रेड लिपस्टिक लगाते समय फॉलो करें ये बेसिक टिप्स, अजीब नहीं अमेजिंग लगेगा लुक
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand830386

रेड लिपस्टिक लगाते समय फॉलो करें ये बेसिक टिप्स, अजीब नहीं अमेजिंग लगेगा लुक

लाल लिपस्टिक लगाने से पहले आपको प्राइमर लगाने की जरूरत पड़ेगी. प्राइमर लगाने से होंठों का कलर एक जैसा हो जाएगा और लिपस्टिक लगाने पर लाल रंग उभर कर आएगा. रेड लिपस्टिक लगाते समय फॉलो करें ये बेसिक टिप्स

 रेड लिपस्टिक लगाते समय फॉलो करें ये बेसिक टिप्स, अजीब नहीं अमेजिंग लगेगा लुक

नई दिल्ली: आपने पूरा मेकअप किया है अगर लिपिस्टक नहीं लगाई तो मेकअप अधूरा सा लगता है. लिपस्टिक (Lipstick) के बिना किसी भी लड़की की मेकअप किट अधूरी है. अगर बात जब रेड लिपस्टिक (red lipstick) की हो तो कहने ही क्या!  लाल रंग की लिपस्टिक यकीनन बोल्ड और ब्यूटिफुल की कैटेगरी में आती है. पर हर स्किन टोन के लिए अलग-अलग तरह की लिपस्टिक सही लगती हैं.

Research: हेल्दी रहना है तो खुलकर हंसिए क्योंकि इससे बढ़िया दवा आज तक बनी नहीं

कई बार ऐसा होता है कि इस रंग की लिपस्टिक लगाते वक्त कुछ बेसिक बातों का ध्यान नहीं रखा जाता, जिसकी वजह से लिपस्टिक आपके चेहरे को चार्मिंग लुक देने की बजाय अलग से दिखने लगती है और ये सारा लुक खराब कर देती है.. आइए, रेड लिपस्टिक लगाने के कुछ टिप्स जानते हैं- 

रेड लिपस्टिक लगाते समय फॉलो करें ये बेसिक टिप्स

  • अगर आपके होंठों का रंग दो शेड का है, तो लाल लिपस्टिक लगाने से पहले आपको प्राइमर लगाने की जरूरत पड़ेगी. प्राइमर लगाने से होंठों का कलर एक जैसा हो जाएगा और लिपस्टिक लगाने पर लाल रंग उभर कर आएगा.
  • लाल रंग की लिपस्टिक को ब्रश से लगाने की जगह उसे अपनी ऊंगली से बीच से लगाते हुए साइड की ओर लगाएं. ऐसा करने से आपके होंठों का रंग नेचुरल दिखाई देगा.
  • प्राइमर लगाने से पहले लिप बाम भी जरूर लगा लें ताकि आपके होठों को पर्याप्त नमी मिलती रहे. 
  • लाल लिपस्टिक लगा रही हैं, तो अपनी आंखों और पूरे चेहरे का मेकअप को थोड़ा सा हल्का रखें. अगर आपने लाल लिपस्टिक के साथ डार्क मेकअप कर लिया तो आप जोकर से कम नहीं दिखेंगी.
  • याद रखें अपने होंठों और नाखूनों का रंग कभी भी एक जैसा न करें. लाल लिपस्टिक और लाल नेलपॉलिश कभी भी एक साथ अच्छे नहीं दिखेंगे.
  • लाल रंग की लिपस्टिक के कई शेड मार्केट में उपलब्ध हैं. कौन-सा शेड आप पर अच्छा दिखता है, इस बारे में अपना होमवर्क पूरा करने के बाद ही लिपस्टिक खरीदें.

वर्क प्‍लेस पर न लगा कर जाएं

एक ऐसा लिप कलर जो ज्यादातर स्किन टोन्स पर सूट करता हो उसे हर कोई पसंद करता है और रेड कलर की लिपस्टिक भी कुछ ऐसी ही है. लाइट, डार्क, पेल हर तरह के कम्प्लेक्शन पर ब्राइट रेड कलर की लिपस्टिक अच्छी लगती है. अगर आप किसी पार्टी या गेट टुगेदर के लिये निकल रही हैं, तो रेड लिपस्टिक आपके लिये परफेक्‍ट है. इस शेड को आप वर्क प्‍लेस पर न लगा कर जाएं.

केवल उत्‍सव के लिये

अगर आप किसी पार्टी या गेट टुगेदर के लिये निकल रही हैं, तो रेड लिपस्टिक आपके लिये परफेक्‍ट है. इस शेड को आप वर्क प्‍लेस पर न लगा कर जाएं. चार से ज्‍यादा परते ना लगाएं नहीं तो यह बहुत ज्‍यादा गाढ़ी हो जाएगी. ऐसा करने से चेहरे पर यह काफी ज्‍यादा ब्राइट दिखने लगेगी.

माना जाता है कि हर लड़की के लिए रेड का एक खास शेड होता है, ज़रूरत होती है तो बस उसे पहचानने की. स्कारलेट रेड (scarlet red), ब्लॉसम रेड (blossom red), चेरी रेड (cherry red)… रेड के ऐसे बहुत से शेड्स हैं, जिन्हें अपने स्किन टोन और ओकेज़न के हिसाब से चुना जा सकता है. आप चाहे गोरी हों या फिर सांवले रंग की, आप पर रेड लिपस्टिक बहुत अच्‍छी लगेगी. 

Weight Loss: अगर जल्दी घटाना है वजन तो खाने में शामिल करें ये चीजें

WATCH LIVE TV

Trending news