Prayagraj Mahakumbh 2025 (आकाश शर्मा): प्रयागराज में होने वाले महाकुम्भ को लेकर योगी सरकार से लेकर प्रशासन तैयारी में लगा हुआ है. लाखों की संख्या में आने वाले लोगों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर इंतजाम किए गए हैं. मुरादाबाद के 15 सुपर ट्रेंड घोड़े भी हर तरीके की स्तिथि से निपटने के लिए महाकुम्भ में सुरक्षा की कमान संभालेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस के बनेंगे साथी
ये सभी घोड़े कुंभ में तैनात पुलिसकर्मियों के मददगार बनेंगे. आम पुलिसकर्मियों के मुकाबले घुड़सवार पुलिसकर्मी आसानी से ऊंचाई से दूर तक देखकर अधिक चौकसी रखता है. साथ ही इनके जरिए जल्द किसी भी जगह पहुंचा जा सकता है. ऊंचाई पर बैठा घुड़सवार सुरक्षाकर्मी किसी भी स्तिथि को दूर से भांप लेता है और जल्द दूसरे पुलिसकर्मियों को सूचना भेज स्थिति को आसानी से नियंत्रण कर सकता है.


दी गई खास ट्रेनिंग
मुरादाबाद की डॉ भीमराव अम्बेडकर पुलिस एकेडमी ट्रेनिंग सेंटर में इन घोड़ों को भीड़ से गुस्सा होकर ना भिदकने, किसी भी परिस्थिति पर नियंत्रण करने, डमी रास्ते में डालकर उनके बीच से सम्भलकर निकलने सहित कई अहम ट्रेनिंग देकर तैयार किया गया है.जिससे ये घोड़े अपने घुड़सवार पुलिसकर्मी के साथ महाकुम्भ की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे.


'फरिस्ता से बादल' तक 15 घोड़े संभालेंगे मोर्चा
मुरादाबाद पुलिस अकेडमी के अशवारोही दल के मौर्तिना, चेतक, अग्निविर, उर्वी, दामिनी, राठौर, गौरव, सरताज़, बादल, नीलकंठ, रिमझिम, स्वास्तिक, नगीना, फरिस्ता एवं प्रबल घोड़े हैं कुम्भ में बाकी घोड़ों के साथ मिलकर सुरक्षा की कमान संभालेंगे. ये सभी 15 घोड़े और उन पर तैनात पुलिसकर्मी जल्द महाकुम्भ के लिए तैयारी पूरी कर प्रयागराज के लिए निकलेंगे. फिर वहां पहुंच स्थिति पर नजर बनाकर शांतिपूर्ण तरीके से कुम्भ को पूर्ण करायेंगे.


यह भी पढ़ें - लग्जरी क्रूज में सफर से लेकर अक्षयवट और भरत कूप दर्शन तक, देखें पीएम मोदी का प्रयागराज का पूरा शेड्यूल


यह भी पढ़ें -  निर्मोही अखाड़े का इतिहास 300 साल पुराना, देश भर में लाखों अनुयायी, राम मंदिर आंदोलन में निभाई थी अहम भूमिका


 


 


महाकुंभ की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Mahakumbh News Hindi की हर पल की जानकारी. महाकुंभ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!