झांसी में इस बार टिड्डी दल पर भारी पड़े गांव वाले, तीसरी बार आया था टिड्डियों का झुंड
Advertisement

झांसी में इस बार टिड्डी दल पर भारी पड़े गांव वाले, तीसरी बार आया था टिड्डियों का झुंड

कृषि विभाग के उप निदेशक कमल कटियार ने बताया कि करीब एक किलोमीटर लंबा टिड्डी दल हवा की दिशा में राजस्थान और मध्य प्रदेश के दतिया होते हुए झांसी में तीसरी बार घुसा.

झांसी में इस बार टिड्डी दल पर भारी पड़े गांव वाले, तीसरी बार आया था टिड्डियों का झुंड

अब्दुल सत्तार/झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी में आज तीसरी बार टिड्डी दल का हमला हुआ. टिड्डियों के झुंड ने राजस्थान के रास्ते मध्य प्रदेश के दतिया होते हुए झांसी में एंट्री ली. लेकिन, इस बार गांव वाले टिड्डियों पर भारी पड़े.

दरअसल, लाखों की तादाद में जैसे ही पाकिस्तानी टिड्डों ने हमला किया तो गांव वालों ने तेज आवाज में डीजे बजाया. साथ ही ग्रामीणों ने खेतों में ढोल बजाकर शोर किया, जिससे टिड्डियों का झुंड जल्द ही उड़ गया. वहीं, टिड्डियों की वापसी के बाद जिला प्रशासन ने फिर अलर्ट जारी कर दिया है.

कृषि विभाग के उप निदेशक कमल कटियार ने बताया कि करीब एक किलोमीटर लंबा टिड्डी दल हवा की दिशा में राजस्थान और मध्य प्रदेश के दतिया होते हुए झांसी में तीसरी बार घुसा. टिड्डियों को नियंत्रित और खत्म करने के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं.

कृषि विभाग के उप निदेशक ने बताया कि इस समय टिड्डियां झांसी की गरौठा तहसील के भदरवारा, बिलाटी और लवैरा गांव में मौजूद हैं. अगर टिड्डियों का दल रात में भी रूकता है, तो दवा के छिड़काव के साथ इनके खात्मे की कोशिश करेंगे.

Trending news