UP Loksabha Chunav 2024: सत्ता पर काबिज बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बैठक और रणनीति बनाने की कवायद शुरू कर दी है. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की नजर ग्रामीण वोटरों पर है. इन्ही को साधने के लिए बीजेपी 4 फरवरी से 11 फरवरी के बीच अभियान चलाने जा रही है. पार्टी के शीर्ष नेताओं से लेकर बूथ कार्यकर्ता गांवों में डेरा डालेंगे और 24 घंटे वहीं रहेंगे. इसको लेकर बुधवार को प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने  बीजेपी के राज्य मुख्यालय में बैठक की और आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जुटने के साथ ही. गांव चलो अभियान की रुपरेखा भी समझाई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्रामीणों को साधने की कोशिश
जानकारी के मुताबिक गांव चलो अभियान के तहत बीजेपी पदाधिकारी चौपाल लगाकर और घर-घर जाकर ग्रामीणों से संपर्क साधेंगे. इसके अलावा सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के लाभार्थियों से भी मुलाकात करेंगे. साथ ही अलाव  पर भी ग्रामीणों के साथ चर्चा का प्लान है.  इसके जरिए ग्रामीण वोटरों को साधने की कोशिश की जाएगी. सात दिवसीय यह अभियान 4 फरवरी से 11 फरवरी के बीच चलाया जाएगा. नेता गांव में ही रात बिताएंगे और मोदी सरकार के काम गिनाएंगे. 


गाजियाबाद समेत 48 सीटों के लिए UP BJP का प्लान तैयार, 12 मंत्री बने क्लस्टर प्रभारी


 


प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने कहा कि गांव चलो अभियान के तहत प्रदेश से लेकर बूथ पदाधिकारी गांव में 24 घंटे प्रवास करेंगे. इस दौरान ग्रामीणों से संपर्क और संवाद किया जाएगा. साथ ही उनको केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं, ऐतिहासिक फैसलों के बारे में बताएंगे. साथ ही सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण का मंत्र लेकर ग्राम दर्शन करने पहुंचेंगे. 


2024 लोकसभा जीतने का प्लान किया तैयार, भाजपा ने इन दिग्गजों को सौपी बड़ी जिम्मदारी


 


मुसलमानों को साधने बीजेपी का बड़ा प्लान
इसके अलावा बीजेपी का मुसलमानों को लेकर भी बड़ा प्लान तैयार कर रही है. मुसलमानों को लेकर बीजेपी जल्द ही दो बड़ी सभा करेगी. एक प्रोग्राम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे. बीजेपी जल्द ही 'स्नेह संवाद' करेगी, देशभर में 10 हज़ार जगहों पर होगा संवाद, जिसमें 20 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. देशभर की सभी लोकसभा सीटों पर 'स्नेह संवाद' होगा. 'मोदी मित्र' बनाने को लेकर बीजेपी ने तैयारियां तेज की हैं. बीजेपी ने देशभर में 3 लाख से ज्यादा 'मोदी मित्र' बनाए. मुसलमानों में पीएम मोदी की बातों और योजनों का समर्थन करने वालो को 'मोदी मित्र' बनाया जाता है.