वकील हत्या: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वकीलों ने काम से परहेज किया
Advertisement

वकील हत्या: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वकीलों ने काम से परहेज किया

इलाहाबाद में अदालत परिसर में एक वकील की हत्या किए जाने की घटना का विरोध करते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के वकील सोमवार को काम से दूर रहे।

मुजफ्फरनगर : इलाहाबाद में अदालत परिसर में एक वकील की हत्या किए जाने की घटना का विरोध करते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के वकील सोमवार को काम से दूर रहे।

जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि इस हड़ताल का आह्वान बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने किया है जिसके कारण मुजफ्फरनगर, मेरठ, सहारनपुर, बागपत और बिजनौर की अदालतों में न्यायिक कार्य पर रोक रही। इसी बीच एहतियात के तौर पर यहां अदालत परिसर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

बारह मार्च को इलाहाबाद में जिला अदालत परिसर में वकीलों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान उप निरीक्षक शैलेंद्र सिंह द्वारा कथित तौर पर गोली चलाए जाने से वकील नबी अहमद की मौत हो गई थी।

Trending news