LIVE: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की प्रेस कांफ्रेस, कहा- जल्द ही बनेगा राम मंदिर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand540663

LIVE: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की प्रेस कांफ्रेस, कहा- जल्द ही बनेगा राम मंदिर

11 बजे रामलला के दर्शन के लिए जाएंगें. उद्धव के दोबारा अयोध्या आने के इस कदम को राम मंदिर निर्माण की पहली सीढ़ी के तौर पर देखा जा रहा है. 

फोटो सौजन्य: ANI
फोटो सौजन्य: ANI
LIVE Blog

नई दिल्ली : शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी के 18 सांसदों के साथ अयोध्या में रामलला के दर्शन किए. रामलला के दर्शन के दौरान उद्धव के साथ उनके बेटे भी मौजूद रहे. रामलला के दर्शन करने के बाद ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि उनका बार-बार अयोध्या आने का मन करता है. ठाकरे ने कहा कि राम मंदिर चुनाव का मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर पर सरकार कोई फैसला लेती है तो कोई रोकने वाला नहीं है. बता दें कि 7 महीने में यह दूसरा मौका है जब ठाकरे अयोध्या पहुंचे. इससे पहले लोकसभा चुनावों में जीत की मन्नत मांगने के लिए ठाकरे ने रामलला के दर्शन किए थे.

16 June 2019
11:48 AM

मजबूत सरकार में राम मंदिर बनेगा, मोदी सरकार में फैसले लेने की ताकत : उद्धव ठाकरे

11:41 AM

कानून बनाओ, अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण करोः उद्धव ठाकरे

11:41 AM

प्रेस कॉन्फ्रेंस में ठाकरे ने कहा, मैंने पहले ही कहा था पहले मंदिर फिर सरकार

11:38 AM

शुभ काम के लिए शुभ ही सोचना चाहिएः ठाकरे

 

11:38 AM

राम मंदिर पर सरकार कोई फैसला लेती है तो कोई रोकने वाला नहीं हैः ठाकरे

10:54 AM

बेटे आदित्य ठाकरे के साथ रामलला का दर्शन कर रहे हैं उद्धव ठाकरे.

09:31 AM

उद्धव ठाकरे परिवार के साथ अयोध्या पहुंचे हैं. वे एयरपोर्ट से पंचवटी होटल के लिए रवाना हो चुके हैं.

09:31 AM

इकबाल अंसारी ने कहा संत सम्मेलन में राम मंदिर की चर्चा पर बोले इकबाल जन्मदिन पर जन्मभूमि की राजनीति करना ठीक नहीं. मसला सुप्रीम कोर्ट में कोर्ट से सुलाह को लेकर वार्ता भी चल रही.

09:30 AM

आयोध्या शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के श्री रामलला दर्शन से पूर्व बाबरी पक्षकार इकबाल अंसारी का बयान , धार्मिक नगरी आना अच्छी बात लेकिन काम अच्छा करे , 18 सांसदों के साथ दर्शन करना धार्मिक नहीं राजनीतिक है. 

 

09:16 AM

संजय राउत ने कहा कि लोकसभा चुनावों में हमें बहुमत मिला है, उसमें रामलला और मंदिर का निर्माण कार्य भी शामिल हैं. राउत ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य जल्द ही योगी जी और मोदी जी के नेतृत्व में शुरू होगा. 

Trending news

;