Bahraich News : यूपी के बहराइच जिले में स्कूल से घर आ रही एक 12 वर्सीय 7वीं की छात्रा दुष्कर्म का शिकार हो गयी, चाकू की नोंक पर अगवाकर एक विशेष समुदाय के युवक ने मासूम छात्रा को गन्ने के खेत में ले जाकर हवस का शिकार बना डाला.
Trending Photos
राजीव शर्मा/बहराइच : यूपी के बहराइच जिले में स्कूल से घर आ रही एक 12 वर्सीय 7वीं की छात्रा दुष्कर्म का शिकार हो गयी, चाकू की नोंक पर अगवाकर एक विशेष समुदाय के युवक ने मासूम छात्रा को गन्ने के खेत में ले जाकर हवस का शिकार बना डाला, इस घटना से माहौल गरमा गया है, वहीं पुलिस ने पड़ोस में लगे CCTV आरोपी की पहचान कराकर, कादिर नाम के शख्स को गिरफ्तार कर सलाखों में पहुंचा दिया है. आरोपी की पहचान कादिर पुत्र गुलजार उम्र 27 साल,निवासी खपुरवा थाना फखरपुर जनपद बहराइच के रूप में हुई है.
क्या थी पूरी घटना
घटना थाना फखरपुर क्षेत्र की है. जहाँ के एक गांव में कक्षा सात में पढ़ने वाली 12 वर्षीय छात्रा स्कूल से छुट्टी के बाद घर वापस जा रही थी, तभी मोटरसाइकिल सवार एक युवक ने उसे चाकू की नोंक पर अगवाकर जबरन गन्ने के खेत में ले गया जहां उसके साथ दुष्कर्म किया. खून से लतपथ हालत में घर पहुंची पीड़िता बच्ची ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. जिसे सुनकर परिवार वालो के पांव तले की जमीन सरक गयी. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने फखरपुर थाने में अज्ञात युवक के खिलाफ पाक्सो ऐक्ट की संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया.
सीसीटीवी से हुई आरोपी की पहचान
फखरपुर थानाध्यक्ष अभिनव प्रताप सिंह ने बताया कि घटनास्थल के निकट एक अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की सहायता से आरोपी युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी की पहचान फखरपुर थाना क्षेत्र के निवासी 27 वर्सीय कादिर के रूप में हुई है.
आरोपी सलाखों के पीछे
वहीं 2 दिन पहले थाना मोतीपुर क्षेत्र में भी एक 9 वर्सीय कक्षा 4 की छात्रा दरिंदगी का शिकार हो चुकी है,जिसके साथ पड़ोस के रहने वाले 19 वर्सीय युवक ने उसके साथ बलात्कार कर दरिंदगी ही हद पार दीं,बच्ची का इलाज अस्पताल में चल रहा है, आरोपी गिरफ्तार कर सलाखों में भेजा जा चुका है.
एक तरफ जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहु बेटियों पर गन्दी नज़र डालने वालों पर सद्भावना एक्सप्रेस नहीं बल्कि बुलट ट्रेन चलाने का शख़्त संदेश दे रहे हैं. इसके बावजूद हवस के दरिंदे अपनी गन्दी करतूतों से बाज नहीं आ रहे है.
हाल ही में अयोध्या में हुई रेपकांड की शिकार पीड़िता के घर सांत्वना देने गए यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद जहां फूट फूट कर विलाप करते नज़र आये, वहीं ताज़ी घटना बहराइच से सामने आयी है,जहां के प्रभारी मंत्री स्वयं डॉ. संजय निषाद जी हैं,अब देखना है कि इस घटना पर किस तरह की कार्रवाई फिक्स होती है. वहीं आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मण्डलीय समीक्षा बैठक करने गोंडा पहुँच रहे हैं,जहाँ तमाम बिंदुओं पर चर्चा होने की उम्मीद जताई जा रही है.
ये भी पढ़े- Lucknow News: गोमती नगर छेड़छाड़ का मुख्य आरोपी को पुलिस ने कानपुर से दबोचा, 5 दिन से छिपा था