LIVE: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की प्रेस कांफ्रेस, कहा- जल्द ही बनेगा राम मंदिर
11 बजे रामलला के दर्शन के लिए जाएंगें. उद्धव के दोबारा अयोध्या आने के इस कदम को राम मंदिर निर्माण की पहली सीढ़ी के तौर पर देखा जा रहा है.
Trending Photos
)
नई दिल्ली : शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी के 18 सांसदों के साथ अयोध्या में रामलला के दर्शन किए. रामलला के दर्शन के दौरान उद्धव के साथ उनके बेटे भी मौजूद रहे. रामलला के दर्शन करने के बाद ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि उनका बार-बार अयोध्या आने का मन करता है. ठाकरे ने कहा कि राम मंदिर चुनाव का मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर पर सरकार कोई फैसला लेती है तो कोई रोकने वाला नहीं है. बता दें कि 7 महीने में यह दूसरा मौका है जब ठाकरे अयोध्या पहुंचे. इससे पहले लोकसभा चुनावों में जीत की मन्नत मांगने के लिए ठाकरे ने रामलला के दर्शन किए थे.