क्योटो के डिप्टी मेयर ने BHU में शिक्षाविदों से बातचीत की
Advertisement

क्योटो के डिप्टी मेयर ने BHU में शिक्षाविदों से बातचीत की

जापानी शहर क्योटो के डिप्टी मेयर केनिची ओगासवारा शुक्रवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय गए और उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने को लेकर कुलपति एवं शिक्षाविदों से विचार विमर्श किया।

वाराणसी : जापानी शहर क्योटो के डिप्टी मेयर केनिची ओगासवारा शुक्रवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय गए और उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने को लेकर कुलपति एवं शिक्षाविदों से विचार विमर्श किया।

ओगासवारा ने विश्वविद्यालय परिसर में बने विश्वनाथ मंदिर में जाकर दर्शन किए। डिप्टी मेयर के साथ छह सदस्यीय जापानी प्रतिनिधिमंडल तथा वाराणसी के मेयर रामगोपाल मोहाले एवं नगर निगम के अधिकारी भी विश्वविद्यालय गए।

गौरतलब है कि जापान के डिप्टी मेयर गुरूवार को इस तीर्थ नगरी में पहुंचे। उन्होंने जिला नगर निगम, अधिकारियों, स्थानीय विधायकों एवं स्थानीय पाषर्दों से क्योटो की तर्ज पर इस मंदिरों के शहर को विकसित करने की योजना पर खुली बैठक की थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल की जापान यात्रा के दौरान क्योटो एवं वाराणसी के बीच सिस्टर सिटी भागीदारी समझौते के चलते ओगासवारा की यह यात्रा हो रही है।

Trending news