Prayagraj News: महाकुंभ में मुस्लिमों के खिलाफ नया फरमान, श्रद्धालुओं की गाड़ी चलाने वाला भी हिन्दू हो...
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2582156

Prayagraj News: महाकुंभ में मुस्लिमों के खिलाफ नया फरमान, श्रद्धालुओं की गाड़ी चलाने वाला भी हिन्दू हो...

Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ को लेकर नया फरमान जारी हो गया है. इसमें मुस्लिम ड्राइवर या किसी भी अन्य तरह के विधर्मी कर्मचारियों के प्रवेश पर भी पाबंदी की बात कही गई है. 

Prayagraj Mahakumbh 2025 Muslim Entry Ban

Prayagraj Mahakumbh 2025 Latest News: प्रयागराज महाकुंभ के पहले मुस्लिमों के खिलाफ नया फरमान आ गया है. मुस्लिमों के लिए दुकान लगाने या कुंभ मेले में जाने पर पाबंदी तो पहले ही लगी है, लेकिन अब धर्माचार्यों की ओर से नया फरमान आया है. इसमें कहा गया है कि जो भी हिन्दू तीर्थयात्री वहां आते हैं, उनकी गाड़ी चलाने वाला भी मुस्लिम नहीं होना चाहिए. 

अग्नि अखाड़ा सचिव महंत जियांनाद ब्रह्मचारी ने ये बात कही है. उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में मुस्लिम ड्राइवरों की भी पाबंदी है. अग्नि अखाड़ा ने तीर्थयात्रियों से यह दोहराया भी है कि जो लोग महाकुंभ में आ रहे हैं वो जो भी सामान खरीदें वो  हिंदुओं से खरीदें. जिस भी गाड़ी के ड्राइवर के साथ आ रहे हैं, पहले ही चेक कर लें कि वो विधर्मी तो नहीं है. कुंभ में आने के लिए हिंदू ड्राइवर का प्रयोग ही अपनी गाड़ियों में करें. इसके अलावा जहां पर भी खाना खा रहे हैं, वहां पर भी इसका ध्यान रखें कि वह हिंदू का ही हो. महाकुंभ में सुरक्षा को लेकर खतरे के सवाल पर उन्होंने यह भी कहा, जितने भी आतंकवादी हैं, वह मुसलमान हैं. महाकुंभ में आने वाले सभी हिन्दू लोगों से इन बातों की अपील की गई है.

इससे पहले अखाड़ा परिषद महाकुंभ क्षेत्र में किसी भी मुस्लिम धर्म के व्यक्ति की दुकान लगाने या किसी भी अन्य तरह के कारोबार को लेकर फरमान जारी कर चुकी है. इसको लेकर काफी विवाद हुआ है. वहीं धर्माचार्यों का तर्क है कि खान-पान की चीजों में थूकने, गंदगी मिलाने जैसी घटनाओं के बाद ही यह फैसला लिया गया है, ताकि किसी हिन्दू अनुयायी की भावनाएं न आहत हों. उनका यह भी कहना है कि जब किसी हिंदू को मक्का-मदीना में जाने की इजाजत नहीं है तो प्रयागराज महा कुंभ मेला में मुस्लिमों का क्या काम है. किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए यह फैसला लिया गया है. 

और पढ़ें

Mahakumbh 2025: पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी की धर्मध्वजा स्थापित, हर-हर महादेव के लगे जयकारे

महाकुंभ के महा इंतजाम, 13 हजार ट्रेनों से प्रयागराज आएंगे 10 करोड़ यात्री, जानें क्या-क्या तैयारी

 

 

Trending news