Kumbh Mela 2025 LIVE Updates: महाकुंभ मेले में 1800 नागा साधुओं को दीक्षा दी गई. महाकुंभ में देसी विदेशी मेहमानों की भीड़ उमड़ी. सुबह से हजारों श्रद्धालु संगम के तट पर पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे. अभी भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी है. महिला नागा साधुओं ने भी दीक्षा ली.
Trending Photos
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज जिले के संगम तट पर आयोजित महाकुंभ में हर रोज लाखों लोग त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा रहे हैं. पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति से अब तक सात करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. महाकुंभ में महिला नागा साधुओं को दीक्षा दी गई. वहीं महाकुंभ गीता प्रेस शिविर में आग लग गई. सिलेंडर ब्लास्ट के कारण यह अग्निकांड हुआ.
Maha Kumbh Mela 2025 Day 5 LIVE Updates Here:
Mahakumbh live Updates: महाकुंभ अग्निकांड की जांच रिपोर्ट
महाकुंभ अग्निकांड की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि रसोई गैस में चाय बनाते समय गैस लीक हुई और उसी से सिलेंडर ब्लास्ट होने से आग फैल गई. इसने धीरे धीरे अन्य शिविरों को भी चपेट में ले लिया. प्रयागराज महाकुंभ में लगी आग की वजह प्रशासन ने बताया है कि छोटे सिलेंडर में चाय बनाते वक्त सिलेंडर लीक हो गया। जिसके बाद आग लगी।
महाकुंभ में आग का वीडियो (Mahakumbh Fire LIVE Video)
महाकुंभ क्षेत्र में आग से अफरातफरी
मेला के सेक्टर 19 में लगी भीषण आग
फायर फाइटर्स की तेजी से टला बड़ा हादसा #MassiveFire #Mahakumbh2025 #KumbhMelaFire #cmyogi #cmyogi #Prayagraj @ParidhiJoshiUK pic.twitter.com/brREoshA4L— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 19, 2025
Mahakumbh LIVE Updates: पीएम मोदी फरवरी में महाकुंभ स्नान को आएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने को 8-9 फरवरी को आ सकते हैं. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट बैठक भी कुंभ मेला क्षेत्र में फरवरी में हो सकती है. सीएम योगी आज भी महाकुंभ पहुंचने वाले हैं.
Mahakumbh LIVE Updates: सीएम योगी से मिले जग्गी वासुदेव
ईशा फाउन्डेशन के संस्थापक सदगुरु जग्गी वासुदेव ने सीएम योगी से लखनऊ में मुलाकात की
Mahakumbh VIDEO: कुंभ मेला में भी गंगा में प्रदूषण
#UnnaoGangaPollution #Mahakumbh2025
उन्नाव की गंगा फिर मैली
ज़ी मीडिया की ग्राउंड रिपोर्ट
गंगा में खुलेआम बह रहा नाले का पानी#GangaRiverPollution #GroundReportGanga #ZeeMediaReport @DivyaTiwari57 pic.twitter.com/macp8liP3x— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 17, 2025
Mahakumbh 2025 LIVE Updates: महाकुंभ में किन्नर अखाड़े में महामंडलेश्वर ने दी दीक्षा
महाकुंभ के दौरान किन्नर अखाड़े में महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने तमाम भक्तों को गुरु दीक्षा प्रदान की. उन्हें संकल्प दिलाया गया. अखाड़ों के नियम कायदे समझाए गए.
Mahakumbh 2025 Updates: महाकुंभ स्नान में पांचवें दिन भी उमड़ी भीड़
महाकुंभ मेले में स्नान के लिए पांचवें दिन भी श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. हजारों लोगों की भीड़ संगम तट पर दिखाई दे रही है, किला घाट से लेकर दशाश्वमेध घाट तक हुजूम उमड़ा है.
Mahakahmbh LIVE Updates: महाकुंभ पर तीर्थयात्रियों का जोश हाई
महाकुंभ को लेकर तीर्थयात्रियों में इतना जोश था कि पौष पूर्णिमा को आगाज होने के दो दिन पहले ही एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान का रिकॉर्ड बनाया. पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व पर 1.70 करोड़ लोगों ने स्नान किया. 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर 3.5 करोड़ ने संगम तट में श्रद्धा के साथ डुबकी लगाई,
Mahakumbh Snan Live Updates: महाकुंभ में आया महासैलाब
महाकुंभ प्रयागराज में 11 से 16 जनवरी के बीच छह दिनों में 7 करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. 16 जनवरी को ही 30 लाख से ज्यादा लोगों ने पवित्र स्नान किया. अब तैयारी मौनी अमावस्या की है.
Mahakumbh LIVE Updates: स्वामी चिदानंद सरस्वती ने की महाकुंभ आयोजन की तारीफ
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं की जमकर तारीफ की है. साथ उन्होंने सनातन बोर्ड के बनाने की वकालत तो की लेकिन संविधान के दायरे में रहकर.वक्फ बोर्ड को लेकर बोर्ड को लेकर भी लेकर भी निशाना साधा...अखिलेश यादव की तरफ से कुंभ की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाने को लेकर और मुलायम सिंह की मूर्ति लगाई जाने को लेकर भी कटाक्ष किया.
Mahakumbh 2025 LIVE Updates: महाकुंभ में बुलेट रानी का जलवा
महाकुंभ में अब बुलेट रानी रश्मिका मंदा की गूंज सुनाई दे रही है, जो दो हजार किमी की यात्रा कर महाकुंभ का प्रचार-प्रसार कर रही हैं. उन्होंने आओ महाकुंभ नहाओ अभियान शुरू किया है. उन्होंने भदोही जिले से ये यात्रा शुरू की है.
लखनऊ: CM YOGI ने महाकुंभ के तीनों दिनों की व्यवस्थाओं की समीक्षा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा, हर सेक्टर में 24 घंटे बिजली,पानी की आपूर्ति हो. मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ श्रद्धालु आने की संभावना है. रेलवे से समन्वय बनाकर सतत ट्रेनों का संचालन कराएं. प्रयागराज में ई-बसें,शटल बसें लगातार चलती रहें. मुख्य सचिव,ACS मुख्यमंत्री,प्रमुख सचिव गृह बैठक में मौजूद रहे.
Mahakumbh Live Updates: सीएम योगी की महाकुंभ में कैबिनेट की बैठक
प्रयागराज महाकुंभ में सीएम योगी अगले सप्ताह पूरी कैबिनेट के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद सीएम योगी और उनके मंत्री संगम स्नान भी करेंगे. इस पर साधु संतों का कहना है कि सीएम योगी इस बैठक के जरिए संगम और महाकुंभ के लिए कुछ बड़े फैसले जरूर लेंगे, जिससे सनातन का वैभव और ऊंचा हो. साधु संतों की मांग है कि सीएम योगी विधानसभा के सत्र को भी एक दो दिनों के लिए यहीं से आयोजित करें.
Mahakumbh Live Updates: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का प्रयागराज दौरा
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कल दोपहर 1.30 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे. वे सर्किट हाउस में अधिकारियों और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और महाकुंभ क्षेत्र में सांस्कृतिक विभाग के कार्यक्रमों में भाग लेंगे. 4.30 बजे के बाद का कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा.
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में रक्षामंत्री का दौरा, ये है पूरा कार्यक्रम
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 18 जनवरी को महाकुंभ पहुंचेंगे और क्षेत्र में आयोजित कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. वे साधु-संतों का आशीर्वाद लेने के लिए भी जाएंगे और लेटे हुए हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे. रक्षामंत्री संगम में स्नान कर इस पावन अवसर का पुण्य लाभ प्राप्त करेंगे. झूंसी के अंदावा में आयोजित एक विवाह समारोह में भी राजनाथ सिंह अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे. रात्रि विश्राम के लिए रक्षामंत्री सर्किट हाउस में ठहरेंगे और अगले दिन, 19 जनवरी को सुबह 10 बजे वे पुलिस लाइन हेलीपैड से जौनपुर के लिए रवाना होंगे.
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में जापान की कैलादेवी
प्रयागराज के महाकुंभ में साधु संत आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं इन्ही में से एक हैं श्री पंच दशनाम अखाड़े की महामंडलेश्वर कैला देवी. ये जापान की हैं और इनका नाम है योग माता 'के को आई कावा'. कैला देवी कैसे सनातन से जुड़ी और उसके बाद क्या बदलाव हुआ इतना ही नहीं उन्हें महाकुंभ भी काफी अच्छा लग रहा है. साथ ही योगी सरकार की सुविधाओं से भी काफी खुश है और बड़े ही चाव से ओम नमः शिवाय का जप करती हैं.
Mahakumbh 2025 Live Updates: कल्पवासियों की सनातन बोर्ड के लिए हुंकार
प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 17 में 27 जनवरी से धर्म संसद आरंभ हो रही है जिसमें सनातन बोर्ड के गठन को लेकर बड़ा ऐलान हो सकता है. लेकिन सेक्टर 17 में कल्पवास कर रहे श्रद्धालुओं ने अभी से ऐलान कर दिया है कि जब तक सनातन बोर्ड का गठन नहीं हो जाता उनका कल्पवास जारी रहेगा. बता दें कि धर्म संसद में पीओके की मुक्ति के लिए 1008 यज्ञ होगा. साथ ही इस धर्म संसद में मंदिरों को कब्जा मुक्त कराने और नागा फोर्स तैनात करने जैसे कई मुद्दों पर सभी 13 अखाड़े और चारों पीठों के शंकराचार्य चर्चा करेंगे.
Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे सद्गुरु
प्रयागराज महाकुंभ में आध्यात्मिक गुरू और ईशा फाउंडेशन के संस्थापाक जग्गी वासुदेव, जिन्हें सद्गुरु के नाम से भी जाना जाता है, पहुंचे. सद्गुरु ने मीडिया को बताया कि वो तीसरी बार महाकुंभ आए हैं. भारतीय होने के नाते महाकुंभ को टाला नहीं जा सकता. उन्होंने महाकुंभ को धरती का सबसे बड़ा आयोजन बताया. उन्होंने कहा कि यह धरती पर एकमात्र ऐसी जगह हैं जहां इतने सारे लोग मुक्ति के लिए आते हैं.
Mahakumbh Live Updates: उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव को लेकर दिया बयान
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर तीखा पलटवार किया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव पूरी तरह से डीरेल्ड हो चुके हैं और उन्हें यह समझ नहीं आ रहा कि यह अविस्मरणीय और अद्भुत महाकुंभ संपन्न हो रहा है. महाकुंभ की भव्यता की सराहना करते हुए इसे समाज और संस्कृति के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया.
इसे भी पढे़ं: महाकुंभ में मॉडल को रथ पर बिठाने पर बवाल, साधु-संतों ने उठाई आवाज, मुश्किल में हर्षा रिछारिया
Mahakumbh Live Updates: संगम में श्रद्धालुओं का सैलाब, दूसरे दिन भी उमड़ी भीड़
#MahaKumbh2025
संगम में श्रद्धालुओं का सैलाब
दूसरे दिन भी उमड़ी भीड़
श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह
महाकुंभ को लेकर श्रद्धालुओं ने क्या कहा? #sangamnagri #zeeupuk #PrayagrajMahakumbh2025 @anchalkadyan07 @mayurshukla29 pic.twitter.com/iDwtqgzD59— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 15, 2025
Mahakumbh Live Updates: महाकुंभ में मॉडल को रथ पर बैठाने को लेकर संतों में नाराजगी
प्रयागराज महाकुंभ में निरंजनी अखाड़े की पेशवाई के दौरान मॉडल हर्षा रिछारिया को रथ पर बैठाने को लेकर विवाद उठ खड़ा हुआ है. शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप जी महाराज ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि धर्म को प्रदर्शन का हिस्सा बनाना खतरनाक है और इसे बचना चाहिए.
Mahakumbh Live Updates: 'सात समंदर पार'..सनातन संस्कार ! महाकुंभ में विदेशी श्रद्धालुओं का सैलाब
'सात समंदर पार'..सनातन संस्कार !
महाकुंभ में विदेशी श्रद्धालुओं का सैलाब
विदेशी श्रद्धालुओं का सनातन स्वरूप
महिषासुर मर्दिनी स्तोत्रम का किया पाठ #Mahakumbh2025 #SanatanSanskar #ForeignDevotees #MahakumbhPrayagraj #SanatanDharma #MahishasuraMardini… pic.twitter.com/fBWTEceAsL— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 15, 2025
Mahakumbh Live Updates: प्रयागराज में सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र बना डिजिटल महाकुंभ अनुभूति केंद्र
डिजिटल महाकुंभ अनुभूति केंद्र मंलवार से आम जनता के लिए खोल दिया गया है. जिसका टिकट 50 रुपये है. जिसमें 5 मिनट की फिल्म के साथ ही म्यूजियम में तरह-तरह के आकर्षित चित्रों के जरिए महाकुंभ के इतिहास के बारे में बताया जाएगा. जिसमें महाकुंभ की शुरुआत कैसे हुई.. प्राचीन काल से देश में महाकुंभ कैसे मनाया जा रहा है और आजादी के बाद से इसमें क्या-क्या बदलाव हुए, इन सब की जानकारी आपको एक जगह पर मिलेगी.
T 5256 - महाकुंभ स्नान भव :
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 15, 2025
Mahakumbh Live Updates: सऊदी अरब से प्रयागराज का माहौल बिगाड़ने की कोशिश
सऊदी अरब से महाकुंभ में श्रद्धालुओं की मौत की झूठी सूचना फैलाने के मामले में आजमगढ़ के एक युवक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी युवक राकेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पोस्ट करके यह अफवाह फैलाई कि महाकुंभ में ठंड लगने से 11 श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से मौत हो गई. इसके साथ ही उसने यह भी लिखा कि आपातकालीन आईसीयू कैंप मरीजों से खचाखच भरे हुए हैं.
Mahakumbh 2025 Live Updates: केशव मौर्य ने की महाकुंभ का हिस्सा बनने की अपील
प्रयागराज में गंगा, यमुना, तथा सरस्वती के त्रिवेणी संगम पर लाखों श्रद्धालु कल्पवास के लिए एकत्रित हो रहे हैं। यह अद्भुत पर्व आत्मशुद्धि, त्याग व आध्यात्मिक जागरण का प्रतीक है।
इस पवित्र अवसर पर हम सभी मानवता, समर्पण व सेवा का संकल्प लें ।
आइए, विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक व… pic.twitter.com/As6O4M4nIH
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) January 15, 2025
Mahakumbh 2025 Live Updates: श्रद्धालुओं बोले सरकार ने किए बेहतर इंतजाम
श्रद्धालुओं का कहना है कि योगी सरकार ने बसों के इंतजाम जो किए हैं वह बेहतर हैं. इस वजह से किसी को आने जाने में कोई असुविधा नहीं हो रही है.
Mahakumbh 2025 Live Updates: मकर संक्रांति के दूसरे दिन भी बस स्टैंड पर उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़
मकर संक्रांति स्नान पर्व के दूसरे दिन भी बस स्टैंड पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखाई दे रही है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज के बस स्टैंड पर पहुंच रहें हैं. हालांकि बस स्टैंड पर श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं हो रही है. आसानी से उनके गंतव्य को जाने के लिए बसे मिल रहीं हैं.
Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ के बाद अयोध्या पहुंच रहे श्रद्धालु
प्रयागराज टू अयोध्या सनातानी TOUR
बड़ी संखया में अयोध्या पहुंच रहे लोग
अमृत स्नान के बाद अयोध्या पहुंच रहे लोग
अयोध्या में भक्तों का रेला #Ayodhya #SanataniTour #PrayagrajToAyodhya #AmritSnan #AyodhyaRally #DevoteesInAyodhya @DivyaTiwari57 pic.twitter.com/Ve1Qvv0Hz5— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 15, 2025
Mahakumbh Mela Snan 2025: मकर संक्रांति पर बना वर्ल्ड रिकॉर्ड
प्रयागराज में मकर संक्रांति के दिन पहले शाही स्नान में 3.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने आकर एक विश्व रिकॉर्ड बनाया लेकिन उसके दूसरे दिन भी संगम में स्नान को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है. देश के अलग-अलग राज्यों से श्रद्धालुओं का सैलाब संगम में उमड़ा है.
Mahakumbh 2025 Live Updates: पहले अमृत स्नान पर उमड़े श्रद्धालु
प्रथम "अमृत स्नान" के पावन अवसर पर पूज्य साधु-संतों के साथ अन्य श्रद्धालुओं ने भी पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाई pic.twitter.com/s1EmKACjcP
— MahaKumbh 2025 (@MahaaKumbh) January 15, 2025
Mahakumbh Mela Snan 2025: महाकुंभ अनुभूति केंद्र जनता के लिए खुला
प्रयागराज महाकुंभ में डिजिटल महाकुंभ अनुभूति केंद्र आज से आम जनता के लिए खोल दिया गया है. 50 रुपये का टिकट लेकर आप एक नई दुनिया की अनुभूति कर सकते हैं. डिजिटल सेंटर के अंदर लोगों को 5 मिनट की फिल्म के साथ ही म्यूजियम में तरह-तरह के आकर्षित चित्रों के जरिए महाकुंभ के इतिहास के बारे में डिजिटली जानकारी मिल सकेगी.
Mahakumbh Mela Snan 2025: महाकुंभ में यूट्यूबर की आई सामत
प्रयागराज महाकुंभ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसने सभी का ध्यान खींच लिया है. किसी संत ने यूट्यूबर को चिमटे से ‘सबक’ सिखाया, तो किसी ने मोर पंख से अपना गुस्सा उतारा. यह कैमरे में कैद हो गया. महाकुंभ में यूट्यूबर की सामत आई हुई है.
Mahakumbh Mela Snan 2025: महाकुंभ को लेकर जौनपुर में अलर्ट
महाकुंभ को लेकर जौनपुर में अलर्ट
सुरक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट
डीएम ने पैदल गश्त कर लिया जायजा #JaunpurAlert #MahakumbhSecurity #JaunpurDM #PolicePatrol #Mahakumbh2025 @DivyaTiwari57 pic.twitter.com/DRE4AWmNsg— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 15, 2025
Mahakumbh Mela Snan 2025: एक संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार
महाकुंभ मेले में साधु-संत भी अपने कैंप में कल्पवास कर रहे हैं. इस बीच यति नरसिंहानंद सरस्वती के कैंप से एक संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार हुआ है. पूछताछ करने पर पहले उसने अपना नाम आयुष बताया, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो अपना नाम अयूब बताया.
Mahakumbh Mela Snan 2025: अनाज बाबा पहुंचे महाकुंभ
महाकुंभ में तपस्या के लिए नागा साधु से लेकर संत महात्मा तक पहुंचे हैं. उन्हीं साधु-संतों में अनाज बाबा एक हैं, जो प्रयागराज की धरती पर पहुंचे है. इस दौरान उनके सिर पर जमी फसल को लेकर कई लोगों ने सवाल उठाए थे. ऐसे में अब उन्होंने अपने सिर के अंदर जमी जड़ों को दिखाया हैं.
Mahakumbh Mela Snan 2025: अलीगढ़ की मूर्ति कारोबारी के खिले चेहरे
प्रयागराज महाकुंभ को देखते हुए अलीगढ़ की मूर्ति कारोबारी के चेहरे पर खुशी साफ तौर पर देखने को मिल रही है. पीतल की मूर्तियों के साथ-साथ अष्टधातु के कछुआ और शंख के काफी तादाद में आर्डर आ रहे हैं. खास बात देखने को यह भी मिल रही है कि हिंदू और मुस्लिम दोनों ही मिलकर मूर्ति तैयार कर रहे हैं. मुस्लिम कारीगर ने कहा है कि हिंदुओं के इस पर्व में मूर्ति बनाकर हमें तैयार करने में बेहद खुशी हो रही है यानी हिंदू भाइयों के पर्व पर हमें सहयोग करने में खुशी हो रही है और हिंदू मुस्लिम एकता का यह प्रतीक भी होगा.
Mahakumbh Mela Snan 2025: कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर भगदड़ जैसा माहौल
महाकुंभ का आगाज हो चुका है. ऐसे में हर कोई इस भक्ति में महाकुंभ के संगम में सराबोर होने के लिए जाने की जुगत में जुटा है. हर कोई संगम की धारा में डुबकी लगाने की कोशिश में लगा हुआ है. जिसको देखते हुए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किया है, लेकिन अब आपको दिखाते हैं कानपुर सेंट्रल की तस्वीर. जहां कुंभ जाने वाले यात्रियों की सेंट्रल स्टेशन पर भीड़ उमड़ी. लोग को प्रयागराज जाने के लिए ट्रेनों में एक दूसरे को धक्का देते नजर आए. कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर भगदड़ जैसा माहौल दिखा.
Mahakumbh Mela Snan 2025: महाकुंभ नगर से जुड़ी बड़ी खबर
बीमार होने के चलते अमृत स्नान नहीं कर सकीं लॉरेन पॉवेल जॉब्स, स्वामी कैलाशानंद के शिविर में रहकर कल्पवास कर रहीं हैं लॉरेन पॉवेल, शिविर में ही आयोजन हवन यज्ञ में भाग ले रहीं हैं लॉरेन पॉवेल जॉब्स, एलर्जी के चलते बीमार हुईं लॉरेन पॉवेल अमृत स्नान नहीं कर सकीं
Mahakumbh Mela Snan 2025: मुस्लिम सपा विधायक की महाकुंभ जाने की अपील
महाकुंभ को लेकर मुस्लिम सपा विधायक मो. फहीम ने जनता से अपील की है. उन्होंने कहा कि लोग ज्यादा से ज्यादा वहां जाएं स्नान करें. आस्था का यह पर्व है कुंभ, जो इतने साल बाद आता है. अगर किसी को कुंभ जाने में परेशानी हो रही हो तो में अपनी मां बहिनों भाइयों के लिए हाजिर हूं.
Mahakumbh Mela Snan 2025: 1300KM साइकिल चलाकर महाकुंभ पहुंचा शख्स
महाकुंभ में दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. एक श्रद्धालु 1300KM साइकिल चलाकर भोपाल से कुंभ में डुबकी लगाने के लिए पहुंचा.
Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ जाने ओ आने वाले श्रद्धालुओं की स्टेशन पर होड़
महाकुंभ का आगाज हो चुका है. ऐसे में हर कोई इस भक्ति में महाकुंभ के संगम में सराबोर होने के लिए जाने की जुगत में जुटा है.हर कोई संगम की धारा में डुबकी लगाने की कोशिश में लगा हुआ है ।जिसको देखते हुए प्रशासन ने कड़े इंतजामात किया है. कानपुर सेंट्रल स्टेशन है भगदड़ जैसा माहौल दिखाई दिया। ट्रेन में बैठने की होड़ में लोग जान जोखिम में डालकर प्लेटफॉर्म से उतरकर ट्रैक पर आ गए और ट्रेन को दूसरे साइड से पकड़ने की होड़ में जुटे रहे. यह सब तब होता रहा जब जीआरपी और आरपीएफ पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे. वहीं कुछ पुलिसकर्मी भीड़ को कंट्रोल करने में जुटे थे. कानपुर रेलवे प्रशासन भले ही लाख दावे करें कि महाकुंभ जाने के लिए कई अतिरिक्त ट्रेन लगाई गई है। यहां तक श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने पर विशेष ट्रेनों को लगाया जाएगा ।लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही देखने को मिली.
Mahakumbh 2025 LIVE: रेल भवन में एक वॉर रूम
रेल मंत्रालय द्वारा दिल्ली स्थित रेल भवन में एक ‘वॉर रूम’ स्थापित किया गया है, जो प्रयागराज के नौ स्टेशनों और आसपास के इलाकों में लगाए गए कैमरों के जरिये विभिन्न ट्रेन की आवाजाही और यात्री सेवाओं के बारे में सातों दिन 24 घंटे सीधी जानकारी मुहैया कराएगा.
Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ नगर से जुड़ी बड़ी ख़बर
बीमार होने के चलते अमृत स्नान नहीं कर सकीं लॉरेन पॉवेल जॉब्स. स्वामी कैलाशानंद के शिविर में रहकर कल्पवास कर रहीं हैं लॉरेन पॉवेल. शिविर में ही आयोजन हवन यज्ञ में भाग ले रहीं हैं लॉरेन पॉवेल जॉब्स. एलर्जी के चलते बीमार हुईं लॉरेन पॉवेल अमृत स्नान नहीं कर सकीं.
Mahakumbh 2025 LIVE:महाकुंभ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
महाकुंभ में आज भी उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भारी भीड़. कड़ाके की ठंड पर लोगों की आस्था पड़ रही है भारी. सुबह से लाखों श्रद्धालु संगम के तट पर पहुंचकर आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. अभी भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी है.
Mahakumbh 2025 LIVE: शटल बसों में किराया फ्री
महाकुंभ के लिए प्रयागराज में 350 शटल बसें चल रही हैं. मुख्य स्नान पर परिवहन निगम ने शटल बसों में किराया फ्री कर दिया है. मुख्य स्नान के एक दिन पहले और अगले दिन तक सफर फ्री है.
Mahakumbh 2025 LIVE: प्रयागराज: 13 जनवरी पौष पूर्णिमा से शुरू हुए 45 दिवसीय महाकुंभ के तीसरे दिन भी त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं का आना जारी है. पहले 2 दिनों में 5 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई। कल मकर संक्रांति के अवसर पर पहले अमृत स्नान पर 3.5 करोड़ से ज़्यादा.
Mahakumbh 2025 LIVE: प्रयागराज: महाकुंभ में गोवा से आए एक श्रद्धालु ने बताया, "हमने पवित्र स्नान किया और अब हम यहां से रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जा रहे हैं। मैं गोवा और पूरे देश के लोगों के लिए आशीर्वाद चाहता हूं... यहां व्यवस्था बहुत अच्छी है जिसके लिए मैं केंद्र और राज्य सरकार का धन्यवाद करता हूं..."
#WATCH प्रयागराज: महाकुंभ में गोवा से आए एक श्रद्धालु ने बताया, "हमने पवित्र स्नान किया और अब हम यहां से रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जा रहे हैं। मैं गोवा और पूरे देश के लोगों के लिए आशीर्वाद चाहता हूं... यहां व्यवस्था बहुत अच्छी है जिसके लिए मैं केंद्र और राज्य सरकार का… pic.twitter.com/wQ71YVfVDu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2025
Mahakumbh 2025 LIVE: प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: 45 दिवसीय महाकुंभ के तीसरे दिन त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं का आना जारी है। शहर में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है, ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते दिखे।
Mahakumbh 2025 LIVE: प्रयागराज: 13 जनवरी पौष पूर्णिमा से शुरू हुए 45 दिवसीय महाकुंभ के तीसरे दिन भी त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं का आना जारी है. पहले 2 दिनों में 5 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई। कल मकर संक्रांति के अवसर पर पहले अमृत स्नान पर 3.5 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई.
Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ में गंगा स्नान का महत्व क्या है
महाकुंभ में किया गया गंगा स्नान न सिर्फ मनुष्य के पाप नष्ट करने की क्षमता रखता है, बल्कि ग्रहों के नकारात्मक प्रभाव से भी मुक्ति प्रदान करता है।
Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ को लेकर अच्छी खबर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का बयान 'गिनीज बुक में दर्ज होगा महाकुंभ का नाम' 'डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोगों ने किया स्नान'
Mahakumbh 2025 LIVE: हरिद्वार में अखिलेश ने किया गंगा स्नान मकर संक्रांति पर लगाई गंगा में डुबकी मां गंगा का लिया आशीर्वाद
Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ का अलौकिक..दिव्य नजारा श्रद्धा का समागम..आस्था का सैलाब मकर संक्रांति पर महास्नान अमृत स्नान..भव्य जुलूस और पुष्पावर्षा
महाकुंभ को लेकर शेयर की फेक पोस्ट
11 श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से मौत की खबर
पुलिस ने किया खंडन#FakeNews #HeartAttackRumors #SangamCity @shukladeepali15 pic.twitter.com/8QcGbvi5lc— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 15, 2025
Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ को लेकर फेसबुक पर भ्रामक पोस्ट डालने वाले बलिया के युवक के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा महाकुंभ 2025 में 11 भक्तों की मौत की झूठी खबर फैलाने के आरोप में बलिया के एक युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता द्वारा प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी गई थी की फेसबुक पर एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि महाकुंभ 2025 में 11 भक्तों की ठंड और हार्ट अटैक से मौत हुई है. वही इस पूरे मामले में सिकंदरपुर के सीओ आशीष मिश्रा ने बताया कि बलिया जनपद के पकड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक द्वारा 13 जनवरी को फेसबुक पर महाकुंभ मेले के संबंध में एक भ्रामक पोस्ट की गई थी. जिसकी सूचना X प्लेटफार्म के माध्यम से प्राप्त हुई थी ।जिसे तत्काल संज्ञान में लेते हुए थाना स्थानीय द्वारा युवक को पुलिस हिरासत में लेकर की गई पोस्ट के बारे में पूछताछ कर भ्रामक पोस्ट करने वाले के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अनुसार आवश्यक विधि कार्रवाई की गई है ।साथ ही युवक द्वारा अपनी गलती मानने के बाद पोस्ट को डिलीट कर दिया गया है.
Mahakumbh 2025 LIVE: कुंभ मेला शाही स्नान तिथियां 2025
13 जनवरी 2025- पौष पूर्णिमा 14 जनवरी 2025- मकर संक्रांति 29 जनवरी 2025- मौनी अमावस्या 3 फरवरी 2025- वसंत पंचमी 12 फरवरी 2025- माघी पूर्णिमा 26 फरवरी 2025- महाशिवरात्रि
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.