आजम खान के बचाव में उतरे मुलायम सिंह यादव, पत्रकारों से कहा- 'आप ही सच्चाई सामने ला सकते हैं'
Advertisement

आजम खान के बचाव में उतरे मुलायम सिंह यादव, पत्रकारों से कहा- 'आप ही सच्चाई सामने ला सकते हैं'

सपा के वरिष्ठ नेता मुलायम ने कहा, 'हमारे साथी आजम खान (Azam Khan) ने भीख मांगकर जौहर यूनिवर्सिटी का बनवाया है. मेरा भी सहयोग रहा, दोस्त मित्रों से सहयोग लेकर बनाया, सारी जिंदगी मेहनत की. गरीबी से लड़ा, साधारण परिवार में जन्म लेकर शिक्षा ली, छात्र संघ के नेता भी रहे. मेहनत कर सब कुछ किया. भीख मांगकर अच्छी यूनिवर्सिटी बनाई.'

मुलायम सिंह यादव ने आजम खान के समर्थन में प्रेस कांफ्रेंस की.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी पार्टी के सांसद आजम खान (Azam Khan) का बचाव किया. पिछले कुछ दिनों में आजम खान (Azam Khan) के खिलाफ दर्ज हुए कई मुकदमों पर मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) ने कहा कि ये राजनीतिक साजिश है. लंबे समय बाद पत्रकारों से रूबरू हुए मुलायम यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में पहुंचते ही कहा कि देरी से आने के लिए माफी. बहुत दिनों बाद हमारा मेल मिलाप हो रहा है.

सपा के वरिष्ठ नेता मुलायम ने कहा, 'हमारे साथी आजम खान (Azam Khan) ने भीख मांगकर जौहर यूनिवर्सिटी का बनवाया है. मेरा भी सहयोग रहा, दोस्त मित्रों से सहयोग लेकर बनाया, सारी जिंदगी मेहनत की. गरीबी से लड़ा, साधारण परिवार में जन्म लेकर शिक्षा ली, छात्र संघ के नेता भी रहे. मेहनत कर सब कुछ किया. भीख मांगकर अच्छी यूनिवर्सिटी बनाई.'

उन्होंने कहा कि आजम खान (Azam Khan) ने अपना सब कुछ यूनिवर्सिटी में लगा दिया, मात्रा 2 बीघा ज़मीन के लिए 27 गंभीर मामले दर्ज किये गए हैं. आज़म गरीबों की हक़ के लिए लड़ते रहे हैं. अब वह कैसे दुश्मन हो गए. इस यूनिवर्सिटी को बनवाने में उन्होंने अपना सारा एमएलए फंड लगाया है.

सैकड़ों बीघा जमीन खरीदने वाला ज़मीन की बेईमानी नहीं कर सकता. महज 2 बीघा जमीन के लिए दर्जनों FIR कर दी गई है. आज़म खान के लिए जालिम शब्द का इस्तेमाल किया गया है. समाजवादी पार्टी आज़म खान के पक्ष में हमेशा रहेगी. सपा के सभी कार्यकर्ता आज़म खान के साथ हैं. हम सब लोग मिलकर भाजपा के खिलाफ आंदोलन करेंगे.

मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) ने स्पष्ट तौर से कहा कि वह 'मैं आज़म खां के साथ हूं.' पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ताओं से अपील है कि वह आज़म के साथ खड़े रहें. पूरे प्रदेश में आंदोलन खड़ा करेंगें.

उन्होंने पत्रकारों से भी अपील की आज़म खान के साथ जो अन्याय हो रहा है उसके बारे में लिखें, पत्रकारों के अलावा कोई और नहीं है जो सच्चाई जनता है आज़म का. आपसे अपील है कि आप भी साथ दें. इस दौरान मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) भावुक दिखे.

शिवपाल के सवाल पर बोले मुलायम-
पत्रकारों ने जब मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) से पूछा कि क्या वह भाई शिवपाल यादव की पार्टी का साथ देंगे. इसपर उन्होंने कहा कि शिवपाल मेरा भाई है, नेता है उसकी पार्टी भी लड़ेगी और हम भी लड़ेंगे. समाजवादी के सामने बड़ी चुनौती आई है. आज़म देश के नेता हैं उनके परिवार और महिलाओं के बीच पुलिस गई. उन्हें परेशान किया जा रहा है. बीजेपी सरकार को सोचना चाहिए. किसी सरकार में ऐसा नहीं होता जो बीजेपी सरकार में हो रहा है.

मालूम हो कि बीते चार दिनों में रामपुर से सांसद आजम खान (Azam Khan) पर रामपुर के शहर कोतवाली में 11 मुकदमें दर्ज हुए हैं. बता दें कि अब तक आजम खान (Azam Khan) पर जो भी मुकदमें दर्ज हुए हैं, उनमें गिरफ्तारी का प्रावधान है. आजम के खिलाफ जौहर यूनिवर्सिटी के लिए जमीन कब्जाने से लेकर किताबें चुराने और भैंस चोरी तक के मुकदमें दर्ज हुए हैं. इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में आजम खान (Azam Khan) ने बीजेपी की प्रत्याशी जयापर्दा को हराया है.

Trending news