Meerut News: राम-लक्ष्मण और सीता का दिखा सियासी अवतार, मेरठ रोडशो में दिखेगी ताकत
Meerut News: मेरठ के चुनावी रण में बीजेपी के उम्मीदवार के रूप में अरुण गोविल ने ताल ठोक दी है. उनके प्रचार के लिए टेलीविजन जगत की जानी मानी हस्तियां भी उनके समर्थन में वोट मांगने उतरेंगी.
Meerut News: यूपी के मेरठ के चुनावी रण में बीजेपी के उम्मीदवार के रूप में अरुण गोविल ने ताल ठोक दी है. लोगों से संपर्क साधने के लिए गोविल आज मेरठ हीहापुड़ क्षेत्र में एक रोड शो करने जा रहे हैं. इसमें उनके प्रचार के लिए टेलीविजन जगत की जानी मानी हस्तियां भी उनके समर्थन में वोट मांगने उतरेंगी.
सीता और लक्ष्मण के साथ करेंगे रोड शो
मेरठ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा ने सस्पेंस को खत्म करते हुए अरुण गोविल को कुछ दिन पहले अपना प्रत्याशी घोषित किया था. इसके बाद से ही गोविल और बीजेपी की टीम प्रचार करने के लिए जोरों से लग गई है. चुनावों के चलते जनता के अधिक से अधिक संपर्क बनाने के लिए आज अरुण एक रोड शो करने जा रहे हैं. इसके लिए टेलीविजन धारावाहिक रामायण की सीता ( दीपिका चिलखिया) और लक्ष्मण ( सुनील लहरी) भी उनका साथ देने मेरठ लोकसभा क्षेत्र पहुंच रहे. रोड शो के दौरान दोनों कलाकार गोविल को जीत दिलाने के लिए जनता से अपील करेगें.
चुनाव प्रचार के लिए उतरने वाली टीवी स्टार
बताया जा रहा है कि तीन बजे मनसा देवी के मंदिर से रोड शो की शुरूआत होगी , देवी के दर्शन के बाद शो यहां से कालिया गढ़ी , पीएनबी बैंक जागृति विहार, गढ़ रोड, सम्राट हेवेंस के सामने से फूल बाग कालोनी, हंस चौराह, स्पोर्ट्स मार्किट, इंदिरा चौक, बच्चा पार्क, भारत माता चौक होते हुए आबूलेन पर बने बीजेपी के दफ्तर के पास जाकर संपन्न होगा. अरुण गोविल ने जनता से कहा कि वह सौ फीसदी उपलब्धता मेरठ में चुनाव के बाद दर्ज करवाने वाले हैं और साथ ही क्षेत्र में विकास जो होना रह गया उसे भी पूरा करवाएंगे . उन्होंने जनता के साथ जुड़े रहने का वादा भी किया. आपको बता दें कि चुनाव प्रचार के लिए उतरने वाली टीवी स्टार दीपिका बीजेपी से सांसद भी रह चुकी है.
यह भी पढ़ें- अमरोहा के बाद आज अलीगढ़ में पीएम मोदी प्रचार को देंगे धार, बीजेपी के पक्ष में बनाएंगे माहौल