Bahraich/Rajeev Sharma: बहराइच जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, यहां एक पिता ने अपनी ही बेटी की बेहरमी से हत्या कर दी. आरोप है कि बेटी के प्रेम-प्रसंग से नाराज पिता ने गुस्से में आकर बेटी का सिर धड़ से अलग कर दिया और शरीर के कई टुकड़े कर दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रेम-प्रसंग बना खून का कारण
मामला ग्राम पंचायत लक्ष्मनपुर मटेही का है, जहां 17 वर्षीय खुशबू का किसी युवक के साथ प्रेम संबंध था. पिता नईम खान अपनी बेटी के इस रिश्ते से नाराज था. बार-बार मना करने के बावजूद खुशबू अपने प्रेमी से मिलना नहीं छोड़ पा रही थी. सोमवार को जब खुशबू का प्रेमी गांव में आया, तो पिता ने उसे देख लिया. लेकिन, वह युवक पिता के पकड़ में आने से पहले ही भाग निकला. यह देख कर नईम खान का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया.


निर्मम हत्या से गांव में दहशत
गुस्से में आकर, पिता ने घर के बाहर दरवाजे के पास ही बेटी की हत्या कर दी. उसने धारदार हथियार से खुशबू का सिर काटकर धड़ से अलग कर दिया और शरीर के छह टुकड़े कर दिए. इस निर्मम हत्या के बाद आरोपी पिता शव के टुकड़ों के पास घंटों बैठा रहा. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. 


ये भी पढ़ें: नोएडा में तालिबानी तरीके से युवक की हत्या, पहले चाकू से गोदा फिर दूर तक बाइक में बांधकर घसीटा


 


पुलिस की तफ्तीश और गिरफ्तारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. एएसपी पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस की पूछताछ में यह भी सामने आया कि खुशबू पहले भी दो बार अपने प्रेमी के साथ घर से भाग चुकी थी. इसी वजह से नाराज पिता ने यह खौफनाक कदम उठाया.


उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Lakhimpur Kheri Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!