UBSE UK board 10th, 12th result Declared: ubse.uk.gov.in पर रोल नंबर से चेक करें अपना नतीजा, जानें प्रोसेस
Advertisement

UBSE UK board 10th, 12th result Declared: ubse.uk.gov.in पर रोल नंबर से चेक करें अपना नतीजा, जानें प्रोसेस

UK  board  10th ,12th result 2021: की हर अपडेट आपको मिलेगी यहां. 10वीं और 12वीं के रिजल्ट चेक करने के लिए आप डायरेक्ट लिंक ubse.uk.gov.in पर जा सकते हैं. यहां जानें बाकी जानकारी...

UBSE UK board 10th, 12th result Declared: ubse.uk.gov.in पर रोल नंबर से चेक करें अपना नतीजा, जानें प्रोसेस
LIVE Blog

Uttarakhand Board 10th and 12th Result 2021: उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE), नैनीताल ने रिजल्ट की घोषणा कर दी है. हाईस्कूल के रिजल्ट में 93.09 फीसदी और इंटर में 99.56 फीसदी छात्र सफल हुए हैं. ubse.uk.gov.in पर जाकर आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. यहां जानें प्रोसेस...

31 July 2021
11:41 AM

Uttarakhand Board 12th Result 2021 जारी
वहीं, इंटरमीडिएट में इस साल 1 लाख 21 हजार 705 स्टूडेंट्स ने रजिस्टर किया था. इनमें से 1 लाख 21 हजार 171 बच्चे पास हुए हैं. इनमें से 20 हजार 955 स्टूडेंट्स सम्मान के साथ पास हुए. फर्स्ट डिविजन में 63901 शामि हैं.

11:34 AM

Uttarakhand Board 10th Result 2021 जारी
बता दें, हाईस्कूल में इस साल कुल 1 लाख 47 हजार 725 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिसमें 1 लाख 46 हजार 386 बच्चे पास हो गए हैं. इसमें बताया जा रहा है कि इनमें से 23 हजार 688 छात्र-छात्राएं सम्मान के साथ पास हुए.

11:15 AM

UBSE UK Board Result 2021 Declared
UBSE नैनीताल ने उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. बता दें, हाईस्कूल के रिजल्ट में 93.09% और इंटर में 99.56% बच्चे पास हुए हैं. यूपीबीएसई यूके बोर्ड हाईस्कूल और इंटर के छात्र अब अपना रिजल्ट उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर देख सकते हैं.

11:10 AM

ऐसे चेक करें उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 

  • ऑफिशियल वेबसाइट uaresults.nic.in या ubse.uk.gov.in पर जाएं
  • दिए गए बॉक्स में रोल नंबर और कैप्चा कोड डालें.
  • अब, "परिणाम प्राप्त करें" या Get Result के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • यूके बोर्ड 12वीं परिणाम 2021 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
  • एक स्क्रीनशॉट लें और इसे भविष्य के लिए सेफ रख लें.
11:08 AM

2020 उत्तराखंड बोर्ड के टॉपर
12वीं क्लास

  1. ब्यूटी वत्सल, जसपुर-        483
  2. युगल जोशी, नैनीताल-      477
  3. राहुल यादव , ऋषिकेश-   475
11:05 AM

2020 उत्तराखंड बोर्ड के टॉपर
10वीं क्लास

  1. गौरव सकलानी, टिहरी -        491
  2. जिज्ञासा, काशीपुर       -        489
  3. शिवानी रावत, दुगड्डा पौड़ी -   488
11:00 AM

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2020 में छात्राओं का था बेहतर प्रदर्शन
2020 के 10वीं और 12वीं के एग्जाम रिजल्ट में छात्राओं की परफॉर्मेंस बेहतर रही थी. छात्राओं का रिजल्ट जहां 100% रहा था. वहीं, टॉप 20 की लिस्ट में भी ज्यादातर छात्राएं ही थीं.

10:56 AM

UBSE Result जानने के लिए इन वेबसाइट का करें इस्तेमाल

10:55 AM

बीते दिन ही आया था CBSE Result
बता दें, 30 जुलाई को सीबीएसई रिजल्ट जारी किया गया था. देहरादून क्षेत्र में 98.64% बच्चे इस एग्जाम में पास हुए थे.

10:52 AM

ऐसे हुए 12वीं के परिणाम तैयार
12वीं के रिजल्ट तैयार करने के लिए स्टूडेंट्स के 10वीं, 11वीं और 12वीं के इंटर्नल एसेस्मेंट के मार्क्स काउंट किए गए हैं. क्लास 10वीं के अंकों का 50%, जबकि क्लास 11वीं और 12वीं के आंतरिक अंकों का क्रमशः 40 और 10 फीसद वेटेज लिया गया है.

10:49 AM

ऐसे चेक करें उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 

  • आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in या ubse.uk.gov.in पर जाएं
  • दिए गए स्थान में रोल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें.
  • अब, "परिणाम प्राप्त करें" बटन पर क्लिक करें.
  • यूके बोर्ड 12वीं परिणाम 2021 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
  • एक स्क्रीनशॉट लें और इसे भविष्य में उपयोग के लिए सुरक्षित रखें.
10:37 AM

चेक करते रहें उत्तराखंड रिजल्ट की वेबसाइट
स्टूडेंट्स को सलाह है कि समय समय पर वेबसाइट चेक करते रहें, ताकि रिजल्ट अपलोड होते ही आपको पता चल जाए

08:41 AM

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट की तैयारियां शुरू
बता दें, बोर्ड परिषद के ऑफिस में रिजल्ट अपलोड करने की तैयारी शुरू हो गई है. रिजल्ट 11.00 बजे जारी होंगे. 

08:10 AM

यहां चेक कर सकेंगे उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 
उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट जारी होने के बाद बच्चे अपने परिणाम उत्तराखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर देख सकेंगे.

08:07 AM

इस रिजल्ट पर निर्भर है 2.72 लाख बच्चों का भविष्य
बता दें, इस साल 12वीं क्लास में 1.24 लाख और 10वीं क्लास में 1.48 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इस साल खास बात यह रहेगी कि सभी छात्र पास किए जाएंगे. यह पहला मौका होगा जब बोर्ड एग्जाम में 100% बच्चे पास होंगे, किसी को भी फेल नहीं किया जाएगा.

08:01 AM

मार्क्स के असंतुष्ट छात्र दे सकेंगे एग्जाम
बता दें, जो स्टूडेंट्स रिजल्ट में आने वाले मार्क्स से खुश नहीं होंगे, वे भविष्य में इंप्रूवमेंट के लिए एग्जाम दे सकते हैं.

07:56 AM

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट बनाने का आधार
कोरोनावायरस महामारी की वजह से बोर्ड एग्जाम रद्द किए जाने के बाद उत्तराखंड बोर्ड ने इंटर्नल एसेस्मेंट को लेकर मानदंड जारी किए थे. इसके मुताबिक, हाईस्कूल का रिजल्ट 9वीं और 10वीं क्लास के परफॉर्मेंस के आधार पर बनाया गया है. वहीं इंटरमीडिएट के नतीजे 11वीं और 12वीं के परफॉर्मेंस पर. 

 

07:56 AM

11 बजे जारी होगा उत्तराखंड 10वीं और 12वीं रिजल्ट
UBSE UK Board Result 2021 आज सुबह 11.00 बजे जारी होने की संभावना है. 

Trending news