BJP Manifesto 2024: बीजेपी ने 2024 लोकसभा के लिए अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया. संकल्‍प पत्र नाम के इस चुनावी घोषणा पत्र में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल पर होने वाले कामों पर जोर दिया गया है. मोदी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का दावा कर रही है. इस बार भी घोषणा पत्र जारी होने के दौरान मंच पर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी और पीएम मोदी के लिए काफी लकी माने जाते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी और पीएम मोदी के लिए क्‍यों लकी हैं राजनाथ सिंह?
दरअसल, 2014 से पहले जब पीएम मोदी का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए चल रहा था तब उस समय राजनाथ सिंह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे. बीजेपी ने पीएम मोदी के नेतृत्‍व में सरकार बनाई. वहीं, दूसरी बार 2019 के चुनाव में पीएम मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री का चेहरा बनाया गया, उस समय राजनाथ सिंह को भाजपा के संकल्‍प पत्र समिति का अध्‍यक्ष बनाया गया था. अब तीसरी बार 2024 लोकसभा चुनाव में भी पीएम मोदी प्रधानमंत्री का चेहरा हैं और राजनाथ सिंह बीजेपी संकल्‍प पत्र समिति के अध्‍यक्ष बनाए गए हैं.  


पुराने वादे पूरे किए 
2024 का संकल्‍प पत्र जारी करते हुए रक्षा मंत्री व लखनऊ से बीजेपी प्रत्‍याशी राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र को विश्व राजनीति में स्वर्ण मानक के रूप में देखा जाता है. उन्होंने कहा कि हमने पिछले सालों में किए वादे पूरे किए हैं. चाहे महिला आरक्षण कानून लागू करना हो, अनुच्छेद 370 को रद्द करना हो या राम मंदिर निर्माण का वादा हो, सबको पूरा किया गया.  


2014 चुनाव का जिक्र 
राजनाथ सिंह ने कहा कि जब मोदीजी के नेतृत्व में हम 2014 के लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे थे, तब मैं पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष था. डॉ. मुरली मनोहर जोशी, मेनिफेस्टो कमेटी के चेयरमेन थे. मोदीजी के आग्रह को ध्यान में रखते हुए पार्टी का जो संकल्प पत्र तैयार किया गया था, उसमें इस बात का ध्यान रखा गया था कि जो भी संकल्प हम देश के सामने रखें, उसे निश्चित रूप से पूरा करें". 


सशक्‍त भारत के निर्माण का रोडमैप प्रस्‍तुत 
राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी अपने संकल्प पत्रों के माध्यम से स्वाभिमानी है और सशक्त भारत के निर्माण का रोडमैप प्रस्तुत करती है. साथ ही समाज के हर वर्ग के विकास और कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबंधिता को भी देश के सामने रखती है. 5 साल पहले 2019 में संकल्पित भारत, सशक्त भारत के उद्घोष के साथ, जो घोषणा पत्र हम लाए थे, उसमें हमने आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर भारत की एक संकल्पना रखने के साथ 2047 के भारत की रूप रेखा भी देश के सामने रखी थी.


एमो ऐप पर आए सुझाव 
राजनाथ सिंह ने कहा कि 4 लाख सुझाव NAMO ऐप के माध्यम से भी आए और करीब 10 लाख सुझाव वीडियो के माध्यम से आए. सभी बातों पर बहुत ही गंभीरतापूर्वक विचार किया गया है. हर विषय का 360 डिग्री विश्लेषण करने के बाद हमने विषयों को 24 समूह में बांटा है. मुझे पूरा विश्वास है कि जिन संकल्पों को हम यहां रख रहे हैं वो 2047 के विकसित भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को विस्तृत भी करेंगे, आकार भी देंगे और इसे साकार करने में भी ये मददगार साबित होंगे."


यह भी पढ़ें : BJP Manifesto 2024: बीजेपी के घोषणापत्र पर अखिलेश ने ली चुटकी, कांग्रेस ने पिछले 10 सालों के अधूरे वादे गिनाए
 


यह भी पढ़ें : कौन हैं भीष्म शंकर तिवारी, अखिलेश ने बाहुबली हरिशंकर तिवारी के बेटे पर क्यों खेला दांव