Sant Kabir Nagar Phase 6 Lok Sabha Election 2024 Updates: यूपी की संत कबीर नगर सीट पर लोकसभा के छठवे चरण में सुबह सात बजे से मतदान शुरू होकर शाम छह बजे तक चला. संत कबीर नगर लोकसभा सीट के लिए 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. बीजेपी ने प्रवीन कुमार निषाद, सपा ने लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद और बसपा ने  नदीम अशरफ को चुनावी मैदान में उतारा है. मतदान समाप्त होने तक संत कबीर नगर सीट पर इस बार 52.63 प्रतिशत के साथ पिछले चुनाव से कम वोटिंग हुई. 2019 के लोकसभा चुनाव में संत कबीर नगर सीट पर 54.20 प्रतिशत मतदान हुआ था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

14 लोकसभा सीटों पर औसत 54 प्रतिशत मतदान  
सुल्तानपुर में 55.50 फीसदी
इलाहाबाद में 51.75फीसदी
प्रतापगढ़ में 51.60फीसदी
फूलपुर में 48.94फीसदी
अम्बेडकरनगर में 61.54फीसदी
सन्तकबीरनगर में 52.63फीसदी
लालगंज-54.14फीसदी
श्रावस्ती में 52.76फीसदी
डुमरियागंज में 51.94फीसदी
बस्ती में 56.67फीसदी
आजमगढ़ में 56.07फीसदी
जौनपुर में 55.52फीसदी
मछलीशहर में 54.43फीसदी
भदोही 53.07 फीसदी
गैंसड़ी विधानसभा उपचुनाव- 51.10 फीसदी


संत कबीर नगर में 3 बजे तक मतदान प्रतिशत
संत कबीर नगर 43.49 प्रतिशत 


संत कबीर नगर में 1 बजे तक मतदान प्रतिशत
संत कबीर नगर में 36.99 प्रतिशत मतदान हुआ था.


संत कबीर नगर में 11 बजे तक मतदान प्रतिशत
संत कबीर नगर में 27.35 प्रतिशत मतदान हुआ था.


संत कबीर नगर में 9 बजे तक मतदान प्रतिशत
संत कबीर नगर में 12.73 प्रतिशत मतदान हुआ था.


Pratapgarh Lok Sabha Election 2024: राजे-रजवाड़ों के इर्द-गिर्द घूमती है प्रतापगढ़ की सियासत, सात बजे से छठे चरण के लिए मतदान


 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
संत कबीर नगर लोकसभा सीट के लिए 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. लोकसभा क्षेत्र में 20 लाख 71 हजार 964 मतदाता हैं. जिनमें 11 लाख तीन हजार 317 पुरुष, 9 लाख 68 हजार 603 महिला और 44 थर्ड जेण्डर हैं. मतदेय स्थलों की संख्या 2214 है.


2019 लोकसभा चुनाव 
2019 में हुए लोकसभा चुनाव में संत कबीर नगर लोकसभा सीट से भाजपा को जीत मिली थी.  बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण निषाद जीते. बीएसपी ने भीष्म शंकर तिवारी को मैदान में उतारा था. यूपी में सपा और बसपा के बीच चुनावी गठबंधन था.


पांच विधानसभा
संत कबीर नगर लोकसभा सीट के तहत 5 विधानसभा सीटें आती हैं जिसमें 3 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. इस संसदीय सीट को 3 जिलों के क्षेत्रों को शामिल कर बनाया गया. अंबेडकर नगर, संत कबीर नगर और गोरखपुर की विधानसभा सीटों को इस नई संसदीय सीट में शामिल किया गया. 


संत कबीर नगर को महान संत कबीर दास की धरती के रूप में जाना जाता है.  2002 में बने परिसीमन आयोग की सिफारिश पर 2008 में संतकबीरनगर लोकसभा सीट अस्तित्व में आई.  इसके एक साल बाद यहां पहला लोकसभा चुनाव लड़ा गया.


श्रावस्ती में पीएम मोदी के करीबी अफसर के बेटे क्या पलटेंगे बाजी? बसपा के मोइनुद्दीन बिगाड़ रहे सपा से उतरे सांसद का खेल


बस्ती में बीजेपी लगाएगी हैट्रिक या सपा के चौधरी खोलेंगे खाता, लवकुश बिगाड़ सकते हैं समीकरण


भाजपा का रथ क्या 300 पर रुक जाएगा? फलोदी सट्टा बाजार ने बताया-5वां चरण आते-आते किस ओर पलटा पासा