लग्जरी क्रूज में सफर से लेकर अक्षयवट और भरत कूप दर्शन तक, देखें पीएम मोदी का प्रयागराज का पूरा शेड्यूल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2553159

लग्जरी क्रूज में सफर से लेकर अक्षयवट और भरत कूप दर्शन तक, देखें पीएम मोदी का प्रयागराज का पूरा शेड्यूल

PM Modi Prayagraj Visit: प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर हैं. पीएम मोदी प्रयागराज महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने संगमनगरी जा रहे हैं. पीएम मोदी के प्रयागराज दौरे का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है.  

PM Modi Prayagraj Visit

PM Modi Prayagraj Visit: पीएम मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री संगम नगरी में करीब साढ़े तीन घंटे त‍क रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. साथ ही संगम से निषादराज धाम तक क्रूज से करीब 20 किलोमीटर का सफर तय करेंगे. वह क्रूज के पहले यात्री होंगे. पीएम मोदी के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. 

पीएम मोदी के प्रयागराज दौरे का पूरा शेड्यूल
जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी 3 घंटे 20 मिनट तक प्रयागराज रहेंगे. प्रधानमंत्री सुबह 11:30 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे. पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर एयरपोर्ट से अरैल स्थित डीपीएस स्कूल के हेलीपैड पर करीब 11:45 बजे लैंड करेगा. इसके बाद पीएम मोदी अरैल से निषादराज क्रूज़ से 12 बजे किला घाट पहुंचेंगे. इसके बाद पीएम 12:05 बजे से 12.20 बजे तक किला स्थित अक्षयवट और भरत कूप का दर्शन करेंगे. 

पीएम मोदी 7 हजार करोड़ रुपये की देंगे सौगात
फ‍िर पीएम मोदी किला से निकलकर लेटे हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे. यहां से निकलकर 12:40 बजे से 1:10 बजे तक वह संगम पूजन करेंगे. इसके बाद दोपहर 1:15 बजे से 2:25 बजे तक संगम नोज स्थित एक जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी यहां करीब 7 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. दोपहर करीब 2.35 बजे वह वापस अरैल जाएंगे. करीब 2.50 बजे विशेष विमान से वह नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. पीएम मोदी के साथ यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और कई केंद्रीय मंत्री भी रहेंगे. यूपी सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, स्वतंत्र देव सिंह और एके शर्मा समेत अन्य मंत्री भी रहेंगे मौजूद.

 

महाकुंभ की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Mahakumbh News Hindi की हर पल की जानकारी. महाकुंभ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

यह भी पढ़ें : Mahakumbh 2025: प्रयागराज का कौन सा घाट, जहां ब्रह्मा ने सृष्टि का पहला यज्ञ किया, शिवलिंग स्थापना की

यह भी पढ़ें : यूपी को रिंग ट्रेनों का तोहफा, महाकुंभ में बड़े धार्मिक शहरों को कनेक्ट करेगी ये रेल

Trending news