Kumbh Mela 2025 Live Updates: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले के महा समापन के मौके पर त्रिवेणी संगम में सवा करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. अब तक करीब 67 करोड़ वहां पहुंच चुके हैं. मेला 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन से संपन्न हो जाएगा. यहां जानिए पल पल की अपडेट
Trending Photos
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज महाकुंभ के 45वें दिन भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हुआ है. महाशिवरात्रि पर संगम तट पर सवा करोड़ लोग संगम स्नान कर चुके हैं. कुंभ मेला में करीब 67 करोड़ लोग संगम स्नान कर चुके हैं. आज का दिन योगी सरकार के लिए एक बड़ी परीक्षा है. मेला प्रशासन ने लगभग दो करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन के लिए विशेष तैयारियां की हैं.
महाकुंभ संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh 2025 और Prayagraj News in Hindi सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.
महाकुंभ मेले का समापन
दुनिया भर के आएं लोग- डीएम
'66.30 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी'
'श्रद्धालु सुरक्षित रूप से घर लौटें' #Mahakumbh #Mahakumbh2025 #66CroreDevotees #MahakumbhConclusion #KumbhMela2025 @mander_ravindra @anchalkadyan07 pic.twitter.com/97rgpM0OEX— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 26, 2025
महाशिवरात्रि पर सीएम योगी की पूजा
11 आचार्य के साथ विशेष पूजा
महादेव का किया रुद्राभिषेक #Gorakhpur #CMYogi #Mahashivratri2025 #Rudrabhishek #MahadevPuja #YogiAdityanath @anchalkadyan07 pic.twitter.com/j2dwntW2rs— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 26, 2025
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद का बयान
दिव्य भव्य कुंभ का समापन- केशव
दुखद हादसे के लिए संवेदना - केशव
विपक्ष पर भी सधा निशाना #ZeeUPUK #keshavprasad @anchalkadyan07 pic.twitter.com/nQVDPGvSA8— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 26, 2025
काशी में महाशिवरात्रि की धूम
भोलेनाथ की निकली बारात
शिव साधना में डूबे शिव भक्त #ZeeUPUK #Mahashivratri2025 @anchalkadyan07 @TusharSrilive pic.twitter.com/mgD0tSJxrX— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 26, 2025
Mahakumbh 2025 Live Updates: पूरे महाकुंभ में 63.30 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान
महाकुंभ नगर : महाकुंभ मेले के आज समापन पर प्रयागराज DM रवींद्र कुमार मंदर ने कहा, महाकुंभ में भारत ही नहीं बल्कि दुनिया से लोग आए और उन्होंने सभी व्यवस्थाओं, प्रोटोकॉल, नियमों, विनियमों का पालन किया, मैं सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं... जैसे ही महाकुंभ मेला समाप्त होगा, हम सुनिश्चित करेंगे कि श्रद्धालु सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य पर लौटें. प्रशासन यह भी सुनिश्चित करेगा कि यहां की अस्थायी व्यवस्था ठीक से और सुरक्षित रूप से हटा दी जाए. संगम घाट पर पूरे साल श्रद्धालु आते हैं और हम वहां सुरक्षा और सफाई सुनिश्चित करते हैं... आज रात 8 बजे तक प्रयागराज में 1.53 करोड़ लोगों ने पवित्र डुबकी लगाई है. पूरे महाकुंभ काल में 66.30 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई है..."
Mahakumbh 2025 Live Updates: सीएम योगी कल जाएंगे प्रयागराज
महाकुंभ नगर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल 27 फरवरी 2025 को सुबह 11:25 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री गंगा संकुल का भ्रमण करेंगे. रानी दुर्गावती पंडाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सफाई कर्मियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित करेंगे. इसके साथ ही स्वच्छ कुंभकोष व आयुष्मान योजना अच्छादन प्रमाण पत्र का वितरण करेंगे. मुख्यमंत्री त्रिवेणी संकुल पहुंचकर नाविकों एवं यूपीएसआरटीसी के चालकों से बातचीत करेंगे. मुख्यमंत्री हनुमान जी मंदिर में दर्शन करेंगे एवं सेक्टर 6 स्थित नेत्र कुंभ का दौरा करेंगे. डिजिटल मीडिया सेंटर में मीडिया कर्मियों से संवाद भी करेंगे.
Mahakumbh 2025 Live Updates: 13 अखाड़ों की रही उपस्थिति
महाकुम्भ 2025 में सभी 13 अखाड़ों की उपस्थिति रही, जिन्होंने तीनों अमृत स्नान में पुण्य डुबकी लगाकर परंपरा का निर्वहन किया. इन 13 अखाड़ों के साथ इनके अनुगामी अखाड़े भी सम्मिलित हुए, जिसमें जूना अखाड़े का अनुगामी अखाड़ा किन्नर अखाड़ा आकर्षण का केंद्र रहा. इन अखाड़ों ने महाकुम्भ की परंपरा के अनुसार दीक्षा कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक संचालन संपन्न किया. विभिन्न अखाड़ों ने महामंडलेश्वर समेत अन्य पदों पर नियुक्तियां भी कीं.
Mahakumbh Live Updates: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने महाकुंभ को लेकर क्या कहा?
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज महाशिवरात्रि के दिन भव्य, दिव्य महाकुंभ का समापन हुआ है. 144 वर्षों के बाद ऐसे दुर्लभ संयोग के कारण पूरे देश और दुनिया में एक अलग तरह का आकर्षण था. प्रधानमंत्री मोदी के कुशल मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महाकुंभ पर्व को सुरक्षित संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए. महाकुंभ में हुए एक दुखद हादसे के कारण कुछ लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया, उनके प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. जो घायल हुए थे, वे ठीक होकर वापस चले गए, वे सदैव स्वस्थ रहें ऐसी प्रार्थना करता हू्ं. मैं प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करता हूं. एक महीने के लिए आए कल्पवासी, पवित्र डुबकी लगाने आए श्रद्धालु, मैं सभी को महाकुंभ के समापन पर बधाई देता हूं.
Mahakumbh 2025 Live Updates: बॉलीवुड सितारों का भी लगा मेला
बॉलीवुड सितारों ने भी महाकुंभ आकर संगम स्नान कर सनातन धर्म के प्रति अपनी आस्था प्रकट की. अक्षय कुमार, विक्की कौशल, कट्रीना कैफ, पंकज त्रिपाठी, राजकुमार राव, ईशा गुप्ता, रवीना टंडन, विवेक ओबेराय, अनुपम खेर, हेमामालिनी, रवि किशन, तमन्ना भाटिया और सोनाली बेंद्रे समेत तमाम दिग्गज कलाकार यहां पहुंचे. अभिनेताओं के साथ-साथ बॉलीवुड से जुड़े अन्य आर्टिस्ट जिनमें रेमो डिसूजा, शान, कैलाश खेर, शेखर सुमन और उदित नारायण ने भी यहां उपस्थिति दर्ज कराई.
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में स्नान करने वालों की संख्या
महाकुंभ में अब तक 66.30 करोड़ श्रद्धालु गंगा में पवित्र स्नान कर चुके हैं. आज 1.53 करोड़ से अधिक भक्तों ने डुबकी लगाई. बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा कड़ी कर दी है.
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ... महाशिवरात्रि... महासैलाब
उत्साह... श्रद्धा.. जोश का अलौकिक संगम
महाकुंभ... महाशिवरात्रि... महासैलाब
उत्साह... श्रद्धा.. जोश का अलौकिक संगम
आखिरी स्नान... सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर फूलों की बारिश#ZeeUPUK #Shivaratri @Kundan_Jamaiyar pic.twitter.com/edfUQpMBLk— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 26, 2025
Mahakumbh Live Updates: महाकुंभ के समापन के दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा?
अपार श्रद्धा भाव के साथ शिवालयों में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसमूह भारत की एकात्मता का प्रतीक है... pic.twitter.com/fJhOK0IBT3
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 26, 2025
Maha Kumbh LIVE updates: पुलिस सुरक्षा के बीच सकुशल संपन्न हुआ महाशिवरात्रि स्नान पर्व
महाकुंभ मेले के करोड़ों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. मंदिरों में जन सैलाब उमड़ा. स्नान के बाद मनकामेश्वर मंदिर, सोमेश्वर नाथ मंदिर, वेणी माधव मंदिर एवं नागवासुकी मंदिर पहुंचकर श्रद्धालुओं ने किया भगवान शिव का दर्शन-पूजन. श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन, सुरक्षित स्नान और दर्शन-पूजन किया गया. 60 हजार से ज्यादा नागरिक पुलिस, यातायात पुलिस, महिला पुलिस, पीएसी, घुड़सवार पुलिस एवं अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया. संगम क्षेत्र में जल पुलिस, मोटर बोट और गोताखोरों की तैनाती कर स्नान घाटों पर लगातार सतर्क निगरानी रखी गई
Maha Kumbh Air Show: महाकुुंभ समापन पर एयरफोर्स की 'महा सलामी', संगम के आकाश को चीरते निकले लड़ाकू विमान
महाशिवरात्रि पर संगम के आसमान में भारतीय वायुसेना का एयर शो हुआ, जिसमें सुखोई, एएन-32 और चेतक हेलीकॉप्टरों ने उड़ान भरी. सेना के जांबाज पायलटों ने हवा में कलाबाजी दिखाईं. गर्जना सुनकर श्रद्धालुओं ने गर्व और उत्साह से तालियां बजाईं. हर हर गंगे, हर हर महादेव और जय श्री राम के जयकारे लगे. एयर शो की तस्वीरें और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किए गए.
Mahakumbh LIVE updates: प्रयागराज महाकुंभ के साथ अयोध्या-काशी में भी उमड़ा सैलाब
प्रयागराज महाकुंभ जो 13 जनवरी से प्रारंभ हुआ वो महाशिवरात्रि को समाप्त हुआ. लगभग 67 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में गंगा-यमुना और सरस्वती की त्रिवेणी में पावन डुबकी लगाई. काशी विश्वनाथ धाम में भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु जुटे. डेढ़ महीने से रोजाना पर 8 से 10 लाख श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ धाम में दर्शन कर रहे हैं और महाशिवरात्रि में यह संख्या 15 से 20 लाख पहुंचेगी. अयोध्या राम मंदिर में भी 8 से 10 लाख श्रद्धालु प्रतिदिन श्रीरामजन्मभूमि पर प्रभु रामलला के दर्शन किए. गाजियाबाद में बाबा ददुग्धेश्वरनाथ धाम, बागपत में पुरा महादेवधाम, मेरठ के बाबा औघड़नाथ धाम, बाराबंकी के बाबा लोधेश्वरनाथ मंदिर, गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर, मानसरोवर मंदिर, मुक्तेश्वरनाथ मंदिर, नाथनगरी बरेली, गोंडा, बस्ती में बाबा भदेश्वरनाथ मंदिर, झारखंडी महादेव मंदिर, अयोध्या के नागेश्वरनाथ मंदिर, रुद्रपुर देवरिया के दुग्धेश्वरनाथ मंदिर, संतकबीरनगर के तामेश्वरनाथ मंदिर में भी श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी.
Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज महाकुम्भ के समापन पर्व महाशिवरात्रि में शिव मंदिरों में उमड़ा शिव भक्तों का जन सैलाब
पावन त्रिवेणी के तट पर 45 दिनों से चल रहे महाकुम्भ 2025 के आखिरी स्नान पर्व महा शिवरात्रि में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. संगम और गंगा यमुना में पुण्य की डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालु शहर के विभिन्न शिव मंदिरों में जाकर भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक कर रहे हैं. बाहर से आए श्रद्धालुओं में खासतौर पर महाकुम्भ नगर में बने पौराणिक शिव मंदिरों में भगवान शिव की अराधना और जलाभिषेक की उत्सुकता देखी गई. मेला प्रशासन की ओर से भी मंदिरों में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
Mahakumbh Live Updates: गाजियाबाद से प्रयागराज तक की 600 किमी की साइकिल यात्रा
गाजियाबाद के रहने वाले धनंजय ने एक अनोखा कारनामा कर दिखाया है. उन्होंने गाजियाबाद से प्रयागराज तक 600 किलोमीटर से अधिक की दूरी साइकिल से तय की, ताकि वे महाकुंभ मेले में शामिल हो सकें. धनंजय ने बताया कि उन्होंने अपनी यात्रा रविवार सुबह 3 बजे शुरू की और लगातार साइकिल चलाते हुए प्रयागराज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने छोटे-छोटे ब्रेक लिए, लेकिन उनका हौसला कभी कम नहीं हुआ.
महाशिवरात्रि पर सीएम योगी ने किया गोरखनाथ मंदिर में गोदुग्ध से भोलेनाथ का रुद्राभिषेक
गोरखपुर। भगवान शिव की उपासना के विशेष पर्व महाशिवरात्रि पर मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ गोरक्षपीठ के चार प्रमुख शिवालयों में भोलेनाथ के दर्शन, पूजन, जलाभिषेक, रुद्राभिषेक किया. पूजन के बाद उन्होंने भगवान आदियोगी से लोकमंगल, कल्याण और सबके शांतिमय जीवन की प्रार्थना की. मुख्यमंत्री सुबह से लेकर दोपहर बाद तक अलग-अलग मंदिरों में उपासना करते रहे.
Kumbh Mela Last Date News: कुंभ मेला में 67 करोड़ का संगम स्नान
कुल संगम स्नान(Total snan): over 1.32 करोड़
कुल स्नान अब तक( Total snan) 25 फरवरी तक - 64.77 करोड़
Mahakumbh LIVE updates: प्रयागराज महाकुंभ के बाद काशी में भी भक्तों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा
भगवान शिव की नगरी काशी में भी महाशिवरात्रि पर योगी सरकार ने श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कराई. काशी विश्वनाथ धाम और गंगा घाट पर पुष्पवर्षा ने श्रद्धालुओं को आनंदित कर दिया. हर हर महादेव के जयघोष से पूरा इलाका गूंज उठा. इससे पहले प्रयागराज महाकुंभ मेले में भी करोड़ों श्रद्धालुओं पर फूलों की बारश की गई. महाकुंभ से लाखों भक्त बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे हैं. महाकुंभ के वाराणसी में अखाड़ों की शोभायात्रा निकाली गईं. इसमें साधु-संतों के साथ-साथ देश भर से आए श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. पुष्प वर्षा के बीच श्रद्धालुओं का उत्साह दिखा.
Mahakumbh 2025 Live Updates:महाशिवरात्रि पर 'महास्नान'...पुण्य काम
महाशिवरात्रि पर डिप्टी सीएम ने की पूजा
पत्नी के साथ ब्रजेश पाठक ने की पूजा-अर्चना
महादेव का किया जलाभिषेक
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाशिवरात्रि पर शिव साधना
मंदिरों में लगा भक्तों का तांता
महाकुंभ का आखिरी स्नान...भक्तों का सैलाब
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ पर वायुसेना का एयर शो
#WATCH | #KumbhOfTogetherness | भारतीय वायु सेना ने महाकुंभ 2025 के अंतिम दिन महाकुंभ मेला क्षेत्र में एयर शो का आयोजन किया। pic.twitter.com/eJM4EyOmQL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2025
Maha Kumbh LIVE updates: महाकुंभ के बाद दिव्यांगों को सरकार का बड़ा तोहफा
उत्तर प्रदेश सरकार ने दिव्यांगजनों के सशक्तीकरण की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने 2025-26 के बजट में दिव्यांगजन कल्याण के लिए 1424 करोड़ रुपये की बड़ी राशि प्रस्तावित की है। यह प्रावधान न केवल उनकी बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करेगा, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
Mahakumbh 2025 Live Updates: 12 बजे तक 1 करोड़ से ज्यादा ने लगाई डुबकी
महाकुंभ स्नान के आखिरी दिन दोपहर 12 बजे तक 1 करोड़ से ज्यादा ने संमग में डुबकी लगा ली है. अब तक स्नान करने वालों का आंकड़ा भी 64.77 करोड़ के पार जा चुका है.
Mahakumbh 2025 Live Updates: मुरादाबाद पहुंचे भाजपा नेता संगीत सोम का बड़ा बयान
मुख्यमंत्री योगी के कुम्भ मे जिसने जो ढूँढा उसको वो मिला वाले बयान पर संगीत सोम का बड़ा बयान देते हुए कहा, आज भी बाबर और औरंगजेब की औलाद वहां कुछ ना कुछ ख़राब ढूढ़ने का काम कर रही हैं, और अखिलेश यादव और ममता बनर्जी जैसे लोग टिप्पणी करने का काम कर रहे, सच मे जिसने जो तलाशा वो मिला.
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ को लेकर रेलवे ने चलाईं स्पेशल ट्रेन
26 फरवरी 2025 सुबह 9:00 बजे तक यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयागराज क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों से 115 ट्रेनें चलाई गईं, 05.62 लाख से अधिक यात्रियों ने की यात्रा. 25 फरवरी 2025 को 314 गाड़ियां चलाई गईं. 13.57 लाख से अधिक यात्रियों ने की यात्रा.
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में भक्त का जुनून
महाकुंभ में श्रद्धालुओं का जुनून खूब देखने को मिला, ऐसा ही एक और मामला सामने आया है. यहां एक श्रद्धालु गाजियाबाद से 600 किलोमीटर की यात्रा साइकिल से तय करके प्रयागराज पहुंचे और संगम में श्रद्धालु धनंजय ने डुबकी लगाई.
Mahakumbh 2025 Live Updates: कवयित्री अनामिका जैन अंबर से ख़ास बातचीत
महाशिवरात्रि पर 'महास्नान'
कवयित्री अनामिका जैन अंबर से ख़ास बातचीत
अनामिका जैन ने शिवस्तुति की
महाकुंभ पर सवाल उठाने वाले विपक्ष को दिया जवाब#zeeupuk #upnews #mahakumbh #Mahadev @anamikamber @shukladeepali15 pic.twitter.com/4xzi4ADQJs— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 26, 2025
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में अब तक कितने श्रद्धालुओं ने किया स्नान
महाकुंभ में आज सुबह से अब तक 1 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई.
Mahashivratri 2025 Live Updates: काशी में रहा महाशिवरात्रि का पर्व बेहद खास
भगवान शिव की नगरी काशी में इस बार महाशिवरात्रि का पर्व बेहद खास रहा. बुधवार को योगी सरकार ने श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कराकर इस अवसर को और भी भव्य बना दिया. श्रीकाशी विश्वनाथ धाम और गंगा घाटों पर हुई इस पुष्पवर्षा ने श्रद्धालुओं को आनंदित कर दिया, जिसके बाद हर हर महादेव के जयघोष से पूरा वातावरण गूंज उठा.
Mahashivratri 2025 Live Updates: महाशिवरात्रि पर रुद्राभिषेक
महाशिवरात्रि पर रुद्राभिषेक
CM योगी ने की विशेष पूजा
महाशिवरात्रि पर योगी की शिव साधना
149 साल बाद आई ऐसी 'महाशिवरात्रि'#Rudrabhishek #CMYogi #ShivaSadhana @myogiadityanath @zeeramesh @shukladeepali15 pic.twitter.com/SGAKNj20sH— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 26, 2025
Mahashivratri 2025 Live Updates: अचलेश्वर पर जलाभिषेक करने की लाइन में मची भगदड़
अलीगढ़-अचलेश्वर पर जलाभिषेक करने की लाइन में मची भगदड़, 9 साल की बच्ची घायल, घायल बच्ची को सरकारी एम्बुलेंस से MS जिला अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन, MS जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्ची को जेएन मेडिकल कॉलेज किया रेफर, भगदड़ में बच्ची की माँ की भी फूली सांस, महाशिवरात्रि के दौरान प्राचीन मंदिर अचलेश्वर धाम के बाहर भगदड़ की हुई घटना, अलीगढ़ के गाँधी पार्क थाना इलाके के अचलेश्वर धाम मंदिर जीटी रोड की घटना
Mahakumbh 2025 Live Updates:विदेशी श्रद्धालुओं ने साझा किए अनुभव
महाकुम्भ 2025 अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है और महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर त्रिवेणी संगम में देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. लंदन, ब्राजील, मैक्सिको और अमेरिका समेत दुनिया के कई अन्य देशों से आए श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में पवित्र स्नान किया और भारतीय संस्कृति की गहराई को करीब से महसूस किया. इन विदेशी श्रद्धालुओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए इसे जीवन का अविस्मरणीय पल बताया.
Mahakumbh 2025 Live Updates: शिव की नगरी में महाकुंभ की पूर्णाहुति
महाशिवरात्रि के मौके पर काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि का बयान सामने आया है. उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर सभी पांच अखाड़ों ने महादेव की पूजा-अर्चना की और महाकुंभ की 'पूर्णाहुति' के लिए 'अभिषेक' किया.
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ आने वालों के लिए चली कितनी ट्रेनें?
आज सुबह 9:00 बजे तक यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयागराज क्षेत्र के कई स्टेशनों से 115 ट्रेनें चलाई गई. 05.62 लाख से ज्यादा यात्रियों ने यात्रा की. 25 फरवरी को 314 गाड़ियां चलाई गईं थीं. जिससे 13.57 लाख से ज्यादा यात्रियों ने यात्रा की.
Mahakumbh 2025 Live Updates:देशभर में महाशिवरात्रि की धूम
देशभर में महाशिवरात्रि की धूम
51 लाख लोगों ने किया कुंभ स्नान
त्रिवेणी संगम पर भक्तों का तांता
कुंभ की व्यवस्थाओं पर सीएम की नजर
गोरखनाथ मंदिर में किया दर्शन-पूजन
सीएम योगी का जनता दर्शन कार्यक्रम
44 घंटे तक चलेगा दर्शनों का सिलसिला
बांसुरी स्वराज ने किया जलाभिषेक… pic.twitter.com/dS70dYxC2K— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 26, 2025
Mahakumbh 2025 Live Updates: गायिका अभिलिप्सा पांडा से ख़ास बातचीत
महाशिवरात्रि का महास्नान
गायिका अभिलिप्सा पांडा से ख़ास बातचीत
अपने गाए गाने के लिए अनरिलीज पार्ट गाकर सुनाया#ZeeUPUK #UPNews #Mahashivratri2025 #AbhilipsaPanda @DivyaTiwari57 pic.twitter.com/PEeYJ24r2T— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 26, 2025
Mahakumbh 2025 Live Updates: शहर में पुलिस ने बंद कर दी सड़क
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रयागराज रेलवे स्टेशन से संगम जाने वाले सड़क को पुलिस ने रोक दिया. 15 मिनटों के लिए रास्ते को रोका गया था. जैसे ही घाट की भीड़ खत्म होती दिखी तो श्रद्धालुओं को यहां से छोड़ा जाने लगा.
Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज आकर भावुक हुईं प्रीति जिंटा
महाकुम्भ-2025 के अंतर्गत बुधवार को हुए आखिरी स्नान पर्व पर प्रीति जिंटा ने भावुक कर देने वाला आध्यात्मिक पोस्ट किया. सोशल मीडिया पर उनकी यह पोस्ट कुछ दिन पहले हुई तीर्थराज प्रयागराज की यात्रा से जुड़ी रही, जिसमें अध्यात्मिक अनुभूतियों का समावेश रहा. उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर अपने ऑफिशियल अकाउंट से प्रयागराज महाकुम्भ में अपनी यात्रा से जुड़ा हुआ एक वीडियो शेयर करते हुए अपनी आध्यात्मिक अनुभूति के बारे में विस्तार से लिखा. प्रीति जिंटा ने लिखा कि जीवन-मृत्यु के चक्रों से मुक्त होने की इच्छा के बीच जीवन और आसक्ति के बीच द्वंद्व का हुआ अहसास.
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में आज कितने लोगों ने लगाई डुबकी
आज महाकुंभ मेले का समापन हो जाएगा. ऐसे में आज सुबह 10 बजे तक 81 लाख 09 हजार श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी. वहीं अब तक 65 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया है.
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाशिवरात्रि पर महास्नान
तपेश्वर महादेव के दर्शन को उमड़े
भजन-कीर्तन गाते हुए जा रहे लोग
महादेव की भक्ती में लीन हुए लोग
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ का आखिरी दिन, उमड़ा आस्था का सैलाब
महाकुंभ का आखिरी दिन, उमड़ा आस्था का सैलाब
बेहद खुश दिखाई दिए श्रद्धालु
शिवरात्रि पर संगम में डुबकी
हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा#ZeeUPUK #UPNews #Mahashivratri @DivyaTiwari57 pic.twitter.com/DtiV0450ZN— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 26, 2025
Mahakumbh 2025 Live Updates: तिलक लगाने वालों की चमकी किस्मत
महाकुंभ में तिलक लगाने वालों की चमकी किस्मत, कमा रहे तिलक से हर दिन हजारों रुपये, महाकुंभ में तिलक लगाने वालों की चांदीं, पंडित ब्रजबिहारी यूपी फेडरेशन की नोकरी के साथ तिलक लगाने में जुटे, एक माह से आफिस नहीं गए, तिलक लोगों को इस कदर लगाया कि थाली से तिलक समापन की ओर आ गया, पंडित ब्रज बिहारी खुश है कि महाकुंभ में बैठे-बैठे बिना टाइम टेबल फॉलो किये खूब कमाई हो गयी, संगम किनारे बैठे है और लोगो की लाइन लगी है इनके पास तिलक लगवाने वालो की
Mahakumbh 2025 Live Updates: मेडिकल कुंड में कीचड़ स्नान
मेडिकल कुंड में कीचड़ स्नान
भक्तों की भारी भीड़
आस्था का सैलाब#MedicalKund #MudBath @shukladeepali15 pic.twitter.com/cIurmrOs0S— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 26, 2025
Mahakumbh 2025 Live Updates: श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा
महाकुंभ पूर्ण होने के अवसर पर अंतिम स्नान में शामिल होने आए श्रद्धालुओं का स्वागत पुष्प वर्षा से किया गया। मेला प्राधिकरण और प्रशासन ने हेलीकॉप्टर से त्रिवेणी संगम पर स्नान कर रहे श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की। खुद पर पुष्प वर्षा होते देख श्रद्धालुओं का उत्साह देखने वाला रहा
Mahakumbh 2025 Live Updates: गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने #Mahashivratri के अवसर पर रुद्राभिषेक और पूजा-अर्चना की।
#WATCH गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने #Mahashivratri के अवसर पर रुद्राभिषेक और पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/A85y9gJJR1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2025
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाशिवरात्रि पर मंदिरों में भक्तों का उमड़ा सैलाब
महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक के लिए उमड़ी कांवड़ियों की भीड़
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाशिवरात्रि पर रामनगरी में लाखों की भीड़।
महाशिवरात्रि के पर्व पर रामनगरी भोर से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है।उधर संगम नगरी में महाकुंभ आज अपने समापन पर है।लेकिन उससे पहले संगम काशी व रामनगरी में हर हर बम बम व जय श्रीराम का जयघोष चल रहा है।करीब 8 हजार मठ-मंदिरों का शहर रामनगरी के हर मंदिर की की अपनी अलग मान्यताएं हैं,अपनी परंपराएं हैं. आज हम ऐसे ही एक मंदिर के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिसकी स्थापना भगवान राम के पुत्र कुश ने की थी. यहां सरयू तट के किनारे नागेश्वर नाथ मंदिर है.और सुबह 4 बजे से ही यहां भगवान शंकर की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जा रही है।
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर महाकुंभ के अंतिम स्नान में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की जा रही है।
आज महाकुंभ मेला संपन्न हो गया है।
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाशिवरात्रि पर महास्नान जारी
शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़
श्रद्धालुओं का सैलाब, टूटे रिकॉर्ड
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: अखाड़ों की निकली पेशवाई
काशी विश्वनाथ धाम में पूजा अर्चना
महाशिवरात्रि पर महास्नान जारी
मंदिरों में उमड़े भक्त
अखाड़ों की निकली पेशवाई
काशी विश्वनाथ धाम में पूजा अर्चना
महाशिवरात्रि पर महास्नान जारी
मंदिरों में उमड़े भक्त#CMYogi #GorakhnathTemple #MahaSnan @DivyaTiwari57 pic.twitter.com/3TVt5QmFvV
— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 26, 2025
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: श्रद्धालुओं का सैलाब, टूट गए सारे रिकॉर्ड
आखिरी स्नान...अद्भुत इंतजाम
149 साल बाद आई है ऐसी महाशिवरात्रि
Kumbh Mela LIVE updates: मंगलवार को रवीना टंडन भी बेटी राशा के साथ संगम स्नान को पहुंचीं
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, ओडिशा के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति, बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन और कई अन्य हस्तियों ने संगम स्नान किया. महाशिवरात्रि से पहले संगम तट पर भीड़ एक करोड़ के पार कर गई. रवीना टंडन के साथ उनकी बेटी राशा भी थीं. इससे पहले सोनाली बेंद्रे अपने पति के साथ यहां आई थीं. अक्षय कुमार, विक्की कौशल के बाद कैटरीना कैफ भी दिखाई पड़ी थीं.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाशिवरात्रि पर महास्नान जारी
संभल के मंदिरों में उमड़े भक्त
149 साल बाद आई ऐसी महाशिवरात्रि
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: नागा साधुओं की निकल रही पेशवाई
महाशिवरात्रि पर महास्नान...
नागा साधुओं की निकल रही पेशवाई
महाशिवरात्रि पर महास्नान...#CMYogi #ShivPuja @DivyaTiwari57 pic.twitter.com/rEBWARFHOd— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 26, 2025
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाशिवरात्रि पर महास्नान जारी
सीएम योगी कर रहे हैं मॉनिटरिंग
गोरखनाथ मंदिर के कंट्रोल रुम से मॉनिटरिंग
महाशिवरात्रि पर महास्नान जारी
सीएम योगी कर रहे हैं मॉनिटरिंग
गोरखनाथ मंदिर के कंट्रोल रुम से मॉनिटरिंग#Mahashivratri2025 #CMYogi @myogiadityanath pic.twitter.com/d63iKdgM3W— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 26, 2025
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर स्थित नियंत्रण कक्ष से महाकुंभ की व्यवस्थाओं की निगरानी करते हुए। महाशिवरात्रि के अवसर पर पावन स्नान के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर स्थित नियंत्रण कक्ष से महाकुंभ की व्यवस्थाओं की निगरानी करते हुए। महाशिवरात्रि के अवसर पर पावन स्नान के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।
(फोटो सौजन्य: सूचना विभाग) pic.twitter.com/ehEoiiQ5k4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2025
महाशिवरात्रि जलाभिषेक भक्तों की लंबी लाइन
गोंडा जिले में आज बड़ी ही धूमधाम से महाशिवरात्रि का त्यौहार मनाया जा रहा है। सुबह 3:00 बजे से ही शिव भक्तों की बाबा दुःख हरणनाथ मंदिर पर लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है। लाइनों में लगकर के शिव भक्त जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद ले रहे हैं। सभी जिले के प्रमुख शिवालयों पर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। ड्रोन कैमरे से और किसी की भी कैमरे से निगरानी की जा रही है। बाबा दुःख हरणनाथ मंदिर पर सबसे ज्यादा महिलाओं की लगभग 1 किलोमीटर तक लंबी लाइन लगी हुई है। सबसे ज्यादा महिलाएं यहां पर जलाभिषेक करने के लिए आ रही है। सभी श्रद्धालु सकुशल जलाभिषेक करें इसको लेकर के मंदिर के बाहर बैरिकेटिंग की गई इस लाइन में लगा करके पुरुष भक्त जलाभिषेक कर रहे हैं।
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में महास्नान जारी
वाराणसी, प्रयागराज में उमड़ी भक्तों की भीड़
महाशिवरात्रि पर मंदिरों में लगा भक्तों का तांता
Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ 2025 का आज समापन का दिन है. सुबह 5 बजे तक 25.64 लाख लोगों ने डुबकी लगाई है. महाकुंभ में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का कुल आंकड़ा 65 करोड़ के पार पहुंच चुका है.
Mahakumbh 2025 Live: काशी में नागा साधुओं की पेशवाई निकल रही
देर रात से ही काशी विश्वनाथ में भीड़ है. नागा साधुओं की पेशवाई गाजे बाजे के साथ निकल रही है. नागा सन्यासी दल बनाकर निकल रहे हैं.
Mahakumbh 2025 Live: महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में महास्नान जारी
प्रयागराज: महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकुंभ में पावन स्नान करने के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।
Mahakumbh 2025 Live: महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में महास्नान जारी
प्रयागराज: महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकुंभ में पावन स्नान करने के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.
Kumbh Mela 2025 Live Updates: काशी विश्वनाथ मंदिर पर दर्शन के लिए लाखों लोग आ रहे हैं। लगभग 2 हज़ार पुलिसकर्मियों की तैनाती यहां की गई है। ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है: मोहित अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर, वाराणसी
#WATCH काशी विश्वनाथ मंदिर पर दर्शन के लिए लाखों लोग आ रहे हैं। लगभग 2 हज़ार पुलिसकर्मियों की तैनाती यहां की गई है। ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है: मोहित अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर, वाराणसी https://t.co/PNVcrcFMoY pic.twitter.com/berVSBAvA4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2025
Mahakumbh LIVE : महाकुंभ में महास्नान जारी है, टूटे महाकुंभ के सारे रिकॉर्ड | ZEE UP UK https://t.co/ork3u0QGXS
— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 25, 2025
#WATCH प्रयागराज: महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालु पावन स्नान के लिए महाकुंभ में पहुंच रहे हैं। ड्रोन वीडियो त्रिवेणी संगम से है। #MahaKumbh2025 pic.twitter.com/h6DwRka6IS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2025
#WATCH अयोध्या, उत्तर प्रदेश: महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं ने सरयू नदी के तट पर पूजा-अर्चना की और पावन स्नान किया। pic.twitter.com/n4QweNaGGm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2025
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.