Uttarakhand Nikay Chunav 2025 Highlights: उत्तराखंड में नगर निगम, नगरपालिका और नगर पंचायतों की 100 सीटों पर गुरुवार को मतदान हुआ. इसके साथ 5405 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों में कैद हो गई. 25 जनवरी को मतगणना होगी. करीब 30 लाख 29 हजार वोटर्स चुनाव में थे. जानिए पल-पल का अपडेट
Trending Photos
Uttarakhand Nikay Chunav 2025 Voting Highlights: उत्तराखंड में गुरुवार को 11 नगर निगम के साथ 100 नगर निकायों के लिए मतदान हुआ. इसमें देहरादून, अल्मोड़ा, ऋषिकेश, हरिद्वार जैसे नगर निगम शामिल हैं. शाम 5 बजे मतदान खत्म होने के साथ 5405 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों में कैद हो गई. मतगणना 25 जनवरी को होगी. करीब 30 लाख 29 हजार मतदाता थे, जिनमें से 65 फीसदी ने वोटिंग की.
उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ. zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. देहरादून, अल्मोड़ा से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है. उत्तराखंड निकाय चुनाव (Uttarakhand Nikay Chunav) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.
Uttarakhand Nikay Chunav 2025 Result: उत्तराखंड निकाय चुनाव का कब आएगा रिजल्ट?
उत्तराखंड में 100 निकायों पर हुए चुनाव के नतीजे कल यानी 25 जनवरी को आएंगे. मतगणना सुबह शुरू होगी. यानी जीत का ताज किसके सिर सजेगा. इसका पता कल चल पाएगा.
Uttarakhand Nikay Chunav 2025 Voting: जनपद अल्मोड़ा के सभी निकायों का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। संपूर्ण जनपद का मतदान 63.78 प्रतिशत रहा। इसमें अल्मोड़ा नगर निगम का मतदान 61.99 प्रतिशत रहा, जबकि चिलियानौला नगरपालिका का मतदान 65.64 प्रतिशत, द्वाराहाट नगर पंचायत का मतदान 68.59 प्रतिशत, नगर पंचायत भिकियासैंण का मतदान 61.43 प्रतिशत तथा चौखुटिया नगर पंचायत का मतदान 61.26 प्रतिशत रहा
Uttarakhand Nikay Chunav 2025 Voting: Bageshwar Election Update
तीनों निकायों का कुल मतदान प्रतिशत- 57.71
नगर पालिका बागेश्वर - 54.18%
नगर पंचायत कपकोट - 65.70%
नगर पंचायत गरुड़ - 66.37
Uttarakhand Nikay Chunav 2025 Voting: उत्तरकाशी जनपद की चार नगरपालिका और एक नगर पंचायत में 4 बजे तक 58.12 प्रतिशत हुआ मतदान
नगर पालिका परिषद बाडाहाट में 48.52 प्रतिशत.
नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ में 57.55 प्रतिशत
नगर पालिका परिषद बड़कोट में 45.97 प्रतिशत
नगर पालिका परिषद पुरोला में 66.02 प्रतिशत
नगर पंचायत नौगांव में 72.53 प्रतिशत हुआ मतदान
Uttarakhand Nikay Chunav 2025 Highlights: निकाय चुनाव में कुल 65% मतदान दर्ज
उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण ढंग से संपन्न हुई, जिसमें कुल मतदान प्रतिशत 65.03% दर्ज किया गया. प्रदेश के विभिन्न जिलों में मतदान का प्रतिशत इस प्रकार रहा. अल्मोड़ा जिले में 63%, नैनीताल में 69.78%, राजधानी देहरादून में 55%, रुद्रप्रयाग जिले में सबसे अधिक 71.15% मतदान, उधम सिंह नगर ने 70.06% के साथ नजदीकी दूसरा स्थान और हरिद्वार में 65% लोगों ने मतदान किया. चमोली जिले में 66.64% मतदान हुआ, जबकि उत्तरकाशी और टिहरी जिलों ने क्रमशः 61% और 61.8% मतदान दर्ज किया. पौड़ी गढ़वाल जिले में 66.05% और बागेश्वर में 67.19% लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. चंपावत जिले में मतदान प्रतिशत 64% रहा, जबकि पिथौरागढ़ में यह आंकड़ा 64.75% पर रहा.
Bageshwar Election LIVE updates. बागेश्वर में बंपर मतदान
तीनों निकायों का कुल मतदान प्रतिशत- 57.71
नगर पालिका बागेश्वर - 54.18%
नगर पंचायत कपकोट - 65.70%
नगर पंचायत गरुड़ - 66.37
जनपद पिथौरागढ़ में कुल 65 प्रतिशत मतदान
धारचूला 66 प्रतिशत मतदान हुआ
डीडीहाट 72•36 प्रतिशत मतदान हुआ
Mahakumbh 2025 LIVE Updates: महाकुंभ बुलेटिन
महाकुंभ में 32.3 लाख तीर्थयात्री शाम 4 बजे तक पहुंचे हैं.कल्पवास समेत कुल स्नान 42.30 लाख हो गए हैं. कुल 11 दिन में 9.73 करोड़ स्नान हो चुके हैं.
Mahakumbh 2025 LIVE Updates: महाकुंभ बुलेटिन
महाकुंभ में 32.3 लाख तीर्थयात्री शाम 4 बजे तक पहुंचे हैं.कल्पवास समेत कुल स्नान 42.30 लाख हो गए हैं. कुल 11 दिन में 9.73 करोड़ स्नान हो चुके हैं.
Bageshwar Election LIVE Update: तीनों निकायों का कुल मतदान प्रतिशत- 57.71%
नगर पालिका बागेश्वर - 54.18%
नगर पंचायत कपकोट - 65.70%
नगर पंचायत गरुड़ - 66.37
Uttarakhand Nikay Chunav 2025 Live: निकाय चुनाव की वोटिंग जारी
43 नगर पालिका सीट पर मतदान
हरक सिंह रावत पर ED का शिकंजा
आज से 1 फरवरी तक करेंगे प्रचार
देखिए आज की 15 बड़ी खबरें
निकाय चुनाव की वोटिंग जारी
43 नगर पालिका सीट पर मतदान
हरक सिंह रावत पर ED का शिकंजा
आज से 1 फरवरी तक करेंगे प्रचार #Voting #Uttarakhand #Election #MahaKumbh2025 #ZeeUPUK pic.twitter.com/2dw8EcQdQb— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 23, 2025
Uttarakhand Nikay Chunav 2025 Live: उत्तराखण्ड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने डाला वोट
उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज अपने परिवार के साथ देहरादून के राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज किशनपुर स्थित मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
Uttarakhand Nikay Chunav 2025 Voting Live Updates: उत्तराखंड निकाय चुनाव की वोटिंग जारी
हल्द्वानी में 12 बजे तक 22.72% वोटिंग
चंपावत में 12 बजे तक 25.41% वोटिंग
रूद्रप्रयाग में अब तक 25.08% वोटिंग
मतदान केंद्रों पर भारी भीड़
Uttarkashi Voting LIVE Updates: उत्तरकाशी जनपद की चार नगरपालिका और एक नगर पंचायत में 4 बजे तक 58.12% मतदान
नगर पालिका परिषद बाडाहाट में 48.52 प्रतिशत।।
नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ में 57.55 प्रतिशत।।
नगर पालिका परिषद बड़कोट में 45.97 प्रतिशत।।
नगर पालिका परिषद पुरोला में 66.02 प्रतिशत।।
नगर पंचायत नौगांव में 72.53 प्रतिशत हुआ मतदान।।
Uttarakhand Nikay Chunav 2025 Live updates: दिव्यांगों के लिए बूथ पर नहीं थे इंतजाम, जिला अधिकारी ने लिया संज्ञान
गंगोत्री ग्रबियाल बालिका इंटर कॉलेज बूथ मैं गौरव रोड़ियाल काफी लम्बे समय तक परेशान रहे बूथ तक नहीं जाने के थे इंतजाम, गौरव ने जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद गोस्वामी से शिकायत कर कहा की हो बड़ी मुश्किलों से अपने पोलिंग बूथ में व्हील चेयर के माध्यम से पहुचे तो उनको पता चला की निर्वाचन के द्वारा हैंडी कैपो के लिए रैंप की कोई भी व्यवस्था ही नहीं हैं, पूलिंग बूथ तक जाने वाले रास्ते मैं काफी नीचे सीढियां हैं.
Chamoli Voting LIVE updates: चमोली में दस नगर निकाय चुनाव के लिए वोटिंग तेज
चमोली में दस नगर निकाय चुनाव के लिए 80 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिले की 10 निकाय क्षेत्र और 64 वार्ड के लिए 54177 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.चमोली में निकाय चुनाव के लिए मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है, जो शाम 5 बजे तक चलेगा जिले की 10 निकाय क्षेत्रों में 54177 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. ज़िलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि जिले की सभी निकायों को 10 जोन और 18 सेक्टर में विभाजित किया गया है. चमोली में सुबह से ही लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्रों पर बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं.
Udham Singh Nagar Nagar Nigam voting live Updates: जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान
ऊधम सिंह नगर के जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदोरिया ने रुद्रपुर के ओमेक्स के पास फूल मंडी बूथ में वोट दिया. वोटिंग के बाद डीएम ने बताया कि जनपद में शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया चल रही है. अभी तक सामान्य से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है. आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 10:00 बजे तक 13% पोलिंग हुई है.
Uttarakhand Nikay Chunav 2025 Live: निकाय चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर
निकाय चुनाव से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. कई वोटर्स के नाम वोटर लिस्ट से गायब मिले हैं. वार्ड नंबर 4, वार्ड नंबर 24 के अलावा कई अन्य वार्डो से भी इस तरह की शिकायत मिली है कि मतदाता वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे, लेकिन उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं था. लोगों ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव में उन्होंने अपने मत का प्रयोग किया. नगर निगम चुनाव में उनका नाम वोटर लिस्ट से गायब मिला. वार्ड नंबर 4 में एक ही परिवार के साथ लोगों का नाम वोटर लिस्ट से गायब मिला. जबकि वार्ड नंबर 24 वनभूलपुरा में भी कुछ लोगों का नाम वोटर लिस्ट से गायब मिला है. वोटर लिस्ट में नाम न होने से लोग काफी निराश नजर आए और उन्हें निराश होकर घर लौटना पड़ा.
Uttarakhand Nikay Chunav 2025 Live: उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी
उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी
सीएम धामी ने की मतदाताओं से अपील
बीजेपी के सभी प्रत्याशियों को जिताएं- सीएम
'ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएं' #CMDhami #UttarakhandVoting #UttarakhandElections @pushkardhami @zeeramesh @ParidhiJoshiUK pic.twitter.com/x9NCHmAWYU— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 23, 2025
Champawat Nagar Nigam voting live Updates: चंपावत में अब तक कितनी हुई वोटिंग?
चंपावत जिले में अब तक चारों नगर निकाय में 12.07% मतदान हुआ.
Uttarakhand Nikay Chunav 2025 Live: 11 बजे तक का वोट प्रतिशत
रामनगर-10.5%
पौड़ी-11.96%
बागेश्वर-12.99%
नैनीताल-9.74%
Chamoli Nagar Nigam voting live Updates: चमोली में अब तक कितनी हुई वोटिंग?
चमोली नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के तहत जनपद चमोली की सभी निकायों में 10 बजे तक औसत 9.12 प्रतिशत मतदान हुआ.
Almora Nagar Nigam voting live Updates: अल्मोड़ा में अब तक कितनी हुई वोटिंग?
अल्मोड़ा जिले की सभी पांच निकायों में 10:00 तक 11.6 प्रतिशत वोटिंग हुई.
Rudraprayag Nagar Nigam Voting live Updates: रुद्रप्रयाग में अब तक कितनी हुई वोटिंग?
रुद्रप्रयाग जिले में सुबह 10 बजे तक 10.78% वोटिंग हुई है.
Nainital Nagar Nigam voting live Updates:हल्द्वानी में निकाय चुनाव से जुडी बड़ी खबर
वार्ड नंबर 4 में वोटरों का नाम लिस्ट से गायब एक परिवार के 7 वोटरों का नाम, लिस्ट से गायब वोटरों ने आपत्ति जताई निराश होकर लौटे मतदाता
Chamoli Nagar Nigam voting live Updates: चमोली में वोटिंग के लिए लगी कतार
चमोली में दस नगर निकाय चुनाव के लिए 80 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही वोटर्स की लाइन नजर आ रही है. जिले की 10 निकाय क्षेत्र और 64 वार्ड के लिए 54177 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
Pithoragarh Nagar Nigam voting live Updates:बीजेपी प्रत्याशी कल्पना देवलाल और प्रदेश प्रवक्ता ने किया मतदान
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी और बीजेपी प्रत्याशी कल्पना देवलाल ने भी वोटिंग कर दी है. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता और बीजेपी प्रत्याशी ने पार्टी के जीत का दावा किया.
Almora Nagar Nigam voting live Updates: डीएम और एसपी ने किया पोलिंग बूथों का निरीक्षण
अल्मोड़ा नगर निगम में मतदान की व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर डीएम आलोक पांडे और एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया. जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार पांडे व एसएसपी देवेंद्र पींचा ने नगर के गांधी पार्क, रामशिला समेत कई बूथों का औचक निरीक्षण किया और मतदान ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने के निर्देश दिए.
Dehradun Nagar Nigam voting live Updates: 20 पिंक बूथ से महिलाएं हो रहीं जागरुक
दून में महिलाओं को मतदान के लिए जागरुक करने का काम किया जा रहा है. यहां 20 पिंक बूथ सजाकर तैयार किए गए हैं. इन बूथों में महिला कार्मिक और सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगी है. यहां सिर्फ महिलाएं ही मतदान कर पाएंगी.
Haridwar Nagar Nigam Voting live Updates: रुड़की के मतदान केंद्र पर हंगामा
रुड़की में भगवानपुर नगर पंचायत के एक मतदान केंद्र पर हंगामा हो गया. बताया जा रहा है कि एक पार्टी की पर्ची के चिन्ह को लेकर यह हंगामा हुआ. विरोध करते हुए विधायक ममता राकेश के बेटे अभिषेक राकेश मतदान केंद्र में घुस गए. जब इसका विरोध एजेंट ने किया तो खूब हंगामा हो गया. हालांकि, किसी तरह पुलिस ने मामला शांत करवा दिया है.
Uttarakhand Nikay Chunav 2025 Live: तीन निगमों में पहली बार हो रहा चुनाव
पिछले 6 सालों में उत्तराखंड में नगर निगमों की संख्या 11 हो गई है. ऐसे में इस बार श्रीनगर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ नगर निगमों में पहली बार चुनाव हो रहे हैं. इससे पहले ये नगर पालिकाएं थीं.
Uttarakhand Nikay Chunav 2025 Live: सीएम पुष्कर सिंह धामी की मतदाताओं से अपील
उत्तराखंड नगर निगम चुनाव 2025 पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मतदाताओं से अपील की है. उन्होंने कहा कि मैं उत्तराखंड के सभी मतदाताओं से निवेदन करता हूं कि आपने हमेशा बीजेपी का साथ दिया है. आपने डबल इंजन की सरकार बनाई है. पीएम मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने में अपना योगदान देकर उत्तराखंड की पांचों सीटें भारतीय जनता पार्टी को यहां से जीताकर भेजा है और एक इतिहास बनाते हुए राज्य स्थापना के बाद उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार बनाई. हमने सारे वादे पूरे किए हैं और हम सभी संकल्पों को आगे बढ़ा रहे हैं. मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशियों को जिताएं और ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएं और विकास को तेज गति देने में अपना आशीर्वाद और समर्थन प्रदान करें.
Pithoragarh Nagar Nigam voting live Updates:पिथौरागढ़ जिले के साथ निकायों के लिए वोटिंग
पिथौरागढ़ नगर निगम के लिए वोटिंग जारी है. वोटर्स कतार में लगे हुए हैं. पिथौरागढ़ नगर निगम में इस बार 39250 मतदाता अपने मयर को चुनेंगे.
Tehri Nagar Nigam voting live Updates:टिहरी जिले के साथ निकायों के लिए वोटिंग
टिहरी जनपद में नगर निकाय चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. यहां 4 नगर पालिकाओं और 6 नगर पंचायतों में कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह से ही मतदाता लाइन में लगे नजर आ रहे हैं.
Rudraprayag Nagar Nigam Voting live Updates: रुद्रप्रयाग नगर निगम में वोटिंग जारी
रुद्रप्रयाग में एक नगर पालिका और चार नगर पंचायत हैं. ऐसे में रुद्रप्रयाग में नगर निकाय चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से वोटिंग हो रही है. यह वोटिंग शाम 5:00 बजे तक जारी रहेगी. नगर निकाय की सबसे छोटी इकाई की सरकार बनने जा रही है प्रदेश में सभी 13 जिलों में नगर निगम नगर पालिकाओं अगर नगर पंचायत ,वार्ड सदस्यों सभासदों के चुनाव हो रहे हैं और नई सरकार का गठन हो जाएगा. मतदान केद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है.
Nainital Nagar Nigam voting live Updates:नैनीताल जिले के साथ निकायों के लिए वोटिंग
नैनीताल जिले के साथ निकायों के लिए वोटिंग जारी है, हल्द्वानी नगर निगम में 2, 42, 452 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
Almora Nagar Nigam voting live Updates: अल्मोड़ा नगर निगम में मतदान जारी
अल्मोड़ा नगर निगम के लिए पहली बार चुनाव हो रहा है. निकाय चुनाव के लिए वोटिंग सुबह 8 बजे शुरू हो गई. अल्मोड़ा मेयर सीट समेत 40 पार्षदों में पद के लिए मतदान हो रहा है. हालांकि, ठंड की वजह से सुबह बूथों पर मतदाताओं की संख्या कम नजर आई. डीएम अल्मोड़ा आलोक पांडे ने मतदान की अपील की है.
Dehradun Nagar Nigam voting live Updates: सौरभ थपलियाल ने परिवार के साथ किया मतदान
उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया जारी है. प्रदेश के सबसे बड़े नगर निगम देहरादून में बीजेपी प्रत्याशी सौरभ थपलियाल परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे. इस दौरान सौरभ थपलियाल और उनके परिवार ने अपनी प्राथमिकताओं को बताया.
Uttarakhand Nikay Chunav 2025 Live: बैलेट पेपर से हो रही निकाय चुनाव की वोटिंग
उत्तराखंड में निकाय चुनाव की वोटिंग शुरू
बैलेट पेपर से हो रही निकाय चुनाव की वोटिंग
11 मेयर प्रत्याशियों के लिए वोटिंग जारी
43 नगर पालिका सीट पर मतदान हो रहा है #UttarakhandVoting #CivicElections2025 #BallotPaperVoting @shukladeepali15 pic.twitter.com/yruSmE5UoA— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 23, 2025
Uttarakhand Nikay Chunav 2025 Live: नगर निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू
उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुई और शाम पांच बजे संपन्न हो जाएगा.
Uttarakhand Nikay Chunav 2025 Live: बैलेट पेपर से निकाय चुनाव की वोटिंग
पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन में आग की अफवाह
पटरी पर मौत..साजिश या अफवाह
कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आए यात्री
अफवाह से अचानक पटरी पर उतरे लोग #PushpakExpress #TrainRumor #KarnatakaExpress #RailwayIncident #DeathOnTrack @ParidhiJoshiUK pic.twitter.com/PeVAwbsr4n— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 23, 2025
Uttarakhand Nikay Chunav 2025 Live: कहां-कितने निकायों में चुनाव और वोटर?
अल्मोड़ा में 05 निकाय और 33 मतदान केंद्र, उत्तरकाशी में 05 निकाय और 49 मतदान केंद्र, यूएस नगर में 17 निकाय और 232 मतदान केंद्र, चमोली में 10 निकाय और 63 मतदान केंद्र, चंपावत में 04 निकाय और 23 मतदान केंद्र, टिहरी में 10 निकाय और 66 मतदान केंद्र, देहरादून में 07 निकाय और 440 मतदान केंद्र, नैनीताल में 07 निकाय और 164 मतदान केंद्र, पिथौरागढ़ में 06 निकाय और 60 मतदान केंद्र, पौड़ी में 07 निकाय और 129 मतदान केंद्र, बागेश्वर में 03 निकाय और 24 मतदान केंद्र, रुद्रप्रयाग में 05 निकाय और 26 मतदान केंद्र, हरिद्वार में 14 निकाय और 208 मतदान केंद्र हैं. ऐसे में कुल 100 निकाय और 1517 मतदान केंद्र हैं.
Uttarakhand Nikay Chunav 2025 Live: उत्तराखंड में निकाय चुनाव की वोटिंग
उत्तराखंड में निकाय चुनाव की वोटिंग
सुबह 8 बजे शुरू होगा मतदान
बैलेट पेपर से निकाय चुनाव की वोटिंग
शाम 5 बजे तक वोट डाल सकेंगे लोग #UttarakhandCivicElections #VotingDay #UttarakhandElections2025 @ParidhiJoshiUK pic.twitter.com/6E6ZnMPXti— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 23, 2025
Uttarakhand Nikay Chunav 2025 Live: देहरादून जिले में कितने मतदाता?
देहरादून जिले में 998231 मतदाता मौजूद हैं, जिसमें 485103 महिला मतदाता, 513080 पुरुष मतदाता और 48 ट्रांसजेंडर मतदाता मौजूद हैं.
Uttarakhand Nikay Chunav 2025 Live: चंपावत जिले में कितने मतदाता?
चंपावत जिले में 33689 मतदाता मौजूद हैं, जिसमें 16150 महिला मतदाता और 17539 पुरुष मतदाता मौजूद हैं.
Uttarakhand Nikay Chunav 2025 Live: अल्मोड़ा जिले में कितने मतदाता?
अल्मोड़ा जिले में 37893 मतदाता मौजूद हैं, जिसमें 18726 महिला मतदाता, 19161 पुरुष मतदाता और 6 ट्रांसजेंडर मतदाता मौजूद हैं.
Uttarakhand Nikay Chunav 2025 Live: उत्तरकाशी जिले में कितने मतदाता?
उत्तरकाशी जिलों में 47723 मतदाता मौजूद हैं, जिसमें 22662 महिला मतदाता, 25037 पुरुष मतदाता और 24 ट्रांसजेंडर मतदाता भी मौजूद हैं.
Uttarakhand Nikay Chunav 2025 Live: उधम सिंह नगर जिले में कितने मतदाता?
उधम सिंह नगर जिले में 567684 मतदाता मौजूद हैं, जिसमें 274370 महिला मतदाता, 293107 पुरुष मतदाता और 207 ट्रांसजेडर मतदाता मौजूद हैं.
Uttarakhand Nikay Chunav 2025 Live: चमोली जिले में कितने मतदाता?
चमोली जिले में 54177 मतदाता मौजूद हैं, जिसमें 26112 महिला मतदाता, 28062 पुरुष मतदाता और तीन ट्रांसजेंडर मतदाता मौजूद हैं.
Uttarakhand Nikay Chunav 2025 Live: हरिद्वार जिले में कितने मतदाता?
हरिद्वार जिले में 587127 मतदाता मौजूद हैं, जिसमें 279924 महिला मतदाता, 307053 पुरुष मतदाता और 150 ट्रांसजेंडर मतदाता मौजूद हैं.
Uttarakhand Nikay Chunav 2025 Live: टिहरी गढ़वाल में कितने मतदाता?
टिहरी गढ़वाल में 80136 मतदाता मौजूद हैं, जिसमें 36359 महिला, 43766 पुरुष मतदाता और 11 ट्रांसजेंडर मतदाता मौजूद हैं.
Uttarakhand Nikay Chunav 2025 Live: नैनीताल में कितने मतदाता?
नैनीताल जिले में 343824 मतदाता मौजूद हैं, जिसमें 168084 महिला मतदाता, 175704 पुरुष मतदाता और 36 ट्रांसजेंडर मतदाता मौजूद हैं.
Uttarakhand Nikay Chunav 2025 Live: पिथौरागढ़ में कितने मतदाता?
पिथौरागढ़ जिले में 61421 मतदाता मौजूद हैं, जिसमें 30952 महिला मतदाता, 30468 पुरुष मतदाता और एक ट्रांसजेंडर मतदाता हैं.
Uttarakhand Nikay Chunav 2025 Live: कहां हैं कितने मतदाता?
बागेश्वर जिले में 25321 मतदाता हैं, जिसमें 12557 महिला मतदाता और 12764 पुरुष मतदाता हैं. वहीं, रुद्रप्रयाग जिले में 18237 मतदाता मौजूद हैं, जिसमें 8810 महिला और 9427 पुरुष मतदाता हैं. इसके अलावा पाली जिले में 173565 मतदाता हैं, जिसमें 86342 महिला और 87181 पुरुष मतदाता हैं.
Uttarakhand Nikay Chunav 2025 Live: कहां-कितने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथ?
नैनीताल जिले में 124 संवेदनशील और 185 अतिसंवेदनशील, टिहरी गढ़वाल में 56 संवेदनशील और 15 अतिसंवेदनशील, हरिद्वार जिले में 197 संवेदनशील और 207 अतिसंवेदनशील, चमोली में 26 संवेदनशील और 7 अतिसंवेदनशील, उधमसिंह नगर जिले में 279 संवेदनशील और 229 अतिसंवेदनशील, उत्तरकाशी जिले में 26 संवेदनशील और 05 अतिसंवेदनशील, अल्मोड़ा जिले में 26 संवेदनशील और 22 अतिसंवेदनशील, चंपावत जिले में 26 संवेदनशील और 10 अतिसंवेदनशील, देहरादून जिले में 379 संवेदनशील और 302 अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.
Uttarakhand Nikay Chunav 2025 Live: संवेदनशील और अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथ
बागेश्वर जिले में 17 संवेदनशील और 19 अति संवेदनशील पोलिंग बूथ बनाए गए है. रुद्रप्रयाग जिले में 16 संवेदनशील और पांच अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथ बनाए गए. पौड़ी गढ़वाल में 82 संवेदनशील और 13 अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथ बनाए गए. पिथौरागढ़ जिले में 36 संवेदनशील और 24 अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथ बनाए गए.
Uttarakhand Nikay Chunav 2025 Live: निकाय चुनाव में कितने मतदाता करेंगे वोटिंग?
निकाय चुनाव के लिए 1515 मतदान केंद्र और 3394 पोलिंग बूथ बनाए गए. 30 लाख 29 हजार 28 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 15 लाख 62 हजार 349 पुरुष मतदाता और 14 लाख 66 हजार 151 महिला मतदाता मतदान करेंगे. 528 ट्रांसजेंडर मतदाता भी मौजूद हैं.
Uttarakhand Nikay Chunav 2025 Live: संवेदनशीलता के आधार पर व्यवस्था
पोलिंग बूथों की संवेदनशीलता के आधार पर व्यवस्था की गई है. पोलिंग बूथ को सामान्य श्रेणी के साथ संवेदनशील और अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.