संन्यासी भी कोतवालों के सामने अनुशासनहीनता नहीं करते और पूरे जुलूस में यह कोतवाल ही नागाओं को नियंत्रित करते हैं. अखाड़े अपनी संख्या के लिहाज से कोतवाल तैनात करते हैं. जूना, महानिर्वाणी एवं निरंजनी अखाड़े सबसे बड़े अखाड़े हैं, इसलिए यहां एक समय में चार कोतवाल हमेशा तैनात रहते हैं.

दशनामी संन्यासी अखाड़ों का परिवार हजारों-हजार साधु-संन्यासियों में फैला होता है. इनमें अनुशासन बनाए रखने को अखाड़ों की अपनी कोतवाली है. इसके मुखिया को कोतवाल के नाम से पुकारते हैं, जिसके हाथ सदैव चांदी से मढ़ा एक विशेष दंड होता है. कोतवाली अखाड़े के गुरु कुटिया के पास ही स्थापित होती है, जिसके इर्द-गिर्द ही कोतवाल मौजूद रहते हैं. वहीं से पूरी छावनी की निगरानी करते हैं. यह कोतवाल अखाड़े की प्रत्येक मढ़ियों एवं दावों के जानकार होते हैं. लिहाजा, हजारों-हजार साधुओं में भी ये सिर्फ पहनावा देखकर असली-नकली साधु की पहचान कर सकते हैं.

हर अखाड़ों के भीतर अपनी अलग दुनिया है. उनकी परंपराएं एवं नियम-कायदे भी अलग हैं. इनका कोई उल्लंघन न कर सके इसलिए इसकी निगरानी के लिए बाकायदा एक कोतवाली बनाई जाती है, जिसकी कमान कोतवाल संभालते हैं. कुंभ में इन कोतवालों के ही जिम्मे अखाड़ों की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था है.

Trending news