Prayagraj News: प्रयागराज में गंगा पर बना सबसे लंबा रेलवे पुल, महाकुंभ में सौ साल बाद बुलेट रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेनें
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2554909

Prayagraj News: प्रयागराज में गंगा पर बना सबसे लंबा रेलवे पुल, महाकुंभ में सौ साल बाद बुलेट रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेनें

Prayagraj Latest News: करीब 100 साल बाद ऐसा हुआ जब नए रेल पुल पर विशेष ट्रेन को दौड़ाया गया. प्रयागराज के लिए यह एक ऐतिहासिक पल था.

Prayagraj Kumbh Mela

प्रयागराज: लगभग 100 साल बाद गंगा पर बने नए रेल पुल पर विशेष ट्रेन को पूरे रफ्तार के साथ दौड़ाया गया. प्रयागराज के लिए बुधवार यानी 11 दिसंबर 2024 की तारीख ऐतिहासिक रूप से दर्ज कर ली गई. आपको बता दें कि पुराने गंगा पुल को बंद किया गया है. झूंसी से रामबाग के बीच के रेल लाइन का काम मंगलवार की देर शाम ही पूरा कर लिया गया और दोहरी लाइन बिछाने का काम भी पूरा हो चुका है जोकि प्रयागराज से वाराणसी के बीच बिछाई गई है. शाम के समय ही मुख्य लाइन से इसको संबद्ध कर दिया गया. 

रेलपुल पर ट्रेनों की आवाजाही 
महाकुम्भ के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गंगा पर बने नए रेलपुल का सफलता से परीक्षण किया गया. ट्रेन को 70 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ाया गया. बुधवार आधी रात से इस रेलपुल पर ट्रेनों की आवाजाही जारी हो गई. ध्यान दें कि अब रामबाग-झूंसी के बीच ट्रेनों के संचालन का नया रास्ता मिल चुका है. यह लाइन वाराणसी से प्रयागराज तक बिछ रही 120 किमी की दोहरी लाइन का ही एक भाग है. 

प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी 
जानकारी है कि पुल का काम रिकार्ड समय में पूरा हुआ है. वहीं, 13 दिसंबर को हरी झंडी दिखाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहली यात्री ट्रेन को रवाना करने वाले हैं. करेंगे। रामबाग से झूंसी के बीच जो दोहरी रेल लाइन है उसी में दारागंज-झूंसी नया गंगा पुल संबद्ध है. इस पुल पर ट्रेन दौड़ाने का लक्ष्य 130 किलोमीटर प्रति घंटा है. सब सही रहा तो इस रूट पर सीआरएस द्वारा नियमित ट्रेनों के संचालन की अनुमति दी जाएगी. इससे कुंभ मेले में आने वाले लोगों के लिए बहुत आसानी होगी.

महाकुंभ की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Mahakumbh News Hindi की हर पल की जानकारी. महाकुंभ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

यह भी पढ़ें : फरिश्ता-बादल से चेतक-अग्निवीर तक, महाकुंभ में 40 करोड़ श्रद्धालुओं को भगदड़ से बचाएगी ये फौज

यह भी पढ़ें : लग्जरी क्रूज में सफर से लेकर अक्षयवट और भरत कूप दर्शन तक, देखें पीएम मोदी का प्रयागराज का पूरा शेड्यूल

Trending news