Maha Kumbh 2025: देश के सबसे अमीर आदमी के बेटे से क्यों मिले सीएम योगी, मुंबई में हुई खास मुलाकात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2558684

Maha Kumbh 2025: देश के सबसे अमीर आदमी के बेटे से क्यों मिले सीएम योगी, मुंबई में हुई खास मुलाकात

CM Yogi Meets Anant Ambani: सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को मुंबई में देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी से मिले और उन्हें महाकुंभ 2025 में आने का निमंत्रण दिया. सीएम यहां विश्व हिंदू आर्थिक मंच के कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे.

Maha Kumbh 2025: देश के सबसे अमीर आदमी के बेटे से क्यों मिले सीएम योगी, मुंबई में हुई खास मुलाकात

Maha Kumbh 2025: यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार महाकुंभ 2025 को इस बार न केवल धर्म, संस्कृति और आस्था के स्तर पर दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन साबित करने जा रही है. बल्कि इस बार यह पर्व देशभर के सभी बडे़ नेता, मंत्री और उद्योगपतियों का एक मंच पर एकत्रित होने का माध्यम भी बनने जा रहा है. 

सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को मुंबई, महाराष्ट्र में विश्व हिंदू आर्थिक मंच के कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे तो इस मौके पर उन्होंने देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी से भी मुलाकात की. सीएम योगी ने अनंत अंबानी को फूलों के गुलदस्ते के साथ महाकुंभ 2025 में आने का निमंत्रण भी दिया. सीएम योगी ने अनंत अंबानी को महाकुंभ 2025 लिखा आमंत्रण कार्ड दिया. 

सीएम योगी ने इस मुलाकात की जानकारी X पर पोस्ट की है. उन्होंने लिखा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के गैर-कार्यकारी निदेशक अनंत एम. अंबानी ने आज मुंबई में शिष्टाचार भेंट की.

अनंत अंबानी से सीएम योगी की इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. औद्योगिक और राजनीतिक गलियारों में अनंत अंबानी से सीएम योगी की मुलाकात को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं. क्या रिलायंस इंडस्ट्रीज उत्तर प्रदेश में कोई नया और बड़ा प्रोजेक्ट लगाने वाली है, और क्या यह मुलाकात उसी  प्रोजेक्ट की पृष्ठभूमि का एक हिस्सा है?   

वैसे बता दें कि योगी सरकार प्रयागराज महाकुंभ-2025 को भारतीय संस्कृति और एकता का वैश्विक प्रतीक बनाने के लिए कमर कस ली है. इसी कड़ी में शनिवार को बेंगलुरु में आयोजित भव्य रोड शो के माध्यम से वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कुमार कश्यप ने कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और जनता को महाकुंभ का न्योता दिया.  उन्होंने महाकुंभ को भारत की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक चेतना का सबसे बड़ा पर्व बताते हुए इसे दिव्य, भव्य और डिजिटल बनाने की प्रतिबद्धता जताई. 

भले ही राजनीतिक और औद्योगिक गलियारों में सीएम योगी से अनंत अंबानी की मुलाकात को लेकर कुछ भी कहा जा रहा हो, और हो सकता है कि भविष्य में इस मुलाकात का सकारात्मक और लाभकारी परिणाम भी दिखाई दें, लेकिन फिलहाल तो इतना साफ है कि महाकुंभ 2025 में बड़ी हस्तियों को न्योता देने में सीएम योगी पूरे मंत्रिमंडल के साथ जुटे हुए हैं. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Prayagraj Mahakumbh Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये पढ़ें:  महाकुंभ मेले के साथ प्रयागराज में घूमें ये 10 जगह, यादगार बन जाएगी यात्रा

ये पढ़ें:  जानें कब है मौनी अमावस्या, इसी दिन है महाकुंभ का तीसरा शाही स्नान, स्नान दान से मिलेगा पितरों का आशीर्वाद

 

Trending news