Nishadraj Cruise Facilities: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाकुंभ 2025 का औपचारिक शुरुआत करने प्रयागराज जा रहे हैं. पीएम मोदी गंगा पूजन और आरती करेंगे. साथ ही कुंभ कलश को भी स्‍थापित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी संगम से 20 किलोमीटर दूर तक निषादराज क्रूज से यात्रा कर निषादराज धाम पहुंचेंगे. निषादराज क्रूज की पहली सवारी पीएम मोदी करेंगे. इस वजह से यह सबसे खास क्रूज बन चुकी है. तो आइये जानते हैं निषादराज क्रूज की विशेषताएं?.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहली सवारी करेंगे पीएम मोदी 
दरअसल, पीएम मोदी प्रयागराज दौरे के दौरान निषादराज पार्क जाएंगे. यहां भगवान राम और निषाद राज की गले लगे हुए मूर्ति का अनावरण करेंगे. पीएम मोदी प्रयागराज संगम से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित निषाद राज पार्क तक निषाद राज क्रूज से ही जाएंगे. यमुना नदी में खड़ी निषाद राज क्रूज यहां के लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. प्रयागराज संगम पर आने वाली यह सबसे हाईटेक क्रूज है.


निषाद राज क्रूज की खासियतें
प्रयागराज के सरस्वती घाट पर यमुना नदी में यह हाईटेक क्रूज खड़ी है. वातानुकूलित और हाई स्पीड से लैस निषादराज क्रूज 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. इसमें 50 लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था है. यह हाईटेक क्रूज वाराणसी से स्पेशल प्रयागराज संगम पर पीएम मोदी के लिए मंगाई गई है. निषाद राज क्रूज बैटरी से संचालित होती है. इसकी बैटरी में लगे जनरेटर से यह चार्ज होती है. क्रूज पॉल्यूशन फ्री है. 


हर मौसम में चलने में सक्षम हाईटेक क्रूज 
निषाद राज क्रूज की लंबाई लगभग 21 मीटर और चौड़ाई 7 मीटर है. यह दिन और रात हर मौसम में चल सकती है. हाई स्पीड क्रूज को नदी में चलने के लिए लगभग 1.5 मीटर का जलस्तर होना जरूरी है. तभी जाकर इस क्रूज में लगा पंखा आसानी से घूम पाएगा और यह बोट अपनी फुल स्पीड पकड़ पाएगी. निषाद राज क्रूज को बनाने में करोड़ों की लागत आई है. इस क्रूज में यात्रियों के लिए स्‍वादिष्‍ट भोजन और संगम के ऐतिहासिक और धार्मिक स्‍थलों का लाइव दृश्‍य दिखाने के लिए एलईडी स्‍क्रीन जैसी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. 


 



महाकुंभ की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Mahakumbh News Hindi की हर पल की जानकारी. महाकुंभ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!


 



यह भी पढ़ें : PM Modi Prayagraj visit: आज प्रयागराज आएंगे पीएम मोदी, कुंभनगरी को देंगे 7000 करोड़ की परियोजनाओं का उपहार


यह भी पढ़ें : महाकुंभ से पहले पीएम मोदी का प्रयागराज दौरा, लेटे हनुमान मंदिर के करेंगे दर्शन, ये रही पूरी डिटेल