Ambedkar Nagar Phase 6 Lok Sabha Election 2024 Updates: यूपी की अंबेडकर नगर सीट पर लोकसभा के छठवे चरण में सुबह सात बजे से मतदान शुरू होकर शाम 6 बजे तक चला. अंबेडकर नगर लोकसभा सीट के लिए 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. बीजेपी ने रितेश पांडे, बसपा ने कमर हयात और सपा ने लालजी वर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है. 6 बजे समाप्त हुए मतदान में इस छठें चरण में सभी सीटों के मुकाबले सबसे अधिक वोट पड़े. मतदान समाप्त होने तक अंबेडकर नगर सीट पर 61.54 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में अंबेडकर सीट पर 61.08 प्रतिशत मतदान हुआ था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

14 लोकसभा सीटों पर औसत 54 प्रतिशत मतदान  
सुल्तानपुर में 55.50 फीसदी
इलाहाबाद में 51.75फीसदी
प्रतापगढ़ में 51.60फीसदी
फूलपुर में 48.94फीसदी
अम्बेडकरनगर में 61.54फीसदी
सन्तकबीरनगर में 52.63फीसदी
लालगंज-54.14फीसदी
श्रावस्ती में 52.76फीसदी
डुमरियागंज में 51.94फीसदी
बस्ती में 56.67फीसदी
आजमगढ़ में 56.07फीसदी
जौनपुर में 55.52फीसदी
मछलीशहर में 54.43फीसदी
भदोही 53.07 फीसदी
गैंसड़ी विधानसभा उपचुनाव- 51.10 फीसदी


बीजेपी-सपा प्रत्‍याशी ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप-प्रत्‍यारोप 


अंबेडकर नगर लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्‍याशी और सपा प्रत्‍याशी पर आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर भी चालू था. सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा ने बीजेपी के इशारे पर पुलिस द्वारा उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इस पर बीजेपी प्रत्‍याशी रितेश पांडेय ने पलटवार करते हुए कहा कि लालजी वर्मा का ट्रैक रिकार्ड है कि वो लगातार अफवाह फैलाते हैं. पहले अफवाह फैलाई कि उन्हें हाउस अरेस्ट किया गया है फिर खुद ही उसका खंडन किया था. सपा के कार्यकर्ताओं द्वारा पिछले दो दिनों से शराब और पैसा बांटा जा रहा हैं. गरीब और कमजोर लोगों को डराया और धमकाया जा रहा है. 


 


अंबेडकरनगर में 116 साल की दादी ने किया मतदान
116 साल की दादी बग्घी से गई मतदान करने। मामला टांडा विधानसभा क्षेत्र के पाइकोलिया मतदान केंद्र का था.


अंबेडकर नगर में 3 बजे तक मतदान प्रतिशत
अंबेडकर नगर 50.01% 


अंबेडकनगर में 1 बजे तक मतदान प्रतिशत
अंबेडकनगर में 30.02% वोटिंग हुई थी.


अंबेडकनगर में 11 बजे तक मतदान प्रतिशत
अंबेडकनगर में 41.59% वोटिंग हुई थी.


अंबेडकनगर में 9 बजे तक मतदान प्रतिशत
अंबेडकनगर में 14.61% वोटिंग हुई थी.


मैदान में आठ प्रत्याशी
अम्बेडकर नगर लोकसभा सीट के लिए आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. लोकसभा क्षेत्र में 19 लाख 11 हजार 297 मतदाता हैं. जिनमें 9 लाख 95 हजार 843 पुरुष, 9 लाख 15 हजार 421 महिला और 33 थर्ड जेण्डर हैं. मतदेय स्थलों की संख्या 1966 है.


कौन-कौन उम्मीदवार
बीजेपी- रितेश पांडे
बसपा - कमर हयात 
 सपा- लालजी वर्मा


2019 लोकसभा 
2019 के लोकसभा चुनाव में अंबेडकर नगर संसदीय सीट पर बीजेपी और बीएसपी के बीच मुकाबला था. सपा और बसपा के बीच चुनावी गठबंधन की वजह से इस सीट पर बसपा ने अपना कैंडीडेट उतारा था.बीजेपी ने मुकुट बिहारी तो बसपा के रितेश पांडेय को मैदान में उतारा. रितेश पांडेय ने बीजेपी उम्मीदवार को शिकस्त दी.
इससे पहले 2014 के आम चुनाव में मोदी लहर के बीच अंबेडकर नगर सीट पर भी बीजेपी ने कब्जा जमा लिया.


जातीय समीकरण
अम्बेडकरनगर लोकसभा क्षेत्र में दलित और मुस्लिम वोटों की अधिकता है. यहाँ 3 लाख से अधिक दलित और लगभग इतने ही मुस्लिम मतदाता हैं. बात करें  कुर्मी वोटरों की तो यहां पर इनकी तादात करीब 2 लाख है.करीब एक लाख ब्राह्मण और इतने ही ठाकुर मतदाता हैं.


Pratapgarh Lok Sabha Election 2024: राजे-रजवाड़ों के इर्द-गिर्द घूमती है प्रतापगढ़ की सियासत, सात बजे से छठे चरण के लिए मतदान


Basti Lok Sabha Election 2024: बस्ती में बीजेपी लगाएगी हैट्रिक या फिर सपा मारेगी बाजी, थोड़ी देर में मतदान